Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2024-26

Bihar D.El.Ed Spot Admission from Date 2024-26

Bihar D.El.Ed Spot Admission 2024-26 list Released

डीएलएड स्पॉट नामांकन प्रथम सूची के आधार पर दिनांक 05.09.2024 से 07.09.2024 तक नामांकन लिया जा सकता है.

Bihar D.El.Ed Counselling & Admission Date 2024

Bihar D.El.Ed Spot Admission 2024 के लिए apply कॉलेज में दिनांक 27 अगस्त 2024 से 30 अगस्त 2024 तक जमा कर सकेंगे.

31 अगस्त 2024 को प्रोविजनल मेरीट लिस्ट जारी की जाएगी, प्रोविजनल मेरीट लिस्ट पर दिनांक 31 अगस्त से 02 सितंबर 2024 तक आपत्ति दर्ज कर सकेंगे.

प्राप्त आपत्तियों का निराकरण 03 सितंबर 2024 तक किया जाएगा एवं अंतिम मेरिट लिस्ट 04 सितंबर 2024 को जारी की जाएगी.

अंतिम मेरिट लिस्ट के आधार पर 05 सितंबर से 07 सितंबर 2024 तक एडमिशन ले सकेंगे.

नामांकन के बाद समिति के पोर्टल पर 08 सितंबर 2024 को अद्यतन किया जाएगा.

बिहार के 306 डीएलएड कॉलेज में 24000 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा.

Bihar D.El.Ed 1st Merit list के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है.

Bihar D.El.Ed 2nd Merit list के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है.

D.El.Ed 3rd Merit list के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है.

BIHAR D.El.Ed Admission 2024 1st Merit list Date

D.El.Ed 2024 Spot Admission Merit list दिनांक 31.08.2024 को जारी होगी.

अभ्यर्थी सूची के आधार पर D.El.Ed 2024-26 में Admission 05 से 07 September 2024 तक ले सकते हैं.

Bihar D.El.Ed Admission Slide up Process

जो अभ्यर्थी नामांकन से असंतुष्ट होंगे Slide Up के लिए आवेदन कर सकेंगे.

वैसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रथम चरण में सीट आवंटन हुआ है और वह बेहतर विकल्प के संस्थान में नामांकन के लिए स्लाइडअप विकल्प का प्रयोग करना चाहते हैं उन्हें दूसरे या तीसरे चरण में बेहतर विकल्प का संस्थान आवंटित होने की संभावना हो सकती है.

इसी प्रकार वैसे अभ्यर्थी जिन्हें दूसरे चरण में बेहतर विकल्प का संस्थान आवंटित होगा उन्हें स्लाइडअप विकल्प का प्रयोग करने के कारण तीसरे चरण में बेहतर विकल्प का संस्थान आवंटित होने की संभावना हो सकती है.

इसी तरह जिन अभ्यर्थियों को प्रथम चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हो सका है उन्हें दूसरे, तीसरे चरण में सीट आवंटित होने की संभावना हो सकती है.

1- जिन अभ्यर्थियों को प्रथम चरण में सीट आवंटित हुआ है और वे Slide Up विकल्प का प्रयोग करना नहीं चाहते हैं वैसे अभ्यर्थी अपने आवंटित संस्थान में उपस्थित होकर के दस्तावेज का सत्यापन कराएंगे, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद निर्धारित नामांकन शुल्क लिया जाएगा एवं संस्थान द्वारा प्रत्येक नामांकन का अपडेशन किया जाएगा.

2- जिन अभ्यर्थियों को प्रथम चरण में सीट आवंटित हुआ है और वे Slide Up विकल्प का प्रयोग करना चाहते हैं.

वैसे अभ्यर्थी अपने प्रथम चरण में आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए जरूरी दस्तावेज की मूल प्रति लेकर उपस्थित होंगे.

प्रशिक्षण कॉलेज द्वारा मूल दस्तावेज की जांच करने के बाद अभ्यर्थी को वापस कर दी जाएगी एवं उसकी छाया प्रति कॉलेज को जमा करना होगा.

