IGNOU HALL TICKET DOWNLOAD 2024

IGNOU TEE June 2024 Admit Card

IGNOU TEE December 2024 Hall Ticket Released.

IGNOU TEE December 2024 का आयोजन 02 दिसंबर 2024 से 09 जनवरी 2025 तक किया जाएगा.

IGNOU सत्रांत दिसंबर 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले उमीदवार के लिए खुशखबरी है कि परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है एवं उमीदवार अपना प्रवेश पत्र अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.

परीक्षार्थी एडमिट कार्ड को ऑफिसियल वेबसाईट से डाउनलोड कर सकेंगे।

केवल रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने वाले विद्यार्थी ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

IGNOU TEE 2024 Admit Card Download करने हेतु link उपलब्ध हो गया है।

IGNOU TEE December 2024 का आयोजन 02 December 2024 से 09 January 2025 तक किया जाएगा।

IGNOU TEE December 2024 Hall Ticket Download-

विश्वविद्यालयIndira Gandhi National Open University
प्रसिध्द नामIGNOU
कोर्स विभिन्न यूजी, पीजी, डिप्लोमा प्रोग्राम
सेशनIGNOU TEE December 2024
IGNOU TEE December 2024 Hall Ticket Released
IGNOU TEE December 2024 Exam Date02 December 2024 से 09 January 2025 तक
Website-www.ignou.ac.in/
Join Us on TelegramTelegram
Follow us WhatsApp WhatsApp Channel
IGNOU HALL TICKET Date

IGNOU Term End Exam जून और दिसम्बर में आयोजित करता है।

IGNOU HALL TICKET कैसे Download करेंगे?

स्टेप-1 सर्वप्रथम IGNOU की ऑफिसियल वेबसाईट www.ignou.ac.in/ पर विजिट करें।

स्टेप-2  होम पेज पर “Hall Ticket For December 2024 Term End Examination” लिंक पर जाएं।

आपके सामने हाल टिकट डाउनलोड करने का लिंक आजाएगा।

स्टेप-3 अब अपना Enrollment No.एवं Program दर्ज करें एवं सबमिट बटन पर क्लिक करें आपके सामने Ignou Hall Ticket आजाएगा। आप डाउनलोड/ प्रिन्ट आउट निकाल सकते हैं।

इसे भी देखें-

इग्नू परीक्षा शेड्यूल

IGNOU TEE December 2024 Hall Ticket Download Link

इग्नू के होम पेज पर मौजूद लिंक “Link For Hall Ticket December 2024 Term End Examination” पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकेंगे।

या निम्न लिंक पर क्लिक कर सीधे हाल टिकट डोनलोडिंग के पोर्टल पर जा सकते हैं।

Hall Ticket December 2024

FAQ-

Q- IGNOU Term End Exam Hall ticket DATE December 2024

Ans- इग्नू सत्रांत दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 01 December 2024 से 09 January 2025 तक किया जायेगा.