Bihar BC EBC Civil Seva Protsahan Yojana 2025 Online form Date
BPSC Protsahan yojana Application form Date
बिहार राज्य के अधिसूचित पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्थाई निवासी अभ्यर्थियों को एकमुश्त ₹1,00,000 की Civil Seva Protsahan राशि प्रदान की जाएगी जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
Civil Service Scholarship Scheme 2025 के लिए online apply किया जा सकता है.
70th BPSC Passed Protsahan Yojana 2025 Date-
70th BPSC PT EXAM Qualified बिहार राज्य के अधिसूचित अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्थाई निवासी अभ्यर्थियों को एकमुश्त ₹50000 की Civil seva Protsahan राशि प्रदान की जाएगी जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
70th BPSC PT Qualified बिहार राज्य के General /BC कोटि की महिला अभ्यर्थियों को भी Civil Seva Protsahan राशि प्रदान की जाती है.
इसके लिए अभ्यर्थी का अभ्यर्थी बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
एवं बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित अत्यंत पिछड़ा वर्ग का होना चाहिए.
एवं बीपीएससी द्वारा आयोजित 70th बीपीएससी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में पास हो.
साथ ही यूपीएससी, बिहार न्यायिक सेवा, एनडीए, सीडीएस, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी आदि की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा/साक्षात्कार की तैयारी के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है.
UPSC PT EXAM Protsahan yojana Form-
UPSC PT EXAM Qualified बिहार राज्य के अधिसूचित अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्थाई निवासी अभ्यर्थियों को एकमुश्त ₹100000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण बिहार राज्य के अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्थाई निवासी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/bcebcwelfare/CitizenHome.html के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सके.
सभी लाभान्वित अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन की राशि सीधे उनके बैंक खाता में ट्रांसफर की जाएगी। अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले अवश्य आवेदन कर लें।
Bihar Female UPSC Protsahan Yojana Form Date 2025
Female Candidate Civil Seva Protsahan Yojana Application Date-
70th BPSC PT Qualified Qualified बिहार राज्य के General /BC कोटि की महिला अभ्यर्थी Civil Seva Free Coaching Protsahan Scholarship के लिए Online Apply कर सकेंगे।
70th BPSC प्रारंभिक परीक्षा पास सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के स्थाई निवासी महिला अभ्यर्थी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. बीपीएससी पीटी पास अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹50000 दिए जाएंगे.
बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण बिहार राज्य के सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के स्थाई निवासी महिला अभ्यर्थियों को एकमुश्त ₹50000/ प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.
सामान्य कोटि एवं पिछड़ा वर्ग के स्थाई निवासी महिला उमीदवार भी आवेदन कर सकेंगी.
सभी लाभान्वित अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन की राशि सीधे उनके बैंक खाता में ट्रांसफर की जाएगी।
Bihar Female Civil Seva Free Coaching के लिए प्रोत्साहन राशि (scholarship) उमीदवार को एक मुश्त एक लाख रुपये राशी प्रदान की जाती है।
बिहार महिला सिविल सेवा योजना के लिए जरुरी शर्ते-
बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
बिहार सरकार के SC, ST या EBC वर्ग श्रेणी में नहीं आनी चाहिए.
68th BPSC PT Qualified उत्तीर्ण होना चाहिए.
किसी भी अभ्यर्थी को सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा योजना का लाभ केवल एक बार भी मिलेगा.
पूर्व से किसी भी सरकारी /लोक उपक्रम/ राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संसथान की सेवा में कार्यरत/ नियोजित अभ्यर्थी इस योजना का लाभ नहीं ले सकता .
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2025 Online application Date-
इवेंट्स | तिथि |
Category | General/BC Female Candidate |
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ | – |
आवेदन की अंतिम तिथि | |
Official website |
Bihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana 2025 Date-
बिहार अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के BPSC PT EXAM 2024 पास अभ्यर्थी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.
सभी लाभान्वित अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन की राशि सीधे उनके बैंक खाता में ट्रांसफर की जाएगी।
Bihar EBC Civil Seva Free Coaching के लिए प्रोत्साहन राशि BPSC Prelims Passed के लिए एक मुश्त एक लाख रुपये राशि दी जाती है।
BPSC प्रारम्भिक परीक्षा पास अभ्यर्थी को एक मुश्त 50,000/ रुपये दिए जाते हैं।
Bihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana
इवेंट्स | तिथि |
Exam | BPSC 70th Prelims |
ऑनलाइन आवेदन | Online |
आवेदन की अंतिम तिथि | Available soon |
Official website | https://state.bihar.gov.in/bcebcwelfare/CitizenHome.html |
Online Application link for BC EBC | https://fts.bih.nic.in/EBCScholarShip/default.html |
पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है-
Requirement for Bihar BC EBC Civil Seva Protsahan Yojana
Bihar BC, EBC Civil Seva Free Coaching का लाभ केवल निम्न शर्तों को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ले पाएंगे।
- अभ्यर्थी बिहार राज्य का स्थायी निवासी हो।
- बिहार सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा कोटि का होना चाहिए।
- UPSC प्रारम्भिक पास होना चाहिए।
- किसी भी अभ्यर्थी को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित Civil Seva Prelims परीक्षा योजना का लाभ केवल एक ही बार दिया जाएगा।
- पूर्व से किसी भी सरकारी/ लोक उपक्रम/ राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान में कार्यरत/ नियोजित अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
Bihar BC, EBC Civil Seva Protsahan Yojana Overview-
बिहार मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रोत्साहन योजना का लाभ वेसे अभ्यर्थियों को दिया जाता है, जो BPSC या UPSC द्वारा आयोजित प्ररम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा पास हो एवं मुख्य परीक्षा की तैयारी करना चाहता हो।
अक्सर यह देखा जाता है कि UPSC/ BPSC प्रारम्भिक परीक्षा पास होने के बाद आर्थिक तंगी के कारण मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों से कोचिंग उचित मार्गदर्शन तथा उपयोगी पुस्तक एवं पाठ्य सामग्री खरीदने में सक्षम नहीं रहते हैं।
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु आर्थिक सहयोग के रूप में दी जाती है। जो बिहार लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा में पास होते हैं।
ताकि अभ्यर्थी BPSC/ UPSC मुख्य परीक्षा की तैयारी में कोई रुकावट न हो। आर्थिक कमजोरी प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने में रुकावट न हो।
BPSC Prelims Exam पास होने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को एक मुश्त 50,000/ रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
एवं UPSC Prelims Exam पास होने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को एक मुश्त 1,00,000/ (एक लाख ) रुपये सहायता के रुप में दिए जाते हैं।
Bihar BC EBC Civil Seva Free Coaching
BC EBC Free Coaching हेतु आवश्यक दस्तावेज़-
- ऐड्मिट कार्ड की सव-अभिप्रमाणित कॉपी
- सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र
- स्वयं का active बैंक खाता पासबुक जिसमें खाता एवं IFSC Code स्पष्ट रूप से दिखाई दे।
- सक्रिय ईमेल आइडी
- फोटो
- हस्ताक्षर
Bihar BC EBC Civil Seva Protsahan Helpdesk-
आवेदन संबंधित किसी प्रकार की समस्या एवं विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- www.bcebcwelfare.bih.nic.in पर विजिट करें।
FAQs-
Q- Bihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana Online application last Date.
Ans- प्रारंभिक परीक्षाफल प्रकाशित होने के 45 दिनों के अन्दर विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.