PURNEA UNIVERSITY UG Admission Form 2024 Semester 1 2 3

Purnea University UG Semester 3 Admission form 2023-27 Date

Purnea University 4 years Under Graduate UG Semester 3 Admission form 2024 दिनांक 26.10.2024 से 30.10.2024 तक अप्लाई कर सकते हैं.

पूर्णिया यूनिवर्सिटी 4 वर्षीय स्नातक प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.

Purnea University B.A, B.Sc, B.Com UG Semester III के लिए दिनांक 30 October 2024 तक apply कर सकते हैं.

PURNEA UNIVERSITY B.A, B.SC, B.COM, BBA, BCA Hons. Part 1 Admission सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

Purnea University UG Part 1 Admission form 2023 Notification Date.

PURNEA UNIVERSITY B.A, B.Com, B.Sc, BBA, BCA (Hons) BCA Semester & CND Part 1 Admission Form 2023 की तिथि 9 जून 2023 तक निर्धारित है.

PURNEA UNIVERSITY B.A, B.Com, B.Sc Part 1 Online application form 2023

PURNEA UNIVERSITY UG Part 1 Admission 2023 के लिए Online apply 22.05.2023 से प्रारंभ है.

PURNEA UNIVERSITY UG Part 1 Admission form 2023 के लिए online apply करने की तिथि 09 June 2023 तक निर्धारित की गई है.

यूनिवर्सिटी द्वारा दाखिला के लिए आवेदन विस्तारित संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया गया है.

PURNEA UNIVERSITY B.A, B.Com, B.Sc, BBA, BCA 4 years Programme 2023-27 के लिए online apply 09 जून 2023 तक किया जा सकेगा.

PURNEA UNIVERSITY में B.A, B.SC, B.COM, BBA, BCA Hons, CND के 40000 सीटों पर प्रत्येक वर्ष विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं।

PURNEA UNIVERSITY में 40 से अधिक PG P.hD Courses कराए जाते हैं।

 PURNEA UNIVERSITY में PG, B.Ed, B.A, B.Com, B.Ss प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है जिसके लिए यूनिवर्सिटी द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

PURNEA UNIVERSITY ADMISSION, मेरिट, APPLICATION DATE आवेदन संबंधित जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे।

 कैंडिडेट PURNEA UNIVERSITY 2023-27 में Under Graduate Courses 4 years Programme में Admission के लिए अनलाइन आवेदन कर पाएंगे, मेरिट के आधार पर UG प्रोग्राम में प्रवेश लिया जाएगा।

PURNEA UNIVERSITY ADMISSION APPLICATION FEE कोटि के अनुसार अदा करना होगा। जिसे अभ्यर्थी अनलाइन अदा कर सकते हैं।

PURNEA UNIVERSITY B.A, B.Com, B.Sc Admission Notification 2023 form link
Purnea University UG Part 1 Admission form 2023 Notification Date. Purnea University 4 years Under Graduate form date
Purnea University UG Part 1 Admission form 2023 Notification Date

PURNEA UNIVERSITY ADMISSION Form PROCESS-

PURNEA UNIVERSITY UNDER GRADUATE प्रोग्राम में Admission की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी।

PURNEA UNIVERSITY UG PROGRAMME / B.A,B.SC, B.Com में ADMISSION MERIT के आधार पर होगा।

जो भी अभ्यर्थी आवेदन करेंगे उनका 12th में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

इसके लिए उन्हें ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा जिसके बाद मेरिट कम चॉइस के आधार पर नामांकन ले पाएंगे.

PURNEA UNIVERSITY B.A 1st year Admission 2023

PURNEA UNIVERSITY से सम्बद्ध सभी कॉलेज में UG सेशन 2023-27 में UG 4 years Programme(B.A,B.SC, B.Com) में ADMISSION के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 

PURNEA UNIVERSITY के लिए 40000 से अधिक सीटों में दाखिला ऑनलाइन आवेदन के बाद मेरिट लिस्ट के आधार लिया जाएगा।

 ऑनलाइन आवेदन के बाद प्राप्त किए आवेदनों के आधार पर मेरिट लिस्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाईट पर जारी की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी को कॉलेज का विकल्प देना होगा जिसके आधार पर मेधा सूची तैयार होगी।

 ऑनलाइन आवेदन करते समय ऐप्लकैशन शुल्क अदा करना होगा जिसे ऑनलाइन के माध्यम से अदा कर पाएंगे।

PURNEA UNIVERSITY UG 1st year Admission Important Points

इंटर विज्ञान या कला के छात्र जो वाणिज्य प्रतिष्ठा रखना चाहते हैं उनको इंटर विज्ञान या कला में 50% अंक जरूरी होगा.

