Bihar Board 10th Admit card downloading Date
Bihar Board 10th Exam 2025 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का Admit card जारी कर दिया गया है।
BSEB Matric Exam 2025 के सभी परीक्षार्थी अपना Admit card 08.01.2025 से प्राप्त कर पाएंगे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट पर प्रवेश पत्र 08 January 2025 से अपलोड रहेगा जिसे विद्यार्थी अपने विद्यालय प्रधानाध्यापक के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
जिसके आधार पर परीक्षार्थी 10th Internal Assessment/ Practical Exam Exam 2025 & 10th Theory Exam 2025 का Admit Card 08.01.2025 से ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.
Bihar Board 10th Practical Exam 21.01.2025 से 23.01.2025 तक आयोजित की जाएगी.
BSEB 10th Theoretical Exam 17.02.2025 से 25.02.2025 तक आयोजित की जाएगी.
BSEB Matric Admit card 2025
इवेंट्स | तिथि |
10th Admit card 2025 downloading Date | 08 January 2025 से |
10th Theoretical Exam 2025 | 21.01.2025 से 23.01.2025 तक |
10th Internal Assessment/ Practical Exam Date | 17.02.2025 से 25.02.2025 तक |
ऑफिसियल वेबसाईट- | http://secondary.biharboardonline.com/ |
How to download Bihar Board 10th Admit card?
BSEB 10th Admit card विद्यालय प्रधान द्वारा डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को दिया जाएगा।
10th Admit card download करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की अधिकारिक वेबसाईट –http://secondary.biharboardonline.com/ पर विज़िट करें।
माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर अपने User id एवं Password के माध्यम से Bihar Board Matric Admit card 2025 Online download कर अपने विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों को अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ उपलब्ध कराएंगे।
ताकि बिहार माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2025 एवं इन्टर्नल असेस्मेंट/ प्रैक्टिकल परीक्षा में शमील हो सकें।
Bihar Board 10th Exam 2025 Date-
Bihar Board 10th Internal Assessment/ Practical Exam 2025 का आयोजन दिनांक- 21.01.2025 से 23.01.2025 तक किया जाएगा।
10th Annual Exam 2025 (सैद्धांतिक परीक्षा) का आयोजन दिनांक-17.02.2025 से 25.02.2025 तक होगा।
Bihar Board 10th Admit card किसे मिलेगा?
प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड संबधित विद्यालय के प्रधान समिति की वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएँगे.
Bihar Board 10th Admit card सेंटअप परीक्षा में उत्प्रेषित विद्यार्थियों के लिए मान्य है। Sent Up Exam में उनपास्थि/अनुत्तीर्ण और नॉन-उत्प्रेषित विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा Admit card जारी नहीं किया जाएगा।
परीक्षा शुल्क जमा नहीं करने वाले विद्यार्थी का प्रवेश पत्र जारी नहीं होगा।
जिन विद्यार्थियों ने मेट्रिक परीक्षा/ रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा नहीं किया है ऐसे विद्यार्थियों का ऐड्मिट कार्ड समिति द्वारा जारी नहीं किया जाएगा।
बकाया परीक्षा शुल्क जमा करने का आखिरी मौका-
जिन विद्यार्थियों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा नहीं किया है एक बार और उन्हें मौका दिया गया है.
ऐसे परीक्षार्थी का परीक्षा शुल्क विद्यालय द्वारा निर्धारित अवधि में बकाया पंजीयन/परीक्षा शुल्क जमा कर दें।
अगर अंतिम तिथि तक बकाया पंजीयन/परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया गया तो ऐसे परीक्षार्थियों का ऐड्मिट कार्ड जारी नहीं होगा इस प्रकार परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे।
अगर निर्धारित अवधि में बकाया पंजीयन/परीक्षा शुल्क जमा कर दिया जाता है तो वैसे छात्र/छात्राओं का Admit Card समिति द्वारा जारी कर दिया जाएगा।
Bihar Board 10th Admit card 2025 related Helpline-
BSEB Matric Admit card Download करने एवं बकाया पंजीयन/ परीक्षा शुल्क जमा करने संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर बिहार बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं।
या ईमेल आइडी- bsebsehelpdesk@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।
FAQ-
Q- Bihar Board 10th Admit card 2025 downloading link.
Ans- 10th Admit card समिति की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.