BIHAR BOARD MATRIC EXAM Date sheet 2025

BIHAR BOARD MATRIC EXAM Date sheet 2025 Released-

BSEB 10th EXAM 2025 Date sheet Released कर दिया गया है Bihar Board 10th Exam का आयोजन 17.02.2025 से 25.02.2025 तक किया जायेगा.

Bihar Board Matric Practical Exam 21.01.2025 से 23.01.2025 तक आयोजित की जायेगी.

Bihar Board 10th Examination Schedule 2025

BSEB 10th EXAM 2025 का विस्तृत Schedule जारी कर दिया गया है।

BSEB 10th Practical Exam 2025 21 जनवरी 2025 से 23 जनवरी 2025 तक आयोजित की जायेगी।

BIHAR BOARD MATRIC EXAM DATE 2025: Bihar School Examination Board द्वारा मेट्रिक,इन्टर परीक्षा 2025 के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है।

BIHAR BOARD MATRIC EXAM 2025 के अभ्यर्थी बिहार बोर्ड के official Website- www.biharboardonline.bihar.gov.in पर विज़िट कर बिहार बोर्ड 10th परीक्षा डेट शीट एवं Admit card download कर सकेंगे।

एवं Bihar Board 10th Time table एवं डमी एडमिट कार्ड/ हाल टिकट आदि परीक्षा संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। अगर आपको मेट्रिक परीक्षा / पेपर संबंधित कोई प्रश्न होतो नीचे कमेन्ट कर सकते हैं।

BSEB 10th Exam 2025 17 February 2025 से 25 February 2025 तक आयोजित की जाएगी।

Bihar Board 10th Practical Exam 2024 21 January 2025 से 23 January 2025 तक आयोजित की जाएगी।

BIHAR BOARD 10th में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी के लिए Exam Time table के साथ -साथ 10th Dummy Admit Card Download करना भी जरूरी होता है। ताकि किसी प्रकार की त्रुटि होने पर सुधार किया जा सके। BSEB Dummy Admit card फॉर्म भरने के बाद जारी किया जाता है ताकि अभ्यर्थी उसमें अंकित सभी विवरण की जांच कर सके ।

अंत में परीक्षा से पूर्व Matric Final Admit card जारी किया जाता है। परीक्षा हाल में BSEB 10th Admit Card के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होता है। इसके बगैर 10th Exam Centre में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा हाल में प्रवेश पत्र के साथ कोई एक वैध आइडी प्रूफ अवश्य ले जाएं।

BSEB 10th PRACTICAL EXAM Date 2025 इस प्रकार है:-

ऑप्शनल सब्जेक्ट- होम साइंस, संगीत, नृत्य, ललित कला तथा दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा 18.01.2024 से 20.01.2024 तक आयोजित की जाएगी।

10TH/ MATRIC EXAM 2024 का आयोजन 2 sitting में होगा।

1st Sitting 9:30 am to 12:45 pm एवं 2nd sitting 02:00 pm to 05:15 pm आयोजित किये जायेंगे। परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का आरंभिक समय दिया जाता है।

How to Download Bihar Board 10th Exam time table?

नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर Bihar Board 10th Exam Date Sheet pdf Download कर सकेंगे।

स्टेप-सबसे पहले बिहार बोर्ड कीआधिकारिक वेबसाईट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

स्टेप– Student Section पर क्लिकरें

स्टेप- अब “बिहार बोर्ड 10th Exam Date” पर क्लिक करें। अब आपके सामने 10वीं परीक्षा का प्रोग्राम pdf में आएगा। पीडीएफ फाइल को सेव/ प्रिन्ट कर सकते हैं।

या इस आर्टिकल में दिए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

BSEB 10th EXAM FINAL ADMIT CARD-

Bihar Board 10th Exam का Final Admit Card परीक्षा से लगभग 2 सप्ताह पूर्व जारी किया जाता है।

मेट्रिक प्रवेश पत्र / हाल टिकट को बोर्ड की official website   www.biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन download कर सकेंगे।

या अपने विद्यालय प्रधान के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.

 Bihar Board Matric EXAM Admit Card कैसे DOWNLOAD करें?

BSEB Matric EXAM Final admit card के लिए अपने अपने कॉलेज/ विद्यालय के प्रिन्सपल से संपर्क करें।

संबंधित विद्यालय / कॉलेज के प्राचार्य unique ID, password, स्कूल कोड डालकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।

या फिर बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड की वेबसाईट पर विज़िट कर स्वयं डाउनलोड करें।

Bihar Board 10th Practical Exam 2025

BIHAR BOARD MATRIC के Practical Exam के लिए Date sheet भी परीक्षा का अधिसूचना के साथ के जारी किया जाता है।

Bihar Board 10th Practical Exam 2024 21 January 2025 से 23 January 2025 तक आयोजित की जाएगी।

