Bihar Teacher Transfer Application form date 2024

Bihar Teacher Transfer Rule Application date 2024 | Bihar Teacher Transfer Online form 2024 | How to apply for Teacher Transfer form? Bihar Teacher Transfer Official Website | बिहार विशिष्ट शिक्षक स्थानान्तरण नियमावली फॉर्म लिंक

Bihar Teacher Transfer Application form date 2024 released

Bihar BPSC/ Sakshamta Pass Teacher Transfer Policy Notification 2024 released-

BPSC/ Sakshamta Pass Teacher Transfer / Posting के लिए दिनांक 07 November 2024 से apply कर सकेंगे, 20 नवम्बर तक आवेदन लिए जायेंगे.

Teacher Transfer Policy Notification जारी कर दिया गया है जिसे pdf फोर्मेट में इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे.

बिहार के विशिष्ट एवं बीपीएससी शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया 20 October 2024 तक शुरू की जाएगी।

फ़िलहाल नियोजित शिक्षकों का ट्रान्सफर नहीं होगा-

असाध्य रोग से पीड़ित, दिव्यांग, पति पत्नी, महिला उसके बाद पुरुष को प्राथमिकता दी जाएगी.

निकटतम स्कूलों में ही होगी पोस्टिंग इसके लिए 10 विकल्प मांगे जायेंगे सक्षमता पास शिक्षकों की ही सिर्फ होगी पोस्टिंग.

जो आवेदन नहीं करेंगे उनके ट्रान्सफर पर विभाग विचार नहीं करेगा केवल विशिष्ट शिक्षकों की पोस्टिंग होगी.

E-Shiksha kosh के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई लिए जायेंगे.

Bihar Teacher Transfer के लिए online Portal तैयार कर लिया गया है जिसके माध्यम से Online apply कर पाएंगे।

 शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की देखरेख में शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया चल रही है।

शिक्षा विभाग द्वारा Transfer के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे एवं पोर्टल के माध्यम से तबादले के प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Bihar Teacher Transfer Online form 2022 Process-

असाध्य रोग से पीड़ित, दिव्यांग, पति पत्नी, महिला उसके बाद पुरुष को प्राथमिकता दी जाएगी. जो आवेदन नहीं करेंगे उनके ट्रान्सफर पर विभाग विचार नहीं करेगा.

Bihar Teacher Transfer Policy Application form date 2024

Teacher Transfer Rule 2024 Notification  Released
आवेदन प्रारंभ07.11.2024 से
Last date of application20.11.2024
Transfer/Posting date1st week of January 2025
आवेदन हेतु वेबपोर्टलAvailable soon
 Follow us on Telegram TELEGRAM LINK
Online Teacher Transfer

Online Teacher Transfer Policy

Online Teacher Transfer के लिए जरूरी नियमावली विभाग द्वारा जारी की जा चुकी है।

 स्थानान्तरण एवं पदस्थापन के जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दी गयी है :-

शिक्षकों को 4 केटेगरी में बांटा गया है- (क) विहित वेतनमान में नियुक्त नियमित शिक्षक (ख) स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षक (ग) सक्षमता परीक्षा उतीर्ण / विशिष्ट शिक्षक (घ) बी०पी०एस०सी० द्वारा नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक हैं।

शिक्षकों का पदस्थापन / स्थानान्तरण अधिमानता (Order of Preference) के आधार पर की जाएगी।

किसी विद्यालय विशेष में महिला शिक्षकों के पदस्थापन /स्थानान्तरण की अधिसीमा 70 प्रतिशत होगी।

प्रत्येक शहरी निकाय को एक इकाई मानकर स्थानान्तरण की कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षको को उनके सेवाकाल के प्रत्येक पाँच वर्ष पर स्थानान्तरण अनिवार्य होगा।

सेवाकाल में बीमार एवं दिव्यांगता के वर्णित श्रेणी के शिक्षकों का उनके अभ्यावेदन पर विचार करते हुए पाँच वर्ष से पहले भी उनके स्थानान्तरण पर विचार किया जा सकेगा।

