Bihar Board 10th/12th Dummy Admit Card 2025

Bihar Board Matric & Inter Dummy Admit Card 2025 Released-

BSEB 10th/12th dummy Admit card downloading link-

BIHAR Board ने 10th/12th Annual Exam 2025 का Dummy Admit Card released कर दिया है.

डमी एडमिट कार्ड के आधार पर form में correction 09 September 2024 तक किया जा सकता है.

बिहार बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी किया है जिसके आधार पर तीन प्रकार की त्रुटियों:- विद्यार्थी का नाम, माता पिता का नाम एवं जन्म तिथि में सुधार के लिए के लिए विद्यालय प्रधान द्वारा बोर्ड को 09.09.2024 तक सुधार सुधार किया जा सकता है. तीन प्रकार की त्रुटियों के अलावा अन्य त्रुटियां जैसे लिंग, जाति, दिव्यांगता, धर्म, फोटो एवं हस्ताक्षर विषय, आधार संख्या में सुधार विद्यालय प्रधानाध्यापक स्वयं पोर्टल पर जाकर कर सकेंगे. डमी एडमिट कार्ड सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

BSEB 10th, 12th Dummy Admit Card 2025 Date-

इवेंट्स तिथि
Dummy Admit Card Downloading Date11.08.2024
सुधार करने की तिथि09.09.2024 तक
ऑफिसियल वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com/
http://seniorsecondary.biharboardonline.com/
dummy card

Bihar Board 12th Dummy Admit Card 2025 Released-

Bihar School Examination Board ने BSEB INTER Dummy Admit Card 2025 के downloading link जारी कर दिया है।

BSEB INTER EXAM में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी डमी एडमिट कार्ड अपने विद्यालय के माध्यम से या स्वयं डाउनलोड/प्राप्त कर सकेंगे।

Dummy Admit Card ऑफिसियल वेबसाईट http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

BSEB 10th/ 12th Dummy Admit Card 2025 Downloading Date-

Correction date of Dummy Admit Card till 09.09.2024
Official Website http://seniorsecondary.biharboardonline.com/
Last Date for BSEB 10th Dummy Admit Card Correction 109.09.2024 तक
Join Us on TelegramTelegram
Follow us WhatsApp Whatsapp Channel
BSEB 10th/12th Dummy Admit Card

How to Download Bihar Board 12th Dummy Admit Card?

Bihar Board 12th Exam फॉर्म भरने वाले विद्यार्थी Dummy Admit Card अपने विद्यालय प्रधानाध्यापक के माध्यम से प्राप्त करेंगे।

विद्यालय प्राचार्य बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट-http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ पर विज़िट करेंगे।

प्राप्त User Id & Password के माध्यम से लॉगिन करें।

Dummy Admit Card Download करें।

एवं अपने विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों का डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे, एवं परीक्षार्थियों को देंगे।

परिक्षार्थी द्वरा Inter Dummy Admit Card 2025 Downloading Process

परिक्षार्थी स्वयं Dummy Admit Card डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट करें।

होम पेज  पर “Click Here to Download Dummy Admit Card” पर क्लिक करेंगे।

Registration No & Date of Birth अंकित कर View पर क्लिक करें।

एडमिट कार्ड में अंकित सभी विवरण जैसे अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम,माता का नाम, कोटी, लिंग, विषय, जन्म तिथि, फोटो, हस्ताक्षर आदि को चेक करेंगे, अगर कोई त्रुटि होतो 09 September 2024 तक ऑनलाइन सुधार करेंगे।

Dummy Admit Card में त्रुटियों का सुधार कर अभ्यर्थी अपना हस्ताक्षर कर विद्यालय प्रधान के पास जमा करें।

BSEB 10th/12th Dummy ADMIT CARD Download by BSEB Mobile App

बिहार बोर्ड मेट्रिक/ इंटर तृतीय संशोधित डमी एडमिट कार्ड को मोबाइल एप के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

BIHAR 10th Dummy ADMIT CARD 2025 Notification

Bihar School Examination Board ने 10th Exam 2025 का Dummy Admit Card जारी कर दिया है। जिसे अभ्यर्थी अपने विद्यालय प्रधान द्वारा या स्वयं प्राप्त कर सकेंगे।

साथ ही Matric Exam form में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उसमें संशोधन करा पाएंगे।

Bihar Board 10th Dummy Admit Card Download कैसे करें?