इंटर वाणिज्य या विज्ञान के छात्र जो कला प्रतिष्ठा रखना चाहते हैं उनके लिए इंटर में 45% अंक अनिवार्य है.

भाषा में प्रतिष्ठा रखने वाले छात्र Subsidiary के रूप में अन्य भाषा नहीं रख सकते हैं.

इंटर विज्ञान वाले छात्र स्नातक कला में प्रायोगिक विषयों(Geography, Geology, Statistics) का चयन नहीं कर सकते हैं.

स्नातक कला में प्रतिष्ठा के लिए इंटर कला में उस विषय का होना जरूरी है.

सब्सिडियरी विषय के रूप में भी दो भाषाएं नहीं ली जा सकती है.

पंजीयन के लिए प्रत्येक छात्र /छात्राओं का माइग्रेशन प्रमाण पत्र की मूल प्रति होना जरूरी है.

PURNEA UNIVERSITY Affiliated /सम्बद्ध College list-

प्रकारसंख्या
सरकारी15
सम्बद्ध19
PURNEA UNIVERSITY ADMISSION form 2023

PURNEA UNIVERSITY Part 1 Admission Important Points-

PURNEA UNIVERSITY में नामांकन हेतु ONLINE APPLY करने से पहले निम्न बातों को जानना जरूरी है:-

PURNEA UNIVERSITY में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी के 12th में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

PURNEA UNIVERSITY मेरिट निर्माण में आवेदक के प्राप्तांक के साथ पास होने का वर्ष भी देखा जाएगा।

आवेदक द्वारा चयनित कॉलेज एवं संकाय के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

PURNEA UNIVERSITY ADMISSION LAST DATE के बाद किसी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं होगा।

अगर आवेदक का चयन पहली मेरिट लिस्ट में होता है तो नामांकन न लेने की स्थति में अगली सूची में मौका नहीं मिलेगा वे केवल केवल Spot admission के तहत प्रवेश ले पाएंगे। 

PURNEA UNIVERSITY AFFILIATED COLLEGE में ADMISSION मेरिट के आधार पर लिया जाएगा।  

PURNEA UNIVERSITY UG Part 1 Courses list-

पूर्णिया विश्वविद्यालय में B.A, B.Sc, B.Com Including Vocational Courses: BBA, BCA Hons, BCA Semester, CND में दाखिला के लिए आवेदन ओफ़्फ़ीकिअल वेबसाइट के माध्यम से कर पाएँगे.

How to apply for PURNEA UNIVERSITY Part 1 ADMISSION Form 2023?
  • PURNEA UNIVERSITY में ADMISSION के लिए अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट purneaniversity.ac.in/ पर जाना होगा जिसका लिंक आपको नीचे मिलेगा.
  •  https://www.purneauniversity.ac.in/
  • Home page पर Admission > पर क्लिक करें फिर UG Course पर क्लिक करें।
  • Student Tab के माध्यम से लॉगिन करें अगर पहली बार वेबसाइट पर आए हैं तो पहले Register करें।
  • लॉगिन करने के बाद Application Form पर क्लिक कर के आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने से दिए गए जरुरी दिशा निर्देश को पढ़ लें। 

How to pay Purnia University Application Fee

  • PURNEA UNIVERSITY APPLICATION FEE- Payment Gateway/ PayTM/ Credit card/ Debit Card/ Net Banking आदि के माध्यम से Online Pay करें.
  •  यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित शुल्क अदा करना अनिवार्य होगा।

PURNEA UNIVERSITY Application Fee-

CategoryFeeWith late Fee
सामान्य /OBC6001500
SC/ST3001000
Purnea university

Purnea University UG Part 1 Admission online form Date 2023

PURNEA UNIVERSITY में Admission 2023-27 केलिए online form schedule इस प्रकार है:-

Purnea University Admission form Notification date22.05.2023
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ09 June 2023
1st Merit list Date11 June 2023 संभावित
1st Merit list के आधार पर नामांकन June 2023
Last Date of Validation of Admission by Colleges June 2023
2nd Merit list 17 June 2023
2nd Merit list के आधार पर नामांकन23 June 2023
Last Date of Validation of Admission by Colleges24 June 2023
3rd Merit list 25 June 2023
3rd Merit list के आधार पर नामांकन01 July 2023
Last Date of Validation of Admission by Colleges02 July 2023
Commencement of Classes04 July 2023
Official websitehttps://www.purneauniversity.ac.in/
Follow us on TelegramTelegram link
Purnea university admission form date

