National Teachers Award application form 2024

National Awards for Teachers 2024 Date & link

National Teachers Award 2024 के लिए online apply दिनांक 15 July 2024 तक किया जा सकता है.

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए इच्छुक एवं योग्य शिक्षक Online application अंतिम तिथि तक कर सकते हैं शिक्षकों का चयन कमेटी की शिफारिश के आधार पर किया जायेगा.

विद्यालयों के शिक्षकों के अनूठे योगदान को उत्सव के रूप में मनाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा उन शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है।

अनूठे एवं विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को National Teachers awards से सम्मानित किया जाता है।

प्रति वर्ष National Awards for Teachers के लिय एक समारोह का आयोजन किया जाता है जहां विभिन्न महानुभाओं एवं अतिथियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

National Teachers Award application form 2024

National Teachers awards 2024 के लिए Online Registration एवं Application की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हेतु इच्छुक शिक्षक के लिए आवेदन 15.07.2024 तक कर सकते हैं.

Starting date of application27.06.2024
Last date of application15.07.2024
जिला चयन समिति द्वारा राज्य समिति को रिपोर्ट16.07.2024 to 25.07.2024
राज्य समिति द्वारा शॉर्टलिस्ट करना26.07.2024 to 07.08.2024
शॉर्ट लिस्टिड उम्मीदवार को सूचना5 & 6 August 2024
चयन प्रक्रिया Jury द्वारा07.08.2024 to 12.08.2024
Final Selection 13.08.2024
अनुमोदन के बाद चयनित उम्मीदवार को सूचना14.08.2024 to 20.08.2024
पूर्वाभ्यास और पुरस्कार समारोह4 & 5 September 2024
आवेदन का प्रकार               ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://www.education.gov.in/
Online application linkhttps://nationalawardstoteachers.education.gov.in/
Join Us on TelegramTelegram Channel
National Teachers awards 2024

How to apply for National Teachers awards 2024?

National Teachers awards के लिए आवेदन करने हेतु मानव संसाधन विकास मंत्रालय के Website- https://nationalawardstoteachers.education.gov.in/ वेबसाइट पर विज़िट करें।

होम पेज पर मौजूद Login पर क्लिक करें.

पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो New Registration पर क्लिक करें.

एवं संस्थान का प्रकार आवेदक का नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा को अंकित कर Next पर क्लिक करें.

अंकित किए गए ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा, जिस पर क्लिक करके वेरीफाई कर लेंगे.

दोबारा लॉगिन पर क्लिक कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासवर्ड अंकित करेंगे एवं फॉर्म के बाकी स्टेप्स को पूरा करेंगे.

National Teachers Puraskar form link 2024

Application form 2024

National Teachers Awards Criteria-

आवेदनों को प्राप्त करके जिला समिति द्वारा शिक्षक का चयन करके राज्य चयन समिति को भेजा जाएगा।

National Teachers awards के लिए सरकारी व निजी विद्यालयों के शिक्षक भी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन देते रहे हैं।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए कोचिंग व ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक आवेदन नहीं दे सकेंगे।

मान्यता प्राप्त प्राथमिक / मध्य / उच्च / उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत स्कूल शिक्षक और स्कूलों के प्रधानाध्यापक निम्न शर्तों के साथ आवेदन कर सकते हैं।

> राज्य सरकार/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा संचालित स्कूल, स्थानीय निकायों द्वारा संचालित स्कूल, राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल के शिक्षक।

> केंद्र सरकार स्कूल यानी केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, AEES द्वारा संचालित स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के शिक्षक गण आवेदन कर सकते हैं.

>CBSE द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल के शिक्षक।

>CISCE द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल के शिक्षक।

> आम तौर पर सेवानिवृत्त शिक्षक पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होते हैं, लेकिन जिन शिक्षकों ने कम से कम चार महीने हो, जिस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार संबंधित हैं अगर वे सभी शर्तों को पूरा करते है तो आवेदन कर सकते हैं।

कौन पात्र नहीं होंगे?

शैक्षिक प्रशासक, शिक्षा निरीक्षक और प्रशिक्षण संस्थानों के कर्मचारी इन पुरस्कारों के लिए पात्र नहीं हैं।

ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक / प्रधानाध्यापक इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते।

केवल नियमित शिक्षक और प्रधानाध्यापक ही पात्र होंगे।

संविदा पर बहाल शिक्षक एवं शिक्षा मित्र पात्र नहीं होंगे।

2 thoughts on “National Teachers Award application form 2024”

Leave a Comment