Gyandeep Bihar Free School Admission form 2024

Gyandeep Bihar Free School Admission form 2024

Bihar RTE School Free Admission के लिए online apply दिनांक 01 July 2024 तक कर सकेंगे.

बिहार के प्राइवेट स्कूलों में नामांकन के लिए ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से आवेदन की तिथि विस्तारित की गई है, शिक्षा विभाग बिहार द्वारा ज्ञान दीप पोर्टल के माध्यम से शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत निजी विद्यालयों में 25% अलाभकारी समूह एवं कमजोर वर्ग (Ews) वर्ग के विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा.

Gyandeep Bihar RTE Free School Admission list 2024 जुलाई के दूसरे सप्ताह तक जारी की जाएगी.

बिहार की प्राइवेट स्कूलों में फ्री दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है इसके लिए अलाभकारी समूह जिनकी वार्षिक आय 1 लख रुपए तक हो एवं कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी जिनकी वार्षिक आय 200000 रुपए से कम हो आवेदन कर सकेंगे, विद्यार्थी की आयु 01 अप्रैल 2024 तक 6+ वर्ष हो.

How to apply for Gyandeep Bihar Free School Admission form 2024?

Gyandeep Bihar RTE Free School Admission के तहत प्राइवेट विद्यालयों में फ्री नामांकन के इच्छुक बच्चों के माता-पिता द्वारा उनके बच्चों का विवरण ऑनलाइन भरना होगा।

Gyandeep Portal के माध्यम से Admission form के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://gyandeep-rte.bihar.gov.in/” पर विजिट करें।

होम पेज पर मौजूद Register पर क्लिक करेंगे शिवम विद्यार्थी के माता-पिता अभिभावक अपना आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि अंकित कर वेरीफाई करेंगे.

आगे दिए गए विकल्पों के अनुसार फॉर्म को पूर्ण रूप से बढ़कर सबमिट करेंगे.

 ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म को सरल प्रारूप में डिजाइन किया गया है जिसे सामान्य स्मार्ट फोन से भी भरा जा सकता है।

 अगर किसी माता-पिता को समर्थन की आवश्यकता है वे नजदीकी स्कूल में हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं।

पंजीकरण करते समय आवेदक निम्नलिखित विवरण प्रदान करेंगे.

आवेदन करते समय अभिभावक अपने प्रखंड में स्थित सभी विद्यालयों का विकल्प देखेंगे.

एवं अपने प्रखंड में स्थित नजदीकी पांच विद्यालयों का चयन करेंगे, चयनित स्कूलों में 1 किलोमीटर के अंदर रहने वाले बच्चों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी 01 से 03 किलोमीटर के बीच रहने वाले छात्रों को दूसरी प्राथमिकता दी जाएगी एवं 03 से 06 किलोमीटर के बीच रहने वाले छात्रों को तीसरी प्राथमिकता प्राथमिकता दी जाएगी.

Gyandeep Bihar Free School Admission form 2024

शैक्षणिक सत्र 2024-25 में RTE के तहत प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम इस प्रकार है:

EventsDate
ClassClass 1st
Online Registration of candidates01.06.2024 से 01.07.2024
online School Allotment July 2024
Verification & Admission of Selected Candidates
Official website https://gyandeep-rte.bihar.gov.in/

Gyandeep Bihar School Admission Form Details

(i) व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, पिता, माता का नाम और आवासीय पता, पिछले स्कूल का विवरण (यदि कोई हो)।

 (ii) बच्चे की आधार संख्या/यूआईडी

 (iii) बच्चे की बैंक खाता संख्या, शाखा और उसका IFSC

 (iv) बच्चे के जन्म की तारीख।

 (v) माता-पिता का मोबाइल नंबर।

 आवेदकों को स्कूल का चयन करना होगा, DROP down Menu से अपने आवास के सबसे नजदीक विद्यालय का चयन करें।

Age limit for Gyandeep RTE Free Admission form 2024

वैसे विद्यार्थी जिनकी आयु 01 अप्रैल 2024 तक 6+ वर्ष हो यानी 02 अप्रैल 2016 से 01 अप्रैल 2018 के बीच जिनका जन्म हो प्रवेश के लिए पात्र होंगे.

Also Read-

Jamia school admission form

Gyandeep Bihar Free School Admission Notification

Click here

Required Documents for RTE Admission-

जाति प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

जन्म प्रमाण पत्र /अस्पताल या नर्स अभिलेख आंगनबाड़ी अभिलेख/ बच्चे या अभिभावक द्वारा उम्र के लिए दिया गया घोषणा पत्र

माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड

नामांकन के बाद बच्चे का आधार कार्ड

माता-पिता का मोबाइल नंबर

बच्चे का एक पासपोर्ट साइज फोटो 50kb में.

 

1 thought on “Gyandeep Bihar Free School Admission form 2024”

Comments are closed.