साथ ही अभ्यर्थी को कॉलेज द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन स्लिप (Documents verification slip) दिया जाएगा इसके साथ ही उम्मीदवार को संस्थान में ₹3000 जमानत राशि भी जमा करनी होगी जिसकी रसीद विद्यालय द्वारा अभ्यर्थी को दी जाएगी.

Bihar D.El.Ed Spot Admission 2024 Date

स्पॉट नामांकन के लिए निम्न अभ्यर्थी योग्य होंगे-

वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने Application form ऑनलाइन जमा कर दिया है मगर उनका चयन किसी भी सूची में नहीं हुआ है,

जिन्होंने प्रथम चयन, द्वितीय सूची एवं तृतीय सूची में आवंटित संस्थान में चयन होने के बाद भी नामांकन नहीं लिया है.

जारी की गई प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सूची के आलोक में आवंटित कॉलेज में नामांकित अभ्यर्थी स्पॉट नामांकन के योग्य नहीं होंगे.

Bihar D.El.Ed Counselling /Admission Online Form Date 2024-26

इवेंट्सतिथि
Releasing date of Vacant Seats for Spot Admission 2024-2625.08.2024
Bihar D.El.Ed Spot Admission Form Date 202427.08.2024 to 30.08.2024
Spot Admission Provisional Merit list31.08.2024
Objection against Provisional Merit list31.08.2024 to 02.09.2024
Spot Admission Final Merit list04.09.2024
D.El.Ed Spot Admission date 05.09.2024 to 07.09.2024
नामांकन के बाद समिति के पोर्टल पर अद्यतन की तिथि 08.09.2024
D.El.Ed Spot Admission Notification 2024-26Click here
Official website linkhttps://www.deledbihar.com/
बिहार D.El.Ed कॉलेज लिस्ट List
NCTE द्वारा D.El.Ed College order देखें-College list
Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2024

Bihar D.El.Ed Spot Round 1 Vacanct Seat pdf 2024

How to apply for BIHAR D.El.Ed Admission Application form 2024?

D.El.Ed में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा.

D.El.Ed Admission test Online Form भरने के लिए सबसे पहले समिति की वेबसाईट पर जाएं। एवं फ़ॉर्म भरने संबंधित दिशा-निर्देश को पढ़ लें।

डीएलएड प्रवेश परीक्षा पास अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://www.deledbihar.com/ पर विजिट करें.

Step-2 Login

अभ्यर्थी Login ID के रूप में अपना Roll No एवं पासवर्ड के के रूप में Date of Birth अंकित कर लॉगइन पर क्लिक करें.

एवं Payment के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.

क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड /नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क भुगतान किया जाएगा.

दिए गए विकल्पों के अनुसार संपूर्ण फॉर्म को भरकर सबमिट करें.

Bihar D.El.Ed Admission Process

चयन का आधार-

नामांकन हेतु चयन का आधार प्रवेश परीक्षा स्कोर एवं Merit cum choice के आधार पर होगा. नामांकन हेतु मेधा सूची का निर्माण कोटिवार किया जाएगा।

प्राप्तांकों के प्रतिशत का औसत, योग्यता एवं जन्म तिथि  समान रहने पर अंग्रेजी वर्णमाला में लिखे जाने वाले अक्षर के आधार पर जो नाम पहले आएगा उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।  

 उर्दू उमीदवारों के लिए सबसे पहले मौलवी योग्यताधारी उमीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। फिर जिन्होंने उर्दू को ऑप्शनल विषय के रूप में पढ़ा हो, फिर जिन्होंने अहिन्दीभाषी अभ्यर्थियों की तरह उर्दू पढ़ा हो।

D.El.Ed Admission के लिए प्राप्त आवेदनों की एक समेकित मेधा सूची तैयार होगी। सभी आरक्षित उमीदवार के लिए नियमानुसार कोटिवार मेधा सूची तैयार की जाएगी।