संबंधित शिक्षक / शिक्षिकाओं का स्वयं रुग्णता/दिव्यांगता से ग्रसित होने पर 05 इकाई स्वीकृत / मानक बल वाले विद्यालय में 01, 10 इकाई स्वीकृत / मानक बल वाले विद्यालय में 02 एवं 10 इकाई से अधिक स्वीकृत / मानक बल वाले विद्यालय में अधिकतम 03 शिक्षक के पदस्थापन पर विचार किया जायेगा।

विकल्प प्राप्त होने के उपरान्त सर्वप्रथम उपरोक्त कंडिका 1 के अनुसार (Order of Preference) को ध्यान में रखते हुए वेतनमान युक्त नियमित शिक्षक, सक्षमता उतीर्ण शिक्षक, टी०आर०ई० द्वारा नियुक्त शिक्षक को विकल्प के आधार पर इसी क्रम में अवसर दियें जायेंगे। इसी क्रम में वरीयता का भी ध्यान रखा जाएगा। जिला स्तरीय वरीयता सूची शिक्षक श्रेणीवार होगा।

शिक्षकों से स्थानान्तरण / पदस्थापन का विकल्प प्राप्त किया जाएगा। शिक्षकों को 10 विकल्प देने का अवसर होगा। यथासंभव उन्हें निकटम अनुमण्डल या निकटतम जिला में पदस्थापित किया जायेगा।

किसी भी तरह की स्थानान्तरण / पदस्थापन / प्रतिनियुक्ति की कार्रवाई सॉफ्टवेयर आधारित एपलीकेशन के माध्यम से ही की जाएगी। रिक्ति की गणना शिक्षा का अधिकार अधिनियम, छात्र-शिक्षक अनुपात, आधारभूत संरचना, उपलब्धता आदि के आधार पर किया जाएगा।

प्रथम चरण में सभी प्रकार के शिक्षकों (स्थानीय निकाय के शिक्षक को छोड़कर) के स्थानान्तरण एवं पदस्थापन मुख्यालय स्तर से की जायेगी।

नियमित शिक्षक, बी०पी०एस०सी टी०आर०ई० 1 एवं 2 के शिक्षक द्वारा स्थानान्तरण एवं पदस्थापन हेतु विकल्प नहीं देने की स्थिति में उनके स्थानान्तरण पर विचार नहीं किया जाएगा अर्थात वे अपने पदस्थापित विद्यालय में यथावत् बने रहेंगे।

प्रथम चरण के इस स्थानान्तरण / पदस्थापन की कार्रवाई में सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक एवं बी०पी०एस०सी० टी०आर०ई० शिक्षक के लिए राज्य स्तरीय वरीयता के आधार पर अवसर प्रदान किये जायेंगे।

Bihar BPSC SAKSHAMTA PASS Teacher Transfer Rule policy pdf link
Bihar BPSC SAKSHAMTA PASS Teacher Transfer Rule policy pdf link

How to apply Bihar Teacher Transfer Online form 2024?

Online Transfer के लिए Apply करने के लिए ई शिक्षा website के माध्यम से आवेदन लिए जायेंगे।

आवेदन की तिथि घोषित होते ही इससे संबंधित जानकारी मिल जाएगी।

20 अक्तिबर से आवेदन लिए जायेंगे.

आवेदन की प्रक्रिया से सबंधित अधिक जानकारी के लिए अगले अधिसूचना की प्रतीक्षा करें।  

Bihar Teacher Transfer Rule /Policy Notification pdf 2024 Download

Bihar Vishishth/ BPSC Teacher Transfer Policy 2024 Press Release

Bihar Vishishth/ BPSC Teacher Transfer Policy 2024 Notification pdf

FAQ-

Q- Bihar Niyojit teacher ka transfer kab tak hoga?

Ans- 07 नवम्बर से आवेदन लिए जायेंगे.

Leave a Comment