Bihar Jamin Nakal Online 2024 | Jamin ki Nakal Bihar

Zamin ki Nakal Bihar Online Process-

Bihar Zamin nakal kaise prapt karen.

 बिहार में zamin ki Nakal online हासिल किये जा सकेंगे.

जमीन के पुराने दस्तावेज़ की नक़ल वेब पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे.

अब बिहार के निवासियों को अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेज/किबाला, नक्शा की नकल के लिए अंचल र्कायालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

 पहले चरण में यह सुविधा म्युटेशन एवं ऑनलाइन सेवाओं में दी जाएगी।

बाद में सभी दस्तावेज की नकल आनलाइन प्राप्त कर सकेंगे.

जिस तरेह अभी जमीन लगान, दाखिल ख़ारिज के लिए आवेदन, शुद्धि पत्र, भू नक्शा, जमा बंदी आदि की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई है.

इसी प्रकार भू नकल भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कैबिनेट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है।

नकल पर अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर की मंजूरी कैबिनेट से ही मिलेगी।

 भू अभिलेख और परिमाप निदेशक जय सिंह के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष यानी मार्च तक यह सुविधा बहाल हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि अंचल अभिलेख भवनों के जरिए आम लोगों को 16 प्रकार के राजस्व दस्तावेज मिलेंगे।

अभिलेख डीएमएस (डाक्यूमेंट्स मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत सुरक्षित किया जा रहे है।

अंचल कार्यालय में आनलाइन आवेदन मिलने के तीसरे दिन तक दस्तावेज उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

आवेदन के साथ आनलाइन भुगतान का भी प्रविधान किया जा रहा है ऑनलाइन शुल्क का भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा.


Bihar Land Record nakal online download

विभाग भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय
ऑनलाइन योजना भू नकल
आवेदन कर प्रकार ऑनलाइन / ऑफलाइन
वेब पोर्टल https://bhuabhilekh.bihar.gov.in/bhu-lekh/
http://land.bihar.gov.in

Bihar Jamin Nakal Online Payment-

Bihar Jamin Nakal की दरें कागज के आकार पर तय हो रही हैं।

किसी गांव के नक्शा के लिए अधिकतम 150/ रुपया देना होगा।

How to apply for Bihar Jamin Nakal Online ?

आनलाइन नकल के लिए भू अभिलेख और परिमाप निदेशालय एक वेब पोर्टल बना रहा है.

डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान किया जायेगा.

एवं गांव का नक्शा भी घर बैठे मिल जएगा.  

ऑनलाइन आवेदन भू अभिलेख की वेब पोर्पटल पर लिए जाएंगे।

 ये सेंट्रल सर्वर से छंट कर संबंधित अंचल अधिकारी के लागिन में चले जाएंगे।

 आवेदक को पोर्टल पर जाकर ओटीपी आधारित एकाउंट बनाना है।

 शुल्क का भुगतान प्राप्त होने पर संबंधित दस्तावेज डिजिटली साइन होकर उसी एकाउंट में आ जाएगा। जिसे आवेदक उसे डाउनलोड कर सकेंगे.

Bihar Jamin Naksha Online

 राजस्व ग्राम के नक्शों की डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था हो रही  है। प्रति शीट 150 रुपये और डाक

शुल्क का भुगतान कर कहीं से भी नक्शा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

फिलहाल ढाई और पांच रुपये की रसीद (चिस्कूट)या नान ज्युडिशियल स्टांप के साथ आवेदन दिया जाता है।

अंचलों में खतियान, म्युटेशन, बंदोबस्ती अभिलेख, अतिक्रमणवाद, लगान निर्धारण वाद, भू हदबंद अधिनियम से प्राप्त अधिशेष भूमि का नकल देने का प्रावधान है।

Bihar Bhu nakal official website link

Click here

Leave a Comment