Bihar Teacher Transfer Application form Date 2025

Bihar Teacher Transfer Rule Application Date 2025

बिहार के BPSC, सक्षमता पास अन्य शिक्षकों के Transfer की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी.

BPSC/ Sakshamta Pass Teacher Transfer/ School Allotment के लिए 27 January 2025 तक Notification जारी किया जायेगा.

प्रथम चरण के ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, दूसरे, तीसरे एवं चौथे चरण ट्रांसफर फ़रवरी 2025 में पूरी कर ली जाएगी.

ट्रांसफर सॉफ्टवेर के माध्यम से की जाएगी जिसका ट्रायल कर लिया जायेगा.

Bihar Teacher Transfer Application form Date 2025

Bihar BPSC/ Sakshamta Pass Teacher Transfer-

BPSC/ Sakshamta Pass Teacher Transfer / Posting के लिए दिनांक 01 December 2024 से 15 December 2024 तक apply लिए गए थे.

बीपीएससी एवं सक्षमता पास शिक्षक जो ट्रान्सफर लेना चाहते हैं उन्हें आवेदन करने का अवसर मिलेगा.

Teacher Transfer Policy Notification जारी कर दिया गया है जिसे pdf फोर्मेट में इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे.

बिहार के विशिष्ट एवं बीपीएससी शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया 07.01.2025 से शुरू कर दी गयी है।

फ़िलहाल नियोजित शिक्षकों का ट्रान्सफर नहीं होगा.

असाध्य रोग से पीड़ित, दिव्यांग, पति पत्नी, महिला उसके बाद पुरुष को प्राथमिकता दी जाएगी.

निकटतम स्कूलों में ही होगी पोस्टिंग इसके लिए 10 विकल्प मांगे जायेंगे सक्षमता पास शिक्षकों की ही सिर्फ होगी पोस्टिंग.

जो आवेदन नहीं करेंगे उनके ट्रान्सफर पर विभाग विचार नहीं करेगा केवल विशिष्ट शिक्षकों की पोस्टिंग आवेदन नहीं करने पर कहीं भी कर दी जाएगी.

E-Shiksha Kosh के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई लिए जायेंगे.

Bihar Teacher Transfer के लिए online Portal तैयार कर लिया गया है जिसके माध्यम से Online apply कर पाएंगे।

 शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की देखरेख में शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया चल रही है।

शिक्षा विभाग द्वारा Transfer के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे एवं पोर्टल के माध्यम से तबादले के प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Bihar Teacher Transfer Date 2025-

प्रथम चरण के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

ट्रांसफर के लिए प्राप्त आवेदन की प्रक्रिया की नियुक्त पदाधिकारी द्वारा प्रारंभ कर दी गई है.

1st Phase Transfer- प्रथम चरण को पांच श्रेणी में बांटा गया है जिसमें 1-असाध्य रोग (विभिन्न प्रकार के कैंसर) 2.गंभीर रुग्णता (किडनी रोग, हृदय रोग, लिवर रोग) 3. दिव्यांग्ता के आधार पर स्वयं नियुक्त 4. ऑटिज्म, मानसिक दिव्यांग्ता 5. विधवा एवं परित्यक्ता

2nd Phase Transfer- पति-पत्नी के स्थापना पदस्थापन के आधार पर स्थानांतरण

3rd Phase Transfer- ऐच्छिक स्थान से वर्तमान प्रतिस्थापन की दूरी के कारण शिक्षिका से प्राप्त अभ्यावेदन

4th Phase Transfer- ऐच्छिक स्थान से वर्तमान प्रतिस्थापन की दूरी के कारण पुरुष शिक्षक से प्राप्त अभ्यावेदन

Bihar Teacher Transfer Policy Application form Date 2024

Teacher Transfer Rule 2024 Notification  Released
Starting Date of Application01.12.2024 से
Last date of Application15.12.2024
Transfer/Posting dateFrom 07 January 2025
1st, 2nd, 3rd & 4th Phase Transfer Date1st week of February 2025
आवेदन हेतु वेबपोर्टलhttps://eshikshakosh.bihar.gov.in/
Bihar Teacher Transfer New update-Notification
Transfer/Posting Schedule 2025 Schedule
 Follow us on Telegram TELEGRAM LINK
Online Teacher Transfer

Bihar Teacher Transfer Status online Check करने के लिए E-shiksha Kosh वेबसाइट पर visit करेंगे.

एवं शिक्षक अपनी यूजर आईडी पासवर्ड के माध्यम से login कर आवेदन का स्टेटस पर चेक कर सकेंगे, ट्रांसफर आदेश ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

ई शिक्षा कोष पर आवंटित विद्यालय की सुचना मिल जायेगी.

Online Teacher Transfer Policy

Online Teacher Transfer के लिए जरूरी नियमावली विभाग द्वारा जारी की जा चुकी है।

 स्थानान्तरण एवं पदस्थापन के जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दी गयी है:-

प्रथम चरण में सभी प्रकार के शिक्षकों (स्थानीय निकाय के शिक्षक को छोड़कर) के स्थानान्तरण एवं पदस्थापन मुख्यालय स्तर से की जायेगी।

नियमित शिक्षक, BPSC TRE-1 & 2 के शिक्षक द्वारा स्थानान्तरण एवं पदस्थापन हेतु विकल्प नहीं देने की स्थिति में उनके स्थानान्तरण पर विचार नहीं किया जाएगा अर्थात वे अपने पदस्थापित विद्यालय में यथावत् बने रहेंगे।

How to apply Bihar Teacher Transfer Online form 2024?

Online Transfer के लिए Apply करने के लिए ई शिक्षा website के माध्यम से आवेदन लिए जायेंगे।

आवेदन की प्रक्रिया से सबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है।  

Bihar Teacher Transfer Rule /Policy Notification pdf 2024 Download

Transfer /Posting application Schedule

Bihar Vishishth/ BPSC Teacher Transfer Policy 2024 Press Release

Bihar Vishishth/ BPSC Teacher Transfer Policy 2024 Notification pdf

FAQ-

Q- Bihar Teacher ka transfer kab tak hoga?

Ans- बिहार के सक्षमता पास, नियमित एवं बीपीएससी कोटि के शिक्षक ट्रांसफर फ़रवरी 2025 में पूरी होने की संभावना है.

Leave a Comment