Bihar Minority School Result 2024 Date
Bihar Minority School Final Result released-
Minority School Kishanganj & Darbhanga में Class 9th & 11th Final Result जारी कर दिया गया है, मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी एडमिशन ले सकेंगे.
9वीं कक्षा में कुल 269 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है. 11वीं कला संकाय में 100 अभ्यर्थी एवं विज्ञान संकाय में 180 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी संबंधित आवंटित अल्पसंख्यक विद्यालय में दिनांक 14 नवंबर 2024 से 16 नवंबर 2024 तक एडमिशन ले सकेंगे.
Minority School Kishanganj & Darbhanga में Class 9th & 11th Admission Final Result काउंसलिंग के उपरांत जारी की गयी है, अल्पसंख्यक विद्यालय किशनगंज एवं दरभंगा के लिए कुल 560 रिक्तियों के विरुद्ध 812 उम्मीदवारों की औपबंधिक सूची जारी की गई थी काउंसलिंग के उपरांत अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है.
प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए कुल 2082 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था किशनगंज जिला से 1239 विद्यार्थी परीक्षा के लिए अप्लाई किया था.
Bihar Minority School Entrance Exam 2024 का आयोजन 21.09.2024 को किया गया था.
अल्पसंख्यक विद्यालय में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
बिहार के 2 जिले किशनगंज एवं दरभंगा में स्थापित आवास विद्यालय में नामांकन के लिए अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी) के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
अल्पसंख्यक स्कूलों में नामांकन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. जहां विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ मुफ्त भोजन, आवासन, लाइब्रेरी आदि की सुविधा दी जाएगी.
Bihar Minority School Result 2024 Date
Activity | Dates |
Session | 2024-25 |
School | Bihar Minority School Kishanganj & Darbhanga |
Entrance Exam date 2024 | 21.09.2024 |
Date of Result | 30.09.2024 |
Counselling Date | 16.10.2024 एवं 17.10.2024 |
Final Result Date | Released on 29.10.2024 |
Final Admission Date | 14.11.2024 to 16.11.2024 |
Commencement of Classes | |
Join Us on Telegram | TELEGRAM LINK |
Required Documents for Admission
TC
अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र
शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
जाति प्रमाण पत्र
विद्यार्थी का पासपोर्ट साइज़ 3 फोटो
जन्म सम्बंधित प्रमाण पत्र/शपथ पत्र ‘
आधार कार्ड
Bihar Minority School Admission Fee-
अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं से नामांकन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
Bihar Minority School Final Merit list link
9th Class Final Merit list | Click here |
11th Class Arts Final Merit list | Click here |
11th Class Science Final Merit list | Click here |
Final Result | Released |
Notification | NOTIFICATION PDF |
Qualification for Bihar Minority School Admission
छात्र-छात्रा अल्पसंख्यक समुदाय का हो.
अभ्यार्थियों की अधिकतम पारिवारिक वार्षिक आमदनी 6 लख रुपए होनी चाहिए छात्र-छात्रा वर्ग-9 में नामांकन के लिए अधिकतम आयु 16 वर्ष एवं वर्ग-11 में नामांकन करें 18 वर्ष होनी चाहिए.
विद्यार्थियों का नामांकन के लिए 100 अंकों की ऑब्जेक्टिव प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.
50% सीटें बालिकाओं के लिए आरक्षित हैं, बालक, बालिकाओं दोनों वर्गों में 75% सीटें ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होंगी.
How to check Bihar Minority School Result 2024?
रिजल्ट चेक करने के लिए बिहार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की वेबसाइट पर विजिट करेंगे एवं बिहार अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय एवं संबंधित अल्पसंख्यक विद्यालय के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
Minority School Class 9th & 11th Result के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/minoritywelfare/CitizenHome.html पर विजिट करें.
एवं Result के लिंक पर क्लिक करें रिजल्ट अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध हो जाएगी अपना नाम रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर के अनुसार चेक कर सकेंगे.
Required Documents-
परिवेश कक्षा का अंक पत्र/प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र (पारिवारिक वार्षिक आया अधिकतम 6 लाख होनी चाहिए.)
जाति प्रमाण पत्र (अगर हो)
आधार कार्ड
बैंक पासबुक की छाया प्रति
आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो-3 प्रति
सभी दस्तावेज की छाया प्रति की स्व-अभिप्रमाणित कर 3 फोटो के साथ आवेदन को जमा करेंगे.
सुविधाएं–
सेशन 2024 में कक्षा 11 में विज्ञान एवं आर्ट संकाय में एडमिशन लिया जाएगा.
आवासीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को निशुल्क नामांकन के साथ फ्री आवासन जिसमें भोजन, वस्त्र, दवा, पुस्तक आदि की आधुनिक सुविधा दी जाती है.
आधुनिक लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध है उच्च माध्यमिक कक्षाओं में PCM, PCB, Arts आदि विषयों के पठन-पाठन की सुविधा उपलब्ध है.