PURNEA UNIVERSITY Affiliated College list (सम्बद्ध कॉलेज लिस्ट)-

PURNEA UNIVERSITY से सम्बद्ध/ Constituent कॉलेज इस प्रकार हैं:-

Purnea University Constituent College-

1पूर्णियाँ कॉलेज  पूर्णियाँ
2पूर्णियाँ महिला महाविद्यालय पूर्णियाँ
एम एल आर्य कॉलेज कस्बा पूर्णियाँ
G.L.M. कॉलेज बनमंखी पूर्णियाँ
5R.L. कॉलेज माधव नगर पूर्णियाँ
6D.S. कॉलेज कटिहार
7MJM महिला कॉलेज कटिहार
8RDS कॉलेज सालमारी कटिहार
9KB झा कॉलेज कटिहार
10फॉरबेसगंज कॉलेज अररिया
11अररिया कॉलेज अररिया
12मारवारी कॉलेज किशनगंज
13नेहरू कॉलेज बहादुरगंज किशनगंज
14GOVT. डिग्री कॉलेज बाईसी पूर्णियाँ
15GOVT. डिग्री कॉलेज धमदाहा पूर्णियाँ
Purnea university college list

PURNEA UNIVERSITY Affiliated College list-

1S.N.S.Y. डिग्री  कॉलेज रामबाग़ पूर्णियाँ
2 N.D कॉलेज रामबाग़ पूर्णियाँ
R.K.K. कॉलेज पूर्णियाँ
P.S कॉलेज हरदा पूर्णियाँ
5B.N.C. कॉलेज धमदाहा पूर्णियाँ
6A.J. महिला डिग्री कॉलेज बनमंखी कटिहार
7S.R.C कॉलेज कटिहार
8R.Y डिग्री कॉलेज मनिहारी कटिहार
9B.M. डिग्री कॉलेज बरारी
10बलरामपुर डिग्री कॉलेज बलरामपुर
11B.D. कॉलेज बारसोई कटिहार
12Y.N.P डिग्री कॉलेज रानीगंज अररिया
13K.D. कॉलेज रानीगंज अररिया
14J.D.S.S. महिला कॉलेज फॉरबेसगंज अररिया
15MLDPKY कॉलेज अररिया
16अलसमस महिला डिग्री कॉलेज अररिया
17Peoples कॉलेज अररिया
18R.K.S महिला कॉलेज किशनगंज
19M.H.A.N.D कॉलेज ठाकुरगंज किशनगंज
Purnea university

Purnea University Registration Card Download

PURNEA UNIVERSITY Registration Card Download करने के लिए ऐप्लकैशन पोर्टल पर जाएं।

फिर STUDENT TAB पर क्लिक करें। यूजर आइडी, पासवर्ड टाइप कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

लॉगिन होने के बाद Dashboard आपके सामने खुल जाएगा, अब Registration Card पर क्लिक कर के डाउनलोड/ प्रिन्ट आउट निकाल सकते हैं।

PURNEA UNIVERSITY Affiliated B.Ed College list-

M.F.A.A B.Ed कॉलेज रामबाग़ पूर्णियाँ

स्वदेशी B.Ed College रामबाग़ पूर्णियाँ

D.S. College B.Ed Dept.

सीमांचल M.B.Ed College रामपारा कटिहार

कटिहार टीचर ट्रैनिंग कॉलेज

ख्वाजा S.T.T कालेज कटिहार

फॉरबेसगंज B.Ed College फॉरबेसगंज अररिया

SRR T.T कॉलेज पूर्णियाँ

MILLIA T.T. कॉलेज कस्बा पूर्णियाँ

MILLIA कनीज फातमा T.T. कॉलेज पूर्णियाँ

PURNEA UNIVERSITY से सम्बद्ध College list देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

FAQs-

Q- PURNEA UNIVERSITY 2023 Admission form Last Date?

Ans– पूर्णिया यूनिवर्सिटी बीए, बीकॉम, बीएससी एवं वेकेशन कोर्सेज पार्ट वन के लिए 09 June 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई की तिथि बढ़ा दी गई है.

Q- PURNEA UNIVERSITY Registration Card Download-

Ans– ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे.