NMMS SCHOLARSHIP Exam 2025 online form Date

Bihar NMMS SCHOLARSHIP Exam 2025 online form Date

National Means cum Merit SCHOLARSHIP Exam 2024 के लिए online apply दिनांक 07 December 2024 तक लिए जाएंगे.

शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 8th में अध्ययनरत विद्यार्थी वर्ष 2025-26 के राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थी का चयन छात्रवृत्ति परीक्षा के आधार पर किया जाता है.

चयनित अभ्यर्थियों को कक्षा 9th से 12th तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.

NMMS Exam 2025 का आयोजन 19 January 2025 को किया जाएगा.

NMMS scholarship Exam Time Table 2025

इवेंट्स /Paperतिथिसमयपेपर
NMMS Exam Date For Bihar19.01.20251st sitting- 10:30 am to 12:00 Noon नि:शक्तत उमीदवार को 30 मिनट अधिकMAT (मानसिक योग्यता परीक्षा
NMMS Exam Date For Bihar19.01.20252nd Sitting- 1:00 pm to 2:30 pm (नि:शक्तत उमीदवार को 30 मिनट अधिक)SAT (शैक्षणिक   योग्यता परीक्षा
scholarship Form Notification pdf  
NMMS Exam Date

NMMS EXAM PATTERN-

NATIONAL MEANS CUM MERIT हेतु Exam Pattern इस प्रकार है।

 NMMS scholarship हेतु बिहार के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2025 को किया जायेगा.

विषयप्रश्नों की संख्यापूर्णांकपरीक्षा अवधि सामान्य उमीदवार के लिएपरीक्षा अवधि नि:शक्तता उमीदवार के लिएन्यूनतम प्राप्तांक (MAT & SAT को जोड़कर) सामान्य अभ्यर्थी के लिएन्यूनतम प्राप्तांक (MAT & SAT को जोड़कर) SC/ST/नि:शक्तत अभ्यर्थी के लिए
MAT (मानसिक योग्यता परीक्षा )909090 Minutes120 Minutes72 (40%)58 (32%)
SAT (शैक्षणिक   योग्यता परीक्षा )909090 Minutes120 Minutes  
NMMS Exam Date

NMMS scholarship EXAM संबंधित जानकारी राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश के संपर्क अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं।

NTSE EXAM Medium-

परीक्षा का माध्यम राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

Application Fee-

NMMS Scholarship Application के लिए कोई Fee नहीं ली जाती है आवेदक नि:शुल्क अप्लाइ कर पाएंगे।

NMMS EXAM Qualifying Marks-

NMMS EXAM में Qualifying मार्क्स इस प्रकार है:

SC/ST/नि:शक्त – 32%  (58 अंक )

General – 40% (72 अंक)

NMMS EXAM Result-

राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश द्वारा मेरिट लिस्ट  तैयार किया जाता है, दोनों परीक्षाओं में अलग-अलग क्वालिफाईंग मार्क्स जोड़ा जाएगा।

MAT & SAT Marks को जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

इवेंट्सतिथि
NMMS Exam Result Dateफरवरी 2025
  
NMMS Exam फॉर्म

NMMS Exam Syllabus –

NMMS Exam के लिए कोई निर्धारित Syllabus नहीं है। इस परीक्षा का उद्देश प्रतिभावान विद्यार्थियों का पता लगाना है। NMMS Exam का Syllabus राज्य सरकार के विद्यालयों में Class- VIII में पढ़ाए जाने वाले विषयों /SYLLABUS पर आधारित रह सकते हैं।

  1. MAT (मानसिक योग्यता परीक्षा ) के अंतर्गत तर्क, विश्लेषण, संश्लेषण से संबंधित शाब्दिक, अशब्दिक प्रश्न,
  2. SAT (शैक्षणिक योग्यता परीक्षा में विज्ञान (भौतिकी, रसायन, जीव-विज्ञा) सामाजिक विज्ञान (इतिहास, राजनीति विज्ञान, एवं भूगोल) एवं गणित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  3.   प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  4. सभी प्रश्न Objective type Questions पर आधारित होंगे।
  5. परीक्षा का प्रश्न पत्र दो भाषा हिन्दी/ अंग्रेजी में होगा।
  6. परीक्षार्थियों को उत्तर OMR SHEET पर देना होगा।

NMMS Scholarship के तहत मिलने वाली राशि

NMMS National Means Cum Merit Scholarship के लिए चयनित अभ्यर्थियों को कक्षा – 9th से 12th तक की शिक्षा के लिए 1200/ रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाती है।

NMMS EXAM 2023-24 Important Dates-
EventsDate
NMMS EXAM Date19 January 2025
Admit Card Released13-19 January 2025
Provisional Answer key date25.01.2025
Objection Date31.01.2025
NMMS EXAM ResultFebruary 2025
  
NMMS Exam Date

How to apply for NMMS scholarship EXAM Form 2025?

NMMS scholarship के लिए आवेदन करने संबंधित अधिसूचना अपने की SCERT/ शिक्षा विभाग  की वेबसाईट पर देख सकेंगे।

Step-1 NMMS Exam के लिए अप्लाइ  करने हेतु सबसे पहले SCERT PATNA के वेबसाईट- https://scert.bihar.gov.in/ पर विज़िट करें।

Step-2  “Online Application Portal for (NMMSS) National Means cum Merit Scholarship scheme Examination-2024-25“ पर क्लिक करें।

Step-3 NMMSS form पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें एवं दिए गए निर्देश के अनुसार बाकी आवेदन फॉर्म को भरें।

एवं राज्य की वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

NMMS EXAM के लिए आवेदन की प्रक्रिया सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए अलग-अलग है।

इसी लिए फॉर्म संबंधित अधिक जानकारी के लिए राज्य सरकार की अधिसूचना देखें।

फॉर्म भरते समय निम्नांकित विवरण पर ध्यान दें-

  • आवेदक का नाम
  • लिंग
  • मोबाईल नंबर
  • जन्म तिथि
  • लॉगिन E-Mail
  • Password
  • Eligibility Criteria
  • Id Proof Details
  • Captcha
  • इन सभी विवरण को सही भरें।

NMMS Stage 1 EXAM Details-

NMMS की परीक्षा प्रत्येक राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश द्वारा आयोजित किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा सभी शर्ते , परीक्षा पैटर्न तैयार किया जाता है। इसके के लिए विद्यार्थी का कक्षा 8th पास  होना चाहिए विभिन्न राज्य के लिए शर्तें भिन्न हो सकती हैं।

परीक्षा की तिथिपेपरटेस्टसमयप्रश्नों
की संख्या
पूर्णांकअवधि
19 January
2025 
Paper-1Mental Ability Test (MAT)09:30 am to 11:30 am – (09:30 am to 12:00 Noon for Visually Challenged Candidate)100100120 Minutes
19 January
2025
Paper-2Scholastic Aptitude Test (SAT)13:30 pm to 15:30 pm (13:30 am to 16:00 Noon for Visually Challenged Candidate)100 (Science-40, Mathematics-20, Social Science-40)100120 Minutes

किसी प्रकार की नेगटिव मार्किंग नहीं होगी।

EXAM TYPE-

Mental Ability Test (MAT) पेपर 100 बहुविकल्पीय अब्जेक्टिव टाइप प्राशन पर आधारित होगा।

प्रत्येक प्रश्न के बदले एक नंबर दिया जाएगा।

परीक्षा OMR Sheet पर होगी।

Scholastic Aptitude Test (SAT)-

2nd पेपर भी बहुविकल्पीय अब्जेक्टिव टाइप प्राशन पर आधारित होगा।

प्रत्येक प्रश्न के बदले एक नंबर दिया जाएगा। OMR Sheet आधारित परीक्षा होगी।

विज्ञान के 40 अंक

सामाजिक विज्ञान के 40 अंक

गणित के 20 अंक

NMMS Admit Card

NMMS admit Card SCERT द्वारा जारी किया जाएगा। जिसे अभ्यर्थी SCERT की ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

Bihar के अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए www.biharscert.in/ पर विज़िट करें।

NMMS EXAMINATION CENTRE-

NMMS scholarship के लिए फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी को सामान्यत: अपने ही राज्य में परीक्षा केंद्र अलाट किया जाता है। NMMS Exam के लिए प्रत्येक राज्य में Exam Centre बनाए जाते हैं।

BIHAR NMMS EXAM CENTRE-

बिहार में परीक्षार्थियों की संख्या के अनुरूप सभी जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

अधिक जानकारी या प्रश्न के लिए संपर्क कर सकते हैं।

Email id- ntsenmmssexam.scertbihar@gmail.com

Helpline No.- 7782046718

Official Website- https://scert.bihar.gov.in/

Leave a Comment