BPSC 69th Mains Result link

BPSC 69th Final Result will be release soon-

BPSC 69th Final Result 2024 नवंबर के अंत तक Released कर दिया जाएगा जिसे परीक्षार्थी online check कर सकेंगे.

मुख्य परीक्षा में कुल 1005 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है सभी सफल अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग ले सकेंगे इसके बाद अंतिम रिजल्ट जारी किया जाएगा.

BPSC 69th Final Result में कुल 3444 उम्मीदवार शामिल हुए थे जिनमें से 1005 अभ्यर्थी सफल हुए, मुख्य परीक्षा के प्राप्तांक व साक्षात्कार के प्राप्तांक के योग के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

BPSC 69th Final ResultEnd of November 2024
69th BPSC Mains Result datereleased on 31.08.2024
How to check BPSC 69th Result?

BPSC 69th Exam Result check करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

होम पेज पर Notification बार में “BPSC 69th Competitive Exam Result के link पर क्लिक करें.

आपके सामने सभी चयनित उमीदवारों की सुची पीडीऍफ़ फॉर्मेट में आजायेगी जिसे डाउनलोड /प्रिंट आउट कर सकते हैं.

उमीदवार रिजल्ट शीट में अपने क्रमांक / रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर रिजल्ट देख सकेंगे.

BPSC 69th Mains Result link

69th BPSC Competitive EXAM Result की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों फाइनल रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

आयोग द्वारा इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी करने के बाद फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

69th BPSC finance administrative and equivalent main result

69th BPSC Deputy Superintendent of Police Main Result

69th BPSC integrated combined men result

69th BPSC child development project officer main result

BPSC 69th Competitive परीक्षा के आधार पर विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती की जानी है.

BPSC 69th Final Cut off 2024

How to check BPSC 69th Competitive EXAM Result?

BPSC Result check करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

होम पेज पर Notification बार में BPSC 69th Competitive Exam Result के link पर क्लिक करें.

एवं आवेदन के सामने सभी चयनित उमीदवारों की सुची पीडीऍफ़ फॉर्मेट में आजायेगी जिसे डाउनलोड /प्रिंट आउट कर सकते हैं.

उमीदवार रिजल्ट शीट में अपने क्रमांक / रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर रिजल्ट देख सकेंगे.

69th BPSC Result Sheet Details

Result sheet में चयनित पद, क्रमांक, रोल नंबर, उमीदवार का नाम, मेरिट क्रमांक,आरक्षित कोटि का विवरण अंकित होता है.

पद वार चयनित उमीदवारों की सुची देखे सकते हैं.

साथ ही सभी पद में आरक्षण कोटि के अनुसार मेरिट लिस्ट बनायीं जाती है.

FAQs-

Q- BPSC 69th Main Result kab aayega?

ANS- 69वीं बीपीएससी फाइनल रिजल्ट अक्टूबर नवंबर के अंत तक जारी किया जाएगा.

ANS- 69वीं बीपीएससी फाइनल रिजल्ट इंटरव्यू के बाद जारी किया जाएगा परीक्षाफल संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.