D.El.Ed Admission के लिए final मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद Candidate को निर्धारित शुल्क अदा करना होगा। निर्धारित शुल्क एवं जरूरी प्रमाण पत्रों को  डाइट कॉलेज/ ट्रेनिंग कॉलेज में जमा करना  होगा।

निम्नांकित दस्तावेज़ की आवश्यकता पड़ेगी-

  • प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड
  • प्रवेश परीक्षा प्राप्तांक
  • मैट्रिक, इंटर प्रमाण पत्र
  • मैट्रिक, इंटर अंक पत्र
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  •  आधार कार्ड
  • नामांकन शुल्क receipt
  • जाति सर्टिफिकेटआरक्षित कोटि के लिए
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • केरेक्टर सर्टिफिकेट
  • आदि

D.El.Ed Admission हेतु Reservation-

Bihar D.El.Ed Admission के लिए आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ मिलता है।

पिछड़ा वर्ग 12%

EBC 18%

 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 10%

अनुसूचित जाति 16%

अनुसूचित जन जाति 1%

WBC 3%

विकलांग अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा।

Reservation for Urdu-

उर्दू अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू होगा। उर्दू विषय की गणना कला/वाणिज्य विषय के सीट के विरुद्ध किया जाएगा।

 NCTE द्वारा स्वीकृत कुल सीट का 50 प्रतिशत विज्ञान एवं 50 प्रतिशत कला/ वाणिज्य उमीदारों के लिए आरक्षित होगा। 

शिक्षा विभाग ने Bihar D.El.Ed Entrance Exam संबंधित अधिसूचना जारी किया है कि अब बिहार के किसी भी प्रशिक्षण संस्थान (सरकारी /गैर सरकारी) में प्रवेश परीक्षा के बिना प्रवेश नहीं लिया जाएगा.

प्रवेश परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कराया जाएगा.

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन Computer Based होगा.

D.El.Ed Admission 2023 के लिए आवेदन करने के लिए Notification जारी कर दिया गया है.

बिहार D.El.Ed कोर्स 2023 में दाखला कंप्यूटर आधारित संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डीएलएड प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है, मेरिट के आधार पर सीधे नामांकन नहीं लिया जाएगा.

BIHAR D.El.Ed Admission Helpline No-

किसी प्रकार की कठिनाई हो तो करें ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें एवं Grievance related to DElEd Admission पर क्लिक कर विभाग को सूचना दे सकते हैं

Contact No- 9430029358, ईमेल आईडी -deledhelpdesk1@gmail.com के माध्यम से भी अपनी कठिनाई से संबंधित जानकारी विभाग को दे सकते हैं.

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam Prospectus/ Notification download

