Mukhyamantri Udyami Yojana 2024 Online apply

Bihar Udyami Yojana Online Registration 2024

Mukhyamantri Udyami Yojana 2024 के लिए दिनांक 31 July 2024 तक Online apply कर सकेंगे।

Bihar SC ST EBC Udyami Yojana के लिए Online Form हेतु Notification released किया जा चुका है।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 के लिए इच्छुक व योग्य लाभुक दिनांक 31 जुलाई 2024 तक ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

स्वरोजगार के लिए बिहार सरकार प्रत्येक लाभुक को 10 लख रुपए की राशि देगी जिस पर सरकार द्वारा 50% की सब्सिडी दी जाएगी.

Mukhyamantri Udyami Yojana 2024 Online apply

योजना Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana
Year2024-25
Application Date01.07.2024 से 31.07.2024 तक
Official websitehttps://udyami.bihar.gov.in/
परियोजना की सूची https://udyami.bihar.gov.in/project-list
Bihar Udyami Yojana registration link

Eligibility for Bihar udyami yojana

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए निम्नांकित शर्तों को पूरा करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे-

लाभुक बिहार के स्थायी निवासी हो अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या अति पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग का हो।

आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम-से-कम 10+2 या इन्टरमीडियट, आई.टी.आई. पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है।

उम्र सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो।

इकाई प्रोप्राइटरशिप फर्म/पार्टनरशीप फर्म, LLP अथवा Pvt. Ltd. Company हो।

प्रोप्राइटरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN पर किया जा सकता है।

प्रस्तावित फर्म के नाम से चालू खाता (Current Account) होना जरूरी है।

Mukhyamantri Udyami Yojana 2024 Online apply

Required Documents for Bihar Udyami Yojana 2024

ऑनलाईन आवेदन के साथ निम्नांकित दस्तावेज को ऑनलाइन अपलोड करना होगा-

बिहार का स्थायी निवास प्रमाण-पत्र।

 मैट्रिक प्रमाण-पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन हेतु)

इन्टरमीडियट या समकक्ष योग्यता प्रमाण-पत्र

जाति प्रमाण-पत्र (पिता के नाम से)

आधार कार्ड

पैन कार्ड

फोटो (हाल का खींचा हुआ पासपोर्ट साईज 25-50kb में हो)

हस्ताक्षर का नमूना (अधिकतम 20 kb)

Current Account

Amount of Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2024

Bihar SC/ ST /EBC/Minority Udyami Yojana की स्वीकृत राशि अधिकतम 3 किस्तों में भुगतान किया जाएगा।

Mukhyamantri Udyami Yojana का लाभ परिवार परिवार का कोई एक सदस्य ही ले सकेगा।

Bihar Udyami Yojana Details

सबंधित प्रक्षेत्र के युवा, युवतियों को कुल परियोजना लागत (प्रति इकाई) का 50% अधिकतम 5 लाख तक ब्याज मुक्त loan दिया जाएगा। इस loan की राशि को 7 वर्षों में यानि 84 समान किस्तों में अदा करना होगा। स्वीकृत राशि का 50% अधिकतम 5 लाख रुपये अनुदान/ सब्सिडी दिया जाएगा। यानि प्राप्त राशि का आधा भाग ही जमा करना होगा।

लाभुक का चयन के बाद लभुकों के प्रशिक्षण के लिए प्रति इकाई 25,000/ रुपये दिए जाएंगे।

उद्यमी योजना का लाभ केवल नए उद्योग के स्थापना के लिए दिया जाएगा।

इन इकाइयों को बिहार उद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 का लाभ भी मिलेगा।

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana List –

बिहार उद्यमी योजना की सूची निम्न लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