Bihar Board Dummy Admit Card अपने विद्यालय प्रधानाध्यापक के माध्यम से प्राप्त करेंगे।

परीक्षार्थी स्वयं भी ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

STEP-1 प्राप्त User Id & Password के माध्यम से लॉगिन करें।

STEP-2 बाएं तरफ उपलब्ध लिंक- “Examination Application Form For Exam” पर क्लिक करें।

STEP-3 Click Here to Proceed >Click Here to apply/ View” पर क्लिक कर लॉगिन करें।

लॉगिन करने के बाद अपने स्कूल के सभी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

अपने विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों का डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को देंगे।

10th Dummy Admit Card Downloading process-

परिक्षार्थी विद्यालय प्रधान के माध्यम से 10thDummy Admit Card प्राप्त कर सकेंगे इसके लिए ऑफिसियल वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com/ पर विजिट करें।

होम पेज पर बाएं कॉर्नर पर उपलब्ध लिंक “Examination Application Form for Exam 2025″ पर क्लिक करेंगे।

एवं “VIEW /PRINT DUMMY ADMIT CARD” पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड में अंकित सभी विवरण अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, कोटि, लिंग, विषय, जन्म तिथि, फोटो, हस्ताक्षर आदि को चेक करेंगे, अगर कोई त्रुटि होतो ऑनलाइन सुधार करेंगे।

Dummy Admit Card में त्रुटियों का सुधार कर अभ्यर्थी अपना हस्ताक्षर कर विद्यालय प्रधान के पास जमा करें।

BSEB 10th/12th Dummy Admit Card overview

डमी एडमिट कार्ड प्राप्त कर विद्यार्थी उसमें अंकित सभी विवरण को सही से मिलान करेंगे। अगर किसी कॉलम में कोई गलती होतो अपने विद्यालय द्वारा ऑनलाइन सुधार करेंगे।

ताकि Inter Final Admit Card में कोई त्रुटि न रहे इस अवधि में संबंधित स्कूल/ कॉलेज के प्रधान द्वारा संबंधित अभिलेख के आधार पर सुधार किए जाएंगे।

How to Download BSEB 12th Practical Exam Admit card?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए समिति की वेबसाईट –http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ पर विज़िट करें।

विद्यालय द्वारा : समिति द्वारा उपलब्ध यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर

एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें प्रधानाचार्य/ प्रिन्सपल हस्ताक्षर एवं मुहर लगा कर परीक्षार्थियों को देंगे।

परीक्षार्थी अपने विद्यालय से संपर्क कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर लें एवं एडमिट कार्ड में अंकित परीक्षा केंद्र में निर्धारित तिथि एवं पाली में पहुंचे।

यह एडमिट कार्ड केवल प्रैक्टिकल परीक्षा केलिए है सैद्धांतिक परीक्षा के लिए अलग से ऐड्मिट कार्ड जारी होगा।

12th Dummy Admit Card Download करने एवं उसमें सुधार करने में कोई समस्या होतो

हेल्पलाइन नंबर- 0612-2230039 पर संपर्क करें।

या Email ID- reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर ईमेल करें।

BSEB 10th Dummy Admit Card में किसी प्रकार की समस्या आए तो संपर्क कर सकते हैं।

मेट्रिक परीक्षार्थी के लिए हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074, 2232257, 2232239; 2230051, 223227 पर संपर्क करें.