Bihar BPSC, UPSC, SSC, Railway Free Coaching form 2024 Date & link
Bihar Free Coaching 2024 के लिए apply 15.07.2024 तक कर सकते हैं.
Bihar BPSC, UPSC, SSC, Railway Free Coaching के लिए apply या आवेदन-पत्र हाथों-हाथ/ डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को यू०पी०एस०सी०/ बी०पी०एस०सी०, रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, एसएससी० अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी.
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा BPSC, UPSC, Railway, Banking, SSC की Preparation बिना किसी शुल्क के करायी जाएगी.
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु बिहार के 36 जिलों में कुल 38 Training Centre बनाये गए हैं.
Bihar BPSC, UPSC, SSC Free Coaching Centre
1. पटना, 2. मुजफ्फरपुर, 3.गया, 4. सारण (छपरा) 5.दरभंगा, 6. भागलपुर, 7. भोजपुर (आरा) 8. मधेपुरा, 9. पूर्णियां, 10. सहरसा, 11. मुंगेर, 12. मधुबनी, 13. वैशाली (हाजीपुर) 14. पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) 15. पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) 16. रोहतास (सासाराम), 17. कैमूर (भभुआ) 18. बक्सर 19. किशनगंज 20. अररिया 21. लखीसराय, 22. नालंदा (बिहारशरीफ) 23. सीतामढ़ी 24. सुपौल 25. सिवान, 26. गोपालगंज 27. शेखपुरा 28. जमुई 29. समस्तीपुर 30. बांका 31. बेगुसराय 32 नवादा 33. खगड़िया 34. औरंगाबाद 35.जहानाबाद एवं 36 कटिहार, 37- पटना -2 ए0एन0 कॉलेज पटना में यू०पी०एस०सी०/ बी०पी०एस०सी०, रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, एस०एस०सी० आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री प्रशिक्षण दिया जायेगा.
योग्य अभ्यर्थी तैयारी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Bihar BPSC SSC Free Coaching form 2024 for BC, EBC
Scheme | BPSC, UPSC, Railway, Banking, SSC Free coaching |
Last date of application | 15.07.2024 |
Official Website | Click here |
Notification | pdf link |
Also Read-
National Teachers Award application 2024
Bihar Free Coaching form 2024 for BC, EB
प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र पर 60-60 यानी कुल 120 विद्यार्थी प्रशिक्षण ले सकेंगे.
प्रशिक्षण की अवधि 06 माह होगी.
कुल निर्धारित सीटों में से 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग के लिए एवं 60 प्रतिशत सिम अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए निर्धारित है.
आवेदकों का चयन संबंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम में अनुरूप विषय के लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
कोर्स का चयन संबंधित केन्द्र द्वारा किया जायेगा।
किसी भी प्रशिक्षण केंद्र में छात्रावास की व्यवस्था नहीं है।
अभ्यर्थी केवल एक ही प्रशिक्षण केन्द्र के लिए आवेदन कर सकेंगे.
Eligibility for Bihar Free Pre Exam Training-
आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी हो।
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग का सदस्य होना चाहिए।
छात्र/छात्रा / अभिभावक की अधिकतम वार्षिक आमदनी सभी स्रोतों से रू०-3,00,000/- तक होनी चाहिए।
अभ्यर्थी की आयु सीमा एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम आर्हता के अनुरूप होनी चाहिए।
How to apply for Bihar BPSC SSC Free Coaching form 2024?
पराक परीक्षा प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/bcebcwelfare/ पर विजिट करेंगे.
एवं आवेदन फार्म को डाउनलोड कर सही प्रकार से भरने के बाद संबंधित केंद्र में जमा करेंगे.
Offline application process-
इच्छुक व योग्य उमीदवार आवेदन पत्र अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे एवं प्रिंट आउट करेंगे.
आवेदन पत्र को भरने के बाद उस पर स्व-अभिप्रमाणित फोटो चिपकाकर एवं निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर कर आवेदन को “संबंधित निदेशक प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र को निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा करेंगे.
या आवेदक स्वंय भी संबंधित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के कार्यालय में अपना आवेदन-पत्र हाथों-हाथ जमा कर सकते हैं।
Bihar BC EBC Free Coaching application form pdf
अथवा ऑनलाइन आवेदन हेतु होम पेज पर मौजूद लिंक “ प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन हेतु आवेदन” पर क्लिक करें.
एवं Click here to Register पर क्लिक करेंगे.
आवेदन फॉर्म 6 स्टेप्स में भरे जाएंगे-
Registration
Personal Details
Education qualification
Upload photo & Signature
Upload document
Finalize & Submit
Bihar Free Coaching Centre Address for BPSC, UPSC, Railway, Etc.
