Bihar Lab Technician Vacancy 2025 Online Form

Bihar SHSB Lab Technician Vacancy 2025 Online Form

Bihar State Health Society ने राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन के तहत Lab Technician के पदों पर बहाली के लिए जल्द अधिसूचना जारी किया जाएगा।

Bihar SHSB Lab Technician Vacancy के लिए सुयोग्य उमीदवार जो भारतीय नागरिक हो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Lab Technician vacancy 2025 Application Date

EventsDate
Starting Date of ApplicationAvailable Soon
official websitehttp://statehealthsocietybihar.org/
Notification pdfNotification
SHSB Lab Technician Vacancy

Bihar SHSB Lab Technician Vacancy

पद का नामपदों की संख्या
Lab Technician222
UR42
UR-F30
EWS  (Economically Weaker Section)31
EWS-F06
MBC (Most Backward Class)25
MBC-F13
BC28
SC-F11
ST5
ST-F0
WBC (Women Backward Class)7
SHSB Lab Technician Vacancy

How to apply for Bihar SHSB Lab Technician Vacancy?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- http://statehealthsocietybihar.org/ पर विज़िट करें।

स्टेप-1 होम पेज पर “Advertisement” के अंतर्गत “Online apply click Here” पर क्लिक करें।

अब आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा।

स्टेप-2 उमीदवार सबसे पहले “New Registration” पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करने के बाद Application No. प्राप्त होगा।

स्टेप-3 Application No., जन्म तिथि एवं captcha भरकर लॉगिन करें। एवं मांगी गई जानकारी के अनुसार फॉर्म को भरें। अंत में फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकालें।

ऑनलाइन आवेदन से पहले अधिसूचना को एक बार अवश्य पढ़ लें फिर ध्यानपूर्वक फॉर्म भरें।

Qualification & Experience-

Bihar Lab Technician Recruitment के लिए जरूरी योग्यता-

10+2 (Biology) / I.Sc (Biology) with Diploma in Medical Laboratory Technician (DMLT) किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से होना चाहिए।

या

10+2 (Biology) / I.Sc (Biology) with Bachelor in Medical Laboratory Technician (BMLT) किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से होना चाहिए।

Bihar SHSB Lab Technician Vacancy संबंधित महत्तवपूर्ण दिशा-निर्देश-

Bihar SHSB Lab Technician Vacancy के पदों पर बहाली के लिए न्यूनतम आयु दिनांक- January को 21 वर्ष होनी चाहिए।

बहाली के लिए आयु, कार्य अनुभव एवं शैक्षणिक योग्यता के लिए Cut off Date निर्धारित है।

दिव्यांग उमीदवार को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

इच्छुक उमीदवार राज्य स्वास्थ्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट- http://statehealthsocietybihar.org/ पर विज़िट करें।

ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से अन्य सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar SHSB Lab Technician के लिए नियोजन पूर्णत: संविदा के आधार पर फिलहाल अधिकतम 11 माह के लिए होगा। अच्छा कार्य होने पर संविदा की अवधि 60 वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है।

इन पदों पर नियोजित उमीदवार सरकारी सेवक नहीं माने जाएंगे। एवं सरकारी के समान किसी भी सुविधा का हकदार नहीं होगा।

नियोजन के बाद उमीदवार नियोजन स्थान का 2 विकल्प दे सकते हैं।

Maximum Age for Lab Technician-

न्यूनतम आयु दिनांक- जनवरी को 21 वर्ष होनी चाहिए।

कोटि अधिकतम आयु
UR/EWS37 वर्ष
UR/ EWS-F40 वर्ष
SC/ST (Male/Female)42 वर्ष
BC/MBC (Male/Female)40 वर्ष
दिव्यांग उमीदार के लिएअधिकतम आयुसीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
SHSB Lab Technician Vacancy
Bihar SHSB Lab Technician Application Fee-

उमीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से अदा कर सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान करते समय आवेदां शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित शुल्क अदा करना होगा।

ऑनलाइन शुल्क अदा करने के बाद इसकी रसीद अपने पास सुरक्षित रख लें भविष्य में इसकी आवश्यकता पड़ सकती है।

आवेदन शुल्क कोटीवार प्रत्येक पड़ के लिए निमन्वत है:-

कोटिपुरुषमहिला
UR/EWS/ BC/MBC500/250/
SC/ST/ (Bihar Domicile)250/250/
दिव्यांग250/250/
SHSB Lab Technician Vacancy

Selection Process for Bihar SHSB Lab Technician Vacancy

अभ्यर्थी का निम्नलिखित के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी:-

चयन के लिए 100 पूर्णांक होगा-

Name of PostTotal PostComputer Based Test (CBT)Academic QualificationInterview
Lab Technician2225050 (0.5 For each Percentage of marks in Essential Qualification) नहीं
BIHAR STATE HEALTH LAB TECHNICIAN JOB

उमीदवार की मेधा सूची समान होने पर उनके स्थान का निर्धारण जन्म तिथि के आधार पर किया जाएगा। अधिक आयु वाले अभ्यर्थी मेधा सूची क्रम में ऊपर रहेंगे।

जन्म तिथि एवं मेधा अंक समान होने पर अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी मेधा सूची में ऊपर रहेगा।

Computer Based Test (CBT) Merit list के लिए न्यूनतम अर्हतांक-

Bihar lab technician के Computer Based Test में पास होने के लिए निम्नांकित प्राप्तांक लाना जरूरी है:-

सामान्य वर्ग के लिए- 40%

पिछड़ा वर्ग के लिए-36.5%

अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए -34%

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, महिला एवं दिव्यांग उमीदवार के लिए- 32%

SHSB Lab Technician Salary-

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति अंतर्गत लैब टेक्नीशियन के संविदागत पदों पर बहाली के उपरांत 12,000/ रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

Bihar SHSB Lab Technician Counselling हेतु जरूरी कागजात-

निम्नांकित प्रमाण पत्र, अंक पत्र एवं अन्य कागजात मूल रुप में स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होना जरूरी होगा।

  1. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की प्रति
  2. 5 पासपोर्ट साइज़ लेटेस्ट फोटो
  3. फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार/ड्राइविंग लाइसेन्स/पेन कार्ड/ वोटर आइडी कार्ड/ पासपोर्ट)
  4. जन्म तिथि के लिए मेट्रिक का मूल प्रमाण पत्र/ अंक पत्र
  5. सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10th से अंतिम योग्यता तक)
  6. अनुभव प्रमाण पत्र
  7. अगर उमीदवार किसी सरकारी विभाग में कार्यरत होतो संबंधित विभाग से NOC प्रमाण ।
  8. आरक्षित कोटि के उमीदवार के लिए जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र

Leave a Comment