Bihar Board 12th Model Paper 2025 pdf in Hindi

BSEB Model Paper Class 12th 2025

Bihar Board ने Inter/12th Model Paper 2025 जारी कर दिया गया है परीक्षार्थी BSEB 12th Model Paper 2025 pdf ऑफिसियल वेबसाईट से Download कर सकेंगे। साथ ही इस आर्टिकल के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

Bihar Board 12th Exam Paper 2025 में वस्तुनिष्ठ, लघु और दीर्घ प्रश्नों की संख्या दोगुनी होगी, जिससे परीक्षार्थियों को प्रश्नों का उत्तर देने में आसानी होगी। बोर्ड ने यह बदलाव मेट्रिक एवं इन्टर के सभी विषयों में किया है।

10th के 18 विषयों के Model Paper एवं 12th के 8 विषयों के मॉडल पेपर जारी किए गए हैं।

Bihar School Examination Board द्वारा 10th/ 12th  Model Paper ऑफिसियल वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है।

बिहार बोर्ड नें वर्ष 2023 में मॉडल पेपर के प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी है। प्रश्नों की संख्या बढ़ने से विद्यार्थियों को उत्तर देने में सुहुलत होगी।  

परीक्षार्थी प्रश्न पत्र में से अपने अनुसार सही प्रश्न का चयन कर सकेंगे जिससे उन्हें अच्छे अंक प्राप्त होने की उमीद बढ़ जाएगी।

Bihar Board Science Model Paper 2025 pdf-

बिहार बोर्ड द्वारा जारी Science Model Paper के अनुसार विज्ञान प्रश्न पत्र कुल 35 पृष्ठ पर होगा, जिससे बेहतर विकल्प का चयन परीक्षार्थी कर पाएंगे।

BSEB Sanskrit Model Paper pdf-

परीक्षा समिति द्वारा जारी Sanskrit Model Paper के अनुसार संस्कृत प्रश्न पत्र कुल 21 पृष्ठ पर होगा, जिससे बेहतर विकल्प का चयन परीक्षार्थी कर पाएंगे। 

अगर परीक्षार्थियों ने सभी मॉडल पेपर का पूर्व –अभ्यास सही तरीके से कर लिया परीक्षा में प्रश्न पत्रों को हल करने में आसानी होगी। प्रश्न पत्र को समझने में लगने वाले समय की बचत होगी।

Bihar Board 12th Model Paper 2025 pdf Download

EnglishClick here
HindiClick here
MaithiliClick here
SanskritClick here
PrakritClick here
MagahiClick here
PaliClick here
PhysicsClick here
ChemistryClick here
BiologyClick here
AgricultureClick here
MathematicsClick here
Computer scienceClick here
Multimedia and Web TechnologyClick here
Business studiesClick here
EntrepreneurshipClick here
EconomicsClick here
AccountancyClick here
Yoga and physical educationClick here
MusicClick here
Home scienceClick here
PhilosophyClick here
HistoryClick here
Political scienceClick here
GeographyClick here
PsychologyClick here
SociologyClick here
MusicClick here

इसे भी देखें-

Bihar Board 10th MODEL PAPER 2025

Bihar Board 12th Exam 2024

Bihar Board Inter Examination 2024 का आयोजन 01 फरवरी 2024 से किया जाएगा।

निर्धारित तिथि को इन्टर प्रेक्टिकल परीक्षा का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा, जिसके लिए स्कूलों/कॉलेजों में तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

Bihar Board 12th (Inter) Model Paper की विशेषताएं-

12th Mathematic Model Paper-

12th के गणित में प्रश्नों की संख्या 138 होगी, इनमें से 69 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

Inter Biology Model Paper-

इन्टर जीव विज्ञान में 96 प्रश्न पूछे जाएंगे:

जिनमें से 70 प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective Type MCQs) होंगे।

20 प्रश्न लघु उत्तरीय (Short answer) प्रकार के होंगे।

6 प्रश्न दीर्घ प्रकार (long answer type ) के होंगे।

बिहार बोर्ड द्वारा इस प्रकार की तब्दीली मेट्रिक व इन्टर के विषयों में किया गया है। जिसे मॉडल पेपर डाउनलोड कर समझ सकेंगे।

Bihar Board 10th/ 12th OMR Sheet-

OMR Sheet पर व्हाइटनर और ब्लैड लगाने पर रिजल्ट अमान्य होगा।

बिहार बोर्ड परीक्षार्थियों को OMR भरने संबंधित हिदायत दी है।

मेट्रिक, इन्टर परीक्षा के ओएमआर पर व्हाइटनर, ब्लैड, नाखून, लिक्विड का इस्तेमाल करने वाले परीक्षार्थी का रिजल्ट अमान्य होगा।

OMR शीट के गोले को नीले और काले बाल पेन से ही भरना होगा।

भरे हुए गोले को अगर किसी चीज से मिटाने की कोशिश की जाएगी तो OMR शीट निरस्त किया जाएगा।

परीक्षार्थियों को इस बात का खास ध्यान रखना होगा।

परीक्षार्थी को 15 मिनट मिलेगा प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए –

   परीक्षा के दौरान 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए सभी परीक्षार्थियों को दिया जाएगा।  जबकि दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग विद्यार्थी को जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं ऐसे परीक्षार्थी को लेखक रखने की अनुमति होगी, एवं ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा के निर्धारित समय से 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

दृष्टिबाधित परीक्षार्थी के लिए पहले की तरह विज्ञान के स्थान पर संगीत और गणित के स्थान पर गृह बिज्ञान की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर होगी।

Q.- Bihar Board 12th ka Model Paper कैसे Download करें?

Ans- Class 12th Model Paper Download करने के लिए बिहार बोर्ड की ऑफिसियल – biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

Q.- BSEB 12th Model Paper से क्या लाभ मिलेगा?

Ans.- मॉडल पेपर डाउनलोड कर उसके माध्यम परीक्षा हेतु अभ्यास कर सकते हैं जिससे प्रश्न पत्र समझने में आसानी होगी।