CLICK HERE

Bihar DIET College & Website list-
DistrictTraining College Name Application form/ College link
गयाPTEC SHERGHATI  www.ptecsherghati.in  
गयाDIET Gaya  http://dietgaya.com/
मुजफ्फरपुरDIET Rambagh  http://dietrambagh.in/admissionformonline
मुजफ्फरपुरPTEC Patahihttp://www.ptecpatahi.in/  
मुजफ्फरपुरPTEC Pokhrairahttp://www.ptecpokhraira.in/
पटनाDIET Bikram Patna-  www.dietpatna.com
पटनाPTEC Mokama  http://ptecmokama.online/dir
पटनाPTEC Barh  http://ptecbarh.online/
पटनाPTEC Mahendru  http://ptecmahendru.online/
पटनाPTEC Masaurhihttp://ptecmasaurhi.com/
वैशालीDIET Dighi Hajipur  www.dietdighihajipur.com
वैशालीPTEC Surhatthahttp://www.ptecsurhatha.in/
अररियाDIET Forbesganj  http://www.dietforbesganj.in/
समस्तीपुरPTEC Shahpur Patori  https://www.ptecshahpurpatori.org/
समस्तीपुरDIET Pusa  http://dietsamastipur.com/
भोजपुरDIET Pirauta Bhojpur  http://www.dietbhojpur.in/
भोजपुरPTEC Bihia  http://ptecbihiya.com/
दरभंगाDIET Darbhanga (Kilaghat)-  www.dietdarbhanga.in
कैमूरDIET Kaimur  http://dietkaimur.in/
नालंदाDIET Nalanda  http://www.dietnalanda.in/News.php
किशनगंजDIET, Kishanganj-  www.dietkishanganj.com/
सीतामढ़ीDIET Dumra Sitamarhi  https://www.dietsitamarhi.in/
सारणPTEC Bangra  http://ptecbangra.com/
सारण (छपरा)DIET Sonpurhttp://dietsonpur.in/  
सिवानDIET Siwan        http://www.dietsiwan.in/
सिवानPTEC, Mairwa  http://ptecsiwan.com/
मुंगेरDIET  Munger  http://www.dietmunger.in/
मुंगेर PTEC Haweli Kharagpur  https://ptechawelikharagpur.in/
पूर्णियाँ (श्रीनगर )DIET Purnea  http://dietsrinagarpurnia.in/
पश्चिम चंपारणDIET Kumbarbaghhttp://dietkumarbag.co.in/
पश्चिम चंपारणPTEC Balmikinagar   
शिवहरDIET Sheohar  http://www.dietsheohar.com/
समस्तीपुरPTEC Rampur Jalapur  https://www.ptecrampurjalalpur.in/
सासारामDIET Sasaram  http://www.dietsasaram.in/
सासारामPTEC Sasaram  http://ptecsasaram.in/
नवादाDIET Nawada  http://www.dietnawada.in/
मधुबनीPTEC Madhubanihttps://ptecghoghardiha.in/
मधेपुराDIET Madhepura  http://madhepuradiet.com/
खगरियाDIET khagariahttp://dietkhagaria.in/
पूर्वी चंपारणDIET East Champaran  www.dieteastchamparan.com/
बांकाDIET Banka-  http://dietbanka.in/
भागलपुरDIET Bhagalpur  http://dietbhagalpur.in/
बेगूसरायDIET Begusarai  http://dietbegusarai.in/
बेगूसरायPTEC Vishnupur  https://www.ptecvishnupur.com/
नवादाDIET Nawada  http://www.dietnawada.in/
औरंगाबादPTEC Sahpurhttp://www.ptecsab.com/
भागलपुरPTEC Phulwariahttp://ptecphulwaria.com/
दरभंगाBITE Madhopatti  https://bietmadhopatti.in/
गोपालगंजDIET Thawehttp://dietthawe.com
कटिहारDIET Tikapatti  http://diettikapattikatihar.in/
कटिहारBITE Musapur Tikapatti  http://www.bitemusapur.com
मधुबनीDIET Narar  http://dietnararmadhubani.in
मुजफ्फरपुरPTEC Patahi-http://www.ptecpatahi.in/  
मुजफ्फरपुरPTEC Chandwara  http://www.ptecchandwara.org/
समस्तीपुरDIET Pusa  http://dietsamastipur.com/
शेखपुराDIET Sheikhpura 
शेखपुरा PTEC Sheikhpura
मोतीहारीDIET Chhatauni, Motihari   
   
Bihar DIET College list-

अन्य ट्रैनिंग कॉलेज के लिए कॉलेग लिस्ट को देखें। D.El.Ed College list

BIHAR D.EL.Ed College list / DIET, BITE, PTEC College For D.El.Ed Admission-

 बिहार में D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) के लिए 307 DIET CENTRE / D.EL.Ed College मौजूद है जिसमें उमीदवारों को Admission लेने का विकल्प है। मेरिट लिस्ट के आधार पर इन सभी कॉलेजों में दाखिला लिया जाएगा। जिला शिक्षा एवं प्रशक्षण संस्थान एवं अन्य ट्रेनिंग कॉलेज में कुल 30700 स्वीकृत सीटें हैं।