BIHAR BOARD MATRIC 10th EXAM 2025 SCHEDULE

MATRIC EXAM 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी-

1st Shift 9:30 A.M. to 12:45 P.M & 2nd Shift 2:00 P.M. to 5:15 P.M.
EXAM DATEDAY1st SITTING 2nd SITTING
17.02.2025Monday
Mother Tongue
(101-HINDI, 102-BENGALI 103-URDU, 104-MAITHILI)
09:30 am to 12:45 pm
Mother Tongue
(201-HINDI, 202-BENGALI 203-URDU, 204-MAITHILI)
01:45 pm to 5:15 pm
18.02.2025Tuesday110- MATHEMATICS
09:30 am to 12:45 pm
210- MATHEMATICS
01:45 pm to 5:15 pm
19.02.2025Wednesday2nd INDIAN LANGUAGE

(हिंदी भाषियों के लिए 105-संस्कृत, 107-अरबिक, 108-फारसी, 109-भोजपुरी में से कोई एक भाषा,
तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 106-हिंदी )
09:30 am to 12:45 pm
2nd INDIAN LANGUAGE

(हिंदी भाषियों के लिए 205-संस्कृत, 207-अरबिक, 208-फारसी, 209-भोजपुरी में से कोई एक भाषा,
तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 206-हिंदी )
02:00 pm to 5:15 pm
20.02.2025Thursday111-SOCIAL SCIENCE
9:30 am to 12:15 pm
211-SOCIAL SCIENCE
02:00 pm to 04:45 pm
21.02.2025Friday112-SCIENCE
09:30 am to 12:15 pm
212-SCIENCE
02:00 pm to 04:45 pm
22.02.2025Saturday113- ENGLISH (General)
09:30 am to 12:45 pm
213- ENGLISH (General)
02:00 pm to 05:15 pm
24.02.2025MondayOPTIONAL SUBJECT
(114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122- संस्कृत, 123-अरबी 124-मैथिली )
09:30 am to 12:45 pm

(117-ललित कला, 118-गृह विज्ञान, 119- नृत्य, 120- संगीत)
09:30 am to 12:15 pm
OPTIONAL SUBJECT
(214-उच्च गणित, 215-वाणिज्य, 216-अर्थशास्त्र, 221-फारसी, 222- संस्कृत, 223-अरबी 224-मैथिली )
02:00 pm to 5:15 pm

(217-ललित कला, 218-गृह विज्ञान, 219- नृत्य, 220- संगीत)

02:00 pm to 4:45 pm
25.02.2025व्यावसायिक एच्छिक विषय-
127 सुरक्षा, 128 ब्यूटीशियन, 129 टूरिज्म, 130 रिटेल मैनेजमेंट, 131 ऑटोमोबाइल, 132 इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, 133 ब्यूटी एंड वैलनेस, 134 टेलीकॉम, 135 आईटी/आईटीज ट्रेड
09:30 am to 12:45 pm
XXX
BIHAR BOARD MATRIC 10TH EXAM SCHEDULE

दृष्टिबाधित अभ्यर्थी हेतु संगीत, गृह विज्ञान परीक्षा कार्यक्रम

दृष्टिबाधित अभ्यर्थी के लिए विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह विज्ञान विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर केवल प्रथम पाली में आयोजित की जाएगी-

परीक्षा तिथिप्रथम पालीविषय कोडविषय
18.02.20259:30 am-12:45 pm126 गृह विज्ञान-100 अंक
21.02.20259:30 am-12:15 pm125संगीत सैद्धांतिक -70 अंक
BIHAR BOARD MATRIC 10th EXAM 2025 Date sheet pdf

Bihar Board 10th Date sheet/ Time table 2025 pdf link

BIHAR BOARD MATRIC EXAM 2025 ROUTINE जारी कर दिया गया है.

बिहार बोर्ड 10th परीक्षा तिथि विष्यवार-

मेट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी को Matric Priksha Time table की बहुत उत्सुकता रहती है। साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए भी परीक्षा प्रोग्राम काफी लाभदायक होता है। 10th Exam कार्यक्रम जारी होने के बाद हमारी साइट पर अपडेट मिल जाता है।

BSEB 10th Time Table 2025 pdf Downloading link

Matric Admit Card Overview

BSEB 10th Final Admit card download करने के बाद परीक्षार्थी उसमें अंकित सभी सूचनाओं को अवश्य चेक कर लें। कोई त्रुटि होने पर अपने प्राचार्य या बोर्ड से संपर्क करें।
  • 1- Candidate Name
  • 2-  Enrollment Number
  • 3- Registration Number
  • 4- Name of the father.
  • 5- Name of the mother.
  • 6- Reservation.
  • 7  Category.
  • 8-  Gender
  • 9 Date of Birth
  • 10- School Name
  • 11- School code
  •  12- Exam Centre code
  • 13- Exam centre name

FAQs-

Q-BIHAR BOARD 10th EXAM 2025 TIME TABLE pdf में कैसे Download करें?

A- परीक्षा टेबल डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं या इस आर्टिकल में दिए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

Q- बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षा 2025 कब आयोजित होगी?

Ans- बिहार 10वीं परीक्षा 2025 17.02.2025 से 25.02.2025 तक आयोजित की जाएगी.

1 thought on “BIHAR BOARD MATRIC EXAM Date sheet 2025”

Comments are closed.