Bihar Pichhda warg Vidyalaya Admission Form 2024 | BC, EBC School Application 2024 Last Date

Bihar Pichhda warg Awasiya Vidyalaya Admission Form 2024

Bihar BC, EBC Residential School Admission 2024-25 के लिए 07.06.2024 से 15.06.2024 तक कर सकेंगे.

बिहार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग विभाग के तहत वर्तमान में अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए 11 जिलों में कुल 12 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय संचालित हैं, इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा प्रदान की जाती है.

आवासीय विद्यालय में छात्राओं को नि:शुल्क आवासन, भोजन, वस्त्र, पुस्तक आदि की सुविधा उपलब्ध है.

अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आगे पढ़ें-

Bihar BC, EBC School Admission form Date 2024

पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/ छात्राओं के लिए पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सहरसा, गया, दरभंगा, मुंगेर एवं सारण में आवासीय विद्यालय मौजूद हैं.

बिहार की 11 जिलों में पूर्व से संचालित 12 अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय उच्च विद्यालय में वर्ग 6 में 480 तथा 27 जिलों में नव संचालित 27 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय में वर्ग 6 में 1080 रिक्ति एवं वर्ग 9 में 1080 रिक्तियों में नामांकन लिया जाएगा

प्रत्येक आवासीय विद्यालय में वर्ग 6 एवं 9 में नामांकन लिया जाता है

इच्छुक विद्यार्थी नामांकन संबंधित जानकारी के लिए जिले के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की छात्राएं इंटर की 11वीं की कक्षा में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल ofssbihar.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Bihar Pichhda warg Awasiya Vidyalaya Admission Form 202-45
छात्रावास का नाम कोटि
अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवास से उच्च विद्यालयBC/EBC
आवेदन का प्रकार ऑफलाइन
application Date

Bihar BC, EBC School Admission 2024

नि:शुल्क नामांकन एवं आवासन की सुविधा

मीनू के अनुसार नि:शुल्क भोजन एवं नाश्ता

वस्त्र, पुस्तक, दवा आदि के लिए राशि छात्राओं को ड्यूटी के माध्यम से प्रदान की जाती है.

आधुनिक प्रयोगशाला

व्यवसायिक प्रशिक्षण कौशल विकास बागवानी आदि

निशुल्क प्रतियोगी एवं उच्च कोटि के पुस्तक एवं पाठ्य सामग्री

विज्ञान एवं गणित साहित्य एवं समाजशास्त्र क्लब

मुख्यमंत्री परिभ्रमण के तहत छात्राओं को राज्य में शैक्षणिक परिभ्रमण कार्यक्रम

छात्राओं को मेडिकल इंजीनियरिंग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाती है.

BC EBC School Admission हेतु criteria-

पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ी जाति की छात्रा हो।

बिहार राज्य का निवासी हो।

BC, EBC School Class 11th Admission Details
जिला का
नाम
विद्यालय का नामScienceArtsCom.
पटना अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय पार्क रोड पटना40
पटना मोकामा अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय मोकामा पटना40
रोहतास
अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय रोहतास (सासाराम)40-PCM
40-PCB
4040
सहरसा अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय सहरसा40
गयाअन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 विद्यालय गया40
दरभंगाअन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 विद्यालय दरभंगा3010
समस्तीपुर अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय समस्तीपुर40-PCM
40-PCB
4040
छपरा अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय छपरा3010
भागलपुर अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय भागलपुर40
मुजफ्फरपुर अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय मुजफ्फरपुर2020
मुंगेर अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय मुंगेर2020
पुर्णिया अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय पूर्णिया40-PCM
40-PCB
4040

How to apply for Bihar BC, EBC School Admission Form?

BC, EBC School में Admission के लिए संबंधित विद्यालय या जिला के पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए बिहार ऐडमिशन पोर्टल ofssbihar.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.

विद्यार्थी विहित प्रपत्र में आवेदन को भरेंगे.

एवं आवेदन के साथ निम्नांकित प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करेंगे.

आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो 2 प्रति में.

आवेदक का जाति ,निवास एवं आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति.

जिला स्थित शिक्षण संस्थान में नामांकन का साक्ष्य .

आधार कार्ड की छाया प्रति

विगत परीक्षा के अंक पत्र की छाया प्रति

बैंक पासबुक की छाया प्रति

आवेदन पत्र अध्ययनरत संस्थान के प्राचार्य द्वारा अग्रसारित होना जरूरी है.

चरित्र प्रमाण पत्र की प्रति

Bihar Government Hostel Admission Form Date-

नामांकन के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है.

 छात्रावास नामांकन सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए state.bihar.gov.in पर विजिट करें.

BC EBC Hostel Admission Criteria-

BC EBC Hostel में नामांकन के लिए पिछड़ा वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं.