Bihar Special Teacher Application form Date 2024
Bihar Special Teacher 2024 के लिए online apply की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ होगी.
बिहार में 7279 विशेष शिक्षकों की बहाली की जाएगी.
वर्ग 1 से 5 में बिहार विशेष शिक्षक के लिए 5534 एवं वर्ग 6 से 8 के लिए 1745 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था.
Bihar Special Teacher Application form Date 2024
Special Teacher की नियुक्ति के लिए बीपीएससी द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता (BSSTET) सफल अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है सामान्य प्रशासन विभाग को जिला वार आरक्षण बार रिएक्शन का विवरण भेज दिया गया है सामान्य पहचान विभाग द्वारा नियुक्ति की अध्यक्षण बिहार लोक सेवा आयोग को भेजी जाएगी इसके बाद अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जाएंगे, एवं परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी.
Bihar Special Teacher Application form Date 2024
Details | Dates |
पेपर | Bihar Special Teacher |
Class | 1-5 & 6-8 |
Starting date of application | Available soon |
Last date for application | |
Application form Date Extended | |
Correction date | |
Follow us on Telegram | Telegram link |
Bihar Special Teacher Exam Date 2024
विशेष शिक्षक भर्ती परीक्षा संबंधित जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद प्राप्त कर सकेंगे.
Bihar Special Teacher 2024 Application fee
कोटि | सामान्य शुल्क | विलम्भ शुल्क |
सामान्य अभ्यर्थी/ अन्य राज्य | 750 | 750 |
SC/ST/ आरक्षति /अनारक्षित महिला / दिव्यांग | 200 | 200 |
BPSC Teacher Salary-
Class 6-8 Teacher Salary 49050 रुपए निर्धारित किए गए हैं, Primary Class 1-5 Teacher Salary – Basic Pay- 25000
How to apply for Bihar Special Teacher?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर विजिट करें.
स्टेप-1 होम पेज पर Registration link“ पर क्लिक कर पंजीकरण फॉर्म पर जाएँ रजिस्ट्रेशन संबंधित सभी सूचनाओं का भरने के बाद सबमिट करेंगे.
अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा.
STEP-2 Login
प्राप्त यूजर आईडी एंड पासवर्ड के माध्यम से Login करेंगे एवं शैक्षणिक आदि विवरण को भरने के बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI के माध्यम से करेंगे.
Special Teacher ADMIT CARD DOWNLOAD-
ADMIT CARD ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से Download कर सकते हैं।
FAQ-
Q- Bihar Special Teacher application form last Date.
Ans-Bihar Special Teacher Application form 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.