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, मनोवैज्ञानिक शोध एवं सेवा संस्थान, कृष्णा कुंज, कृष्णाघाट, पटना विश्वविद्यालय, पटना- 800005 ( मोबाईल सं0-9835264936)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग, डॉ0 बी0आर0अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर 842001(मोबाईल सं0-9835012290)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, मगध विश्वविद्यालय, बोध गया-
824234 ( मोबाईल सं०-9800717907)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, राम जयपाल कॉलेज, छपरा-841301 (मोबाईल
सं०-7905340008)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, बंगला संख्या-11, रेडियो स्टेशन रोड, आयकर चौक के निकट, दरभंगा 846004 (मोबाईल सं0-9334550859
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एन0आर0सेन्टर, ओल्ड पी0जी0 कैम्पस, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर 812007 (मोबाईल सं०-9572554721
निदेशक, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, स्नाकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग, वीर कुंअर सिंह विश्वविद्यालय, आरा 802301 (मोबाईल सं0-9430034124)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, पूरानी स्नाकोत्तर हिन्दी विभाग, बी०एन० मंडल
विश्वविद्यालय, लालू नगर, मधेपुरा – 852113 ( मोबाईल सं0-9430426575)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, पूर्णियां कॉलेज,पूर्णियां विविद्यालय परिसर, पूर्णिया 854301 ( मोबाईल सं०-7488089257)
निदेशक, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एम0एल0टी0 कॉलेज, सहरसा 852201(मोबाईल
सं०-8877386082)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, आर0डी0 एण्ड डी0जे0 कॉलेज, मुंगेर
Pin code- 811201 -9430517569)
निदेशक, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, रामकृष्ण कॉलेज, मधुबनी 847229 MOB- 9431253071)
निदेशक, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, जमुनी लाल कॉलेज, हाजीपुर (वैशाली)-844101( मोबाईल सं0-9102259098)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, मुंशी सिंह कॉलेज,पोस्ट चाँदमारी,मोतिहारी(पू०चम्पारण) 845401 (मोबाईल सं०-9155030823)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एम0जे0के0 कॉलेज, बेतिया (प०चम्पारण) 84543 (मोबाईल सं०-9931401473)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एस0पी0जैन कॉलेज, सासाराम (रोहतास) 82111 (मोबाईल सं0-9430894765)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एस0पी0पी0कॉलेज, भुभुआ (कैमूर) 821101( मोबाईल सं०-9415221832)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एमभी0 कॉलेज, बक्सर 802101 Mob-
सं०-9431683059)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, मारवारी कॉलेज, किशनगंज 855107 (मोबाईल
सं०-9123227010)
निदेशक, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, अररिया कॉलेज, अररिया 854311(मोबाईल
सं०-7992360850)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, के0एस0एस0 कॉलेज, लखीसराय 811311 ( मोबाईल
सं०-9031449394)
निदेशक, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, नालंदा कॉलेज, नालंदा (बिहारशरीफ)-803101 (मोबाईल
सं0-9454934373)
निदेशक, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज, सीतामढ़ी-
(मोबाईल सं०-8279940320)
निदेशक, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, भारत सेवक समाज कॉलेज, सुपौल 852131 (मोबाईल
सं0-6200405192)
निदेशक, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, जे०आर०एस० महाविद्यालय, विदुरूद्वीन हाता,
सीवान-841226 (मोबाईल सं०-9122600022)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, रामधीन महाविद्यालय, शेखपुरा-811106 (मोबाईला सं०-7982383619)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, वी०एम० इंटर कॉलेज, गोपालगंज- 841427 (मोवाईन सं०-8405826193)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, एस०ए० एकल्ल्य कॉलेज, जमुई –811307 (मोबाईल सं०-9831961609)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, बी०आर०बी० कॉलेज, समस्तीपुर -848101 (मोबाईल सं०-9931470706)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, पी०बी०एस० कॉलेज, बांका –813102 (मोबाईल
सं०-9608470821)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, गणेश दत्त कॉलेज, बेगुसराय 851101 (मोबाईल
सं-9430601999)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, के० एल० एस० कॉलेज, नवादा 805110 (मोबाईल सं०-9631032003)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, कोशी कॉलेज कॉलेज, खगड़िया 861205 (मोबाईल सं०-9834245128)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, एस० एन० सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद 824101 (मोबाईल सं०-9661439055)
निदेशक, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, एस०एस० कॉलेज, जहानाबाद-804417 (मोबाईल
सं०-9771575743)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, डी० एस० कॉलेज, कटिहार-854105 (मोबाईल
सं०-7643801010)