https://udyami.bihar.gov.in/project-list

योजना की सूची योजना की सूची योजना की सूची
अगरबत्ती उत्पादनऑटो गैरेजकेश तेल का उत्पादन
अल्यूमिनियम फर्निचर का निर्माणकंक्रीट ह्यूम पाईपगेटग्रिल निर्माण एवं वेल्डिंग इकाई
आइसक्रीम उत्पादनकम्प्यूटर हार्डवेयर एसैम्बलिंग एवंनेटवर्किंगघरेलू बिजली वायरिंग एवं रिपेयरिंग
आई0 टी0 बिजनेस केन्द्रकसीदाकारीचमडे़ एवं रेक्सीन का सीट कवर निर्माण
आचार, मुरब्बा उत्पादनकार्नफ्लेक्स उत्पादनचमड़े के जूता निर्माण
आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादनकाष्ठ कला आधारित उद्योगचमड़े के जैकेटस निर्माण
आभूषण निर्माण वर्कशॉपकूलर निर्माणचमड़े के बैग, बेल्टस, वालेट एव ग्लोब्स आदि निर्माण
एयर कंडिसन रिपेयरिंगकृषि यंत्र निर्माणचाँदी जेवर निर्माण
LED बल्ब/सजावटी बल्ब निर्माणकेला रेशा निर्माणजूट आधारित क्राफ्ट
जैम/जेली/सॉस उत्पादनटायर रिट्रेडिगटू-व्हीलर रिपेयरिंग
टूरिस्ट टैक्सीटेन्ट हाउस एवं इवेन्ट मैनेजमेन्टडिटर्जेन्ट पाउडर, साबुन एवं शैम्पु
डिस्पोजेबल डाइपर एवं सेनेटरी नैपकिंनडीजल इंजन एवं पम्प रिपेयरिंगडेस्कटॉप पब्लिसिंग एवं स्क्रीनप्रिन्टिग
ड्राईक्लीनिंगतेल मिलदाल मिल
नमकीन उत्पादननूडल्स उत्पादननोटबुक/कॉपी /फाईल/फोल्डर उत्पादन
पत्ता-प्लेटपत्थर की मूर्ति निर्माणपलम्बरिंग कार्य
पशु आहार उत्पादनपाँपकार्न उत्पादनपापड़ एवं बड़ी उत्पादन
PVC जूता/चप्पलपीतल/ब्रास नक्कासीपूर्व निर्मित भवन निर्माण सामग्री
पेपर कप एवं प्लेट निर्माणपैथोलोजिकल जाँच घरपोहा/चुड़ा उत्पादन
प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का सामानप्लास्टिक वेस्टरी-प्रोसेसिंगप्लास्टिक सामग्री/बॉक्स/बोटल्स
फलों के जूस की इकाईफ्लाई एष ब्रिक्सफ्लैक्स प्रिन्टिग
बढई गिरी एवं लकड़ी के फर्निचरबाँस का सामान, फर्निचर उत्पादन इकाईबिजली पंखा एसेम्बलिंग
बिजली मोटर बाइडिंगबिन्दी एव मेहंदी उत्पादन इकाईबीज प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग
बेंत का फर्निचर निर्माणबेकरी उत्पाद (पावरोटी, बिस्कुट, रस्क इत्यादि)बेडसीड, तकिया कवर निर्माण
बोतल बंद पानीब्यूटीपार्लरबढ़ईगिरी
मखाना प्रोसेसिंगमच्छर भगाने का टिकियामच्छरदानी निर्माण
मधु प्रसंस्करणमधुमक्खी का बक्सा निर्माणमसाला उत्पादन
मार्बल कटिंग एवं पोलिशिंगमिठाई उत्पादनमुर्गी दाना का उत्पादन
मोबाईल एवं चार्जर रिपेयरिंगमोमबत्ती उत्पादनरबड़ का मोहर
रेडिमेड वस्त्र निर्माणरौलिंग शटरलाह चूड़ी निर्माण
वेब सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट एवं डिजाईनिंगसीमेन्ट कंक्रीट पोलसीमेन्ट का जाली, दरवाजा एवं खिड़की इत्यादि
सीमेन्ट ब्लॉक एवं टाइल्ससैलूनस्टील का अलमीरा निर्माण
स्टील का फर्नीचरस्टील का बॉक्स/ट्रंक/रैक निर्माणस्टेबिलाइजर/इनवर्टर/यू0पी0एस0/सी0वी0टी0 एसैम्बलिंग
स्पोर्ट्स जूताहल्के वाहन के बॉडी निर्माणहाथ से बना हुआ कागज
हॉस्पिटल बेड/ट्राली निर्माण की इकाईढ़ाबा/होटल/रेस्टोरेन्ट/फुड ऑन व्हील्स 

Bihar Udyami Yojana Related Queries –

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नं0 18003456214 पर प्रत्येक कार्य दिवस को 10 बजे सुबह से 5 बजे शाम तक संपर्क कर सकते हैं। शादी अभ्यर्थी अपने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए उद्यमी योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर विकसित करें.

Leave a Comment