Bihar D.El.Ed Admission Fee-

सरकारी प्रशिक्षण संस्थान में 11500/ या कुछ कॉलेज में 10000/ रुपये नामांकन शुल्क प्रति वर्ष निर्धारित है।

जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ एवं दिव्यांग उमीदवार के लिए 6000/ रुपये से 7000/ रुपये तक शुल्क ली जाती है। प्राइवेट कॉलेज में शुल्क अधिक हो सकती है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए प्रशिक्षण कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

BIHAR D.El.Ed Admission fee

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET),

प्रखण्ड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (BITE),

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (PTEC) सरकारी परीक्षण संस्थान हैं। जहां पर ₹11000 वार्षिक प्रति कैंडिडेट शुल्क लिए जाते हैं। जबकि अन्य प्राइवेट प्रशिक्षण संस्थान में अधिक फीस पे करना पड़ सकता है।

 इसी लिए अभ्यर्थी सरकारी ट्रैनिंग कॉलेज को प्राथमिकता देते हैं। आवेदन करते समय प्रशिक्षण कॉलेज में संबंधित विषय में कितनी सीटें हैं इसे अवश्य देख लें।

Required Documents for Bihar D.El.Ed Admission-

Intimation letter

Common Application form (Print out)

डीएलएड प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण score card

मैट्रिक, इंटर प्रमाण पत्र

मैट्रिक, इंटर अंक पत्र

माइग्रेशन सर्टिफिकेट

आचरण प्रमाण पत्र

 आधार कार्ड

जाति सर्टिफिकेटआरक्षित कोटि के लिए

जन्म प्रमाण पत्र

नि:शक्त अभ्यर्थी के लिए नि:शक्तता प्रमाण पत्र

5 पासपोर्ट साइज फोटो

उपर्युक्त सभी प्रमाण पत्रों की दो प्रति स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित होंगे.

How to check Bihar D.El.Ed College list?

Deled D.El.Ed Admission के लिए कुल 317 प्रशिक्षण संस्थान हैं इन महाविद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान DIET, प्रखण्ड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान BITE, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय / D.EL.Ed College list देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

D.EL.Ed College list

BIHAR D.El.Ed Admission Merit list Download

Deled प्रवेश परीक्षा पास अभ्यर्थियों का नामांकन मेरिट कम चॉइस के आधार पर होगा, ऑनलाइन आवेदन एवं चॉइस के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

D.El.Ed Admission Merit list के लिए विद्यार्थी अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करेंगे.

ऑफिसियल साइट के माध्यम से D.El.Ed Admission Merit list Download कर सकेंगे।

D.El.Ed Admission Eligibility Criteria-

D.El.Ed में प्रवेश हेतु अप्लाई करने से पहले अभ्यर्थी को इससे संबंधित जरूरी शर्तों को अवश्य देख लें। D.El.Ed एडमिशन के लिए आयु सीमा इस प्रकार है:-

नामांकन हेतु Admission के वर्ष की पहली जनवरी को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है।

Qualification for D.El.Ed Admission –

डीएलएड प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है.

D.El.Ed में नामांकन के लिए सामान्य उमीदारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इन्टर +2 या उसके समकक्ष कोर्स 50 प्रतिशत अंकों से पास होना चाहिए, या बिहार मदरसा बोर्ड से मौलवी पास हो।

सभी आरक्षित कोटि एवं नि:शक्त अभ्यर्थियों को न्यूनतम मार्क्स में 5% की छूट दी जाएगी।

Q:- What is the full form of D.El.Ed?

Ans:- D.El.Ed का full form “Diploma in Elementary Education” है।

Q:- How can I get Admission in DElED in Bihar?

Ans:- बिहार में DElED में प्रवेश प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।

Q:- How can we apply for the application form for Bihar D.El.Ed 2024?

Ans:- D.El.Ed में Admission के लिए ऑनलाइन अप्लाइ ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से सकते हैं।