CTET July 2024 Date

CTET July 2024 Date & Time

CTET July 2024 का आयोजन 07 July 2024 को किया जाएगा.

CTET July 2024 Paper 1 & Paper 2 का आयोजन 07.07.2024 को पूरे भारत में किया जाएगा

CTET Exam Centre 2024

CTET July 2024 के लिए Exam center city जारी कर दिया गया है अभ्यर्थी अपना आवेदन संख्या जन्मतिथि अंकित कर परीक्षा का शहर जान सकेंगे, परीक्षा केंद्र का विवरण प्रवेश पत्र में अंकित होगा.

CTET Exam Centre list link

CBSE ने CTET के अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर में बदलाव का विकल्प नहीं दिया है, आवेदन के समय दिए गए परीक्षा केंद्र ही अभ्यर्थी को निर्धारित किया जाएगा.

CTET July 2024 Pre Admit Card

सभी परीक्षार्थियों का CTET July 2024 Pre Admit Card ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

CTET 2024 प्री एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे.

सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर एवं परीक्षा तिथि का विवरण सीटीईटी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है, परीक्षा शहर एवं परीक्षा तिथि ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.

CTET July 2024 Final Admit Card परीक्षा से पूर्व अधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.

परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे.

फाइनल एडमिट कार्ड परीक्षा से 2 दिन पहले जारी किया जायेगा.

CTET July 2024 Exam Date

CTET July 2024 Date & Time Table

CTET July 2024 का आयोजन दिनांक 07 July 2024 को किया जाएगा.

EventsDate
CTET July 2024 Exam NOTIFICATIONReleased
CTET 2024 Pre ADMIT CARDAvailable
Exam ModeOffline
CTET Exam centre 2024Released
CTET July 2024 Final ADMIT CARDBefore 2 days of Exam
CTET July 2024 EXAM DATE07 July 2024
Paper 2 time 9:30 am -12:00 Noon
Paper 1 time 2:00 pm – 4:30 pm
CTET Answer KeyAvailable soon
CTET July 2024 Result
Exam Notification pdfClick here
CTET 2024 date

CTET 2024 important Point-

सिटीईटी परीक्षा प्रत्येक वर्ष DECEMBER एवं July में आयोजित किया जाता है। आवेदन से पहले सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर लें एवं आवश्यक योग्यता को भी देख लें फिर फॉर्म भरें।

आवेदन केवल CTET की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे फॉर्म की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है किसी प्रकार का फिज़िकल डॉक्युमेंट्स भेजने की आवश्यकता नहीं है।

  • आवेदन केवल www.ctet.nic.in. के माध्यम से कर सकेंगे.
  • अन्य वेबसाईट का उपयोग न करें अन्यथा आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।
  • आवेदन करते समय अपना पूरा पता पिन कोड के साथ अंकित करें।
  •  Application form submission करने से पहले mode of payment of fee सुनिश्चित कर लें।
  • क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते है।

How to apply for CTET EXAM FORM 2024?

  • STEP 1: CTET की official website www.ctet.nic.in पर विजिट करें।
  • STEP 2: “Apply Online” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • STEP 3: Online Application Form को भरें एवं Registration No./Application No. को नोट करें।
  • STEP 4: latest Images of Photograph एवं Signature का scanned copy upload करें.
  • STEP 5: Examination Fee e-challan या debit/credit card/ net banking के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करें।
  • STEP 6: Confirmation page का प्रिंट आउट कर लें एवं अभ्यर्थी रेफ्रन्स/ ऐप्लकैशन नंबर को सुरक्षित रखें।

 Photo & Signature Size for CTET Application

  • • Scanned photograph और signature JPG/JPEG format में Upload करें।
  • Scanned photograph का साइज़ 10 से 100 KB तक होना चाहिए।
  • Image का size 3.5 cm (width) x 4.5 cm (height) हो ,
  • Size of scanned signature should be between 3 to 30 KB.
  • Image Dimension of signature 3.5 cm (length) x 1.5 cm (height) होना जरूरी है।
  • FIXED SIZE में Photograph एवं Signature को RESIZE करने के लिए PHOTO SHOP का प्रयोग करें, फोटो रीसाइज करने के लिए ऑनलाइन टूल का भी प्रयोग कर सकेंगे.

CTET PASSING MARKS-

QUALIFYING MARKS of CTET

CTET EXAM क्वालिफाइड होने के लिए 60% MARKS लाना जरूरी होगा।

SC/ST,OBC, differently abled persons /Women आदि के लिए पासिंग मार्क्स में छूट Reservation category rule के तहत विद्यालय मैनिज्मन्ट /Government, local bodies/ government-aided एवं unaided संस्थान दे सकते हैं।

Central TET Certificate केवल Eligibility का प्रमाण है इसके आधार पर नियुक्ति का दावा नहीं कर सकेंगे.

CTET Certificate Applicability-

CTET Passed Candidate Central Government (KVS, NVS, Central Tibetan Schools आदि एवं UT’s / Chandigarh, Dadra & Nagar Haveli के के अंतर्गत विद्यालयों में नियुक्ति के पात्र होंगे।

विभिन्न राज्यों में शिक्षक भर्ती के लिए होने वाले परीक्षा में भी सम्मिलित हो सकेंगे.

विभिन्न राज्यों द्वारा भी शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

Daman & Diu, Andaman & Nicobar Islands, Lakshadweep, NCT of Delhi में भी शिक्षक के पद पर नियुक्त हो सकते हैं।

CTET CERTIFICATE VALIDITY-

CTET Certificate/केन्द्रीय शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र की validity आजीवन कर दी गयी है.

CTET EXAM में appeared होने के लिए attempt की कोई बाध्यता नहीं है जितनी बार चाहे अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं.

सीटेट परीक्षा, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, पाठ्यक्रम संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

CTET July 2024 ADMIT CARD-

CTET July 2024 ADMIT CARD परीक्षा से 2 दिन पूर्व जारी किया जायेगा जिसे उमीदवार ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

किसी अन्य माध्यम से ऐड्मिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

CTETJuly 2024 RESULT DATE-

सिटीईटी रिजल्ट अगस्त 2024 तक जारी किया जा सकता है.

सीटेट दिसंबर का रिजल्ट फरवरी तक प्रकाशित किया जाता है, परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

FAQs –

Q- CTET July 2024 Exam kab hoga?

Ans- CTET July 2024 का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा.

Q-CTET का आयोजन वर्ष में कितने बार होता है ?

Ans- वर्ष में दो बार जुलाई एवं दिसम्बर में होता है।

Q-कोई अभ्यर्थी CTET के कितने attempt दे सकता है?

Ans- सीटेट के लिए अटेंप्ट की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है.