Bihar Bal Sanrakshan Sahayata Yojana form 2024 | Sponsorship Scheme

Bihar Bal Sanrakshan Sahayata Yojana form 2024

बिहार बल संरक्षण विभाग अंतर्गत Sponsorship Scheme 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ है योग्य लाभान्वित बाल संरक्षण विभाग द्वारा दी जाने स्पॉन्सरशिप स्कीम के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को अधिकतम ₹4000 प्रतिमाह की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. स्पॉन्सरशिप योजना के लिए अधिकतम 18 वर्ष आयु तक के योग्य बालक/ बालिकाएं आवेदन के पात्र होंगे.

Bihar Bal Sanrakshan Sahayata Yojana form 2024 Details

बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत Sponsorship Scheme राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को आवेदन करना होगा.

इस योजना का उद्देश्य अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को सहायता प्रदान कर शिक्षा एवं अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता प्रदान करना.

योजना का लाभ लेने के लिए अभिव्यक्तियों को जिला बाल संरक्षण कार्यालय में ऑफलाइन मोड में आवेदन जमा करना होगा आवेदन के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को भी प्रस्तुत करना होगा. अभ्यर्थियों के सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच के बाद योजना के लिए स्वीकृति दी जाएगी.

योग्य लाभार्थी आवेदन करने से पूर्व सभी जरूरी दस्तावेजों को तैयार कर लें फिर इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म को निर्धारित फॉर्मेट में भरकर सभी दस्तावेजों को संलग्न करें एवं जिला संरक्षण कार्यालय में जमा कर उसकी पावती रसीद प्राप्त करें.

Bihar Bal Sanrakshan Sahayata Yojana form 2024 Date

Particular Details
SchemeSponsorship Scheme (बाल संरक्षण सहायता योजना)
Age Limit Maximum 18 years
Application typeOffline
Benefit AmountsRs. 4000/ per month
Official websiteClick here

निम्न श्रेणी के लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकेंगे:-

विधवा /तलाकशुदा /परित्यक्त महिला के बच्चे

अनाथ बच्चे जो अपने निकटतम संबंधी के पास रह रहे हों.

जिन बच्कचों के अभिभावक /गार्जियन जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हो.

अभिभावक /कमाऊ सदस्य जो मानसिक अस्वास्थ्यता या दुर्घटना के कारण बच्चों की वित्तीय एवं भौतिक जरूरत पूरी करने में असमर्थ हो/ देखभाल करने में सक्षम ना हो.

जिन बच्चों के अभिभावक जेल में बंद हो एवं दूसरे अभिभावक बेरोजगार हैं.

How to apply for Sponsorship Scheme form 2024?

Sponsorship Scheme के लिए apply करने के लिए करने Application format का प्रिंट आउट करें एवं उसे भरने के बाद जिला बाल संरक्षण कार्यालय में जमा करें.

जिला बाल संरक्षण कार्यालय से आवेदन प्राप्ति की रसीद जरुर प्राप्त कर लें.

Bal Sanrakshan Sahayata Yojana (Sponsorship Scheme) form pdf download

आवेदन पत्र फॉर्मेट

Leave a Comment