Vanshavali Form Bihar pdf download 2024
बिहार में चल रही सर्वे में बंशावली की जरुरत सभी लोगों को पड़ेगी इस आर्टिकल में जानते हैं कि आप लोग Vanshavali के लिए किस तरेह apply करेंगे एवं आवेदन प्रपत्र कैसे प्राप्त करेंगे.
बंशावली के पारिवारिक वंशानुगत प्रमाण पत्र है जिसके माध्यम से सारकारी एवं निजी विभिन्न योजनाओं को प्राप्त करने में होती है. बंशावली प्रमाण पत्र पैतृक सम्पति के बटवारे अधिक आवश्यक होता है. इसलिए आवश्यकता के समय लोगों को इसको बनाने के सम्बन्ध में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कि कैसे बनेगा, इसका फॉर्म कैसे प्राप्त होगा?
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह के अनुसार Jamin Survey के दौरान जमीन पर अपने दावे के लिए स्वघोषणा के तौर पर वंशावली समर्पित करें इसे सरपंच या किसी अन्य अधिकारी से अभिप्रमाणित करने की जरुरत नहीं है.
How to apply for Banshavali Bihar 2024?
बिहार के निवासी अपना बंशावली प्रमाण पत्र बहुत ही आसानी से प्राप्त कर पाएंगे, Banshawali अपने ग्राम कचहरी के सरपंच के माध्यम से बनवा सकेंगे.
सबसे पहले उन्हें आवेदन प्राप्त को डाउनलोड कर उसमें मांगी गयी सभी सूचनाओं को भरने के बाद अपने पंचायत के पंचायत सचिव के पास जमा करेंगे एवं फॉर्म में निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करवाकर उसे ग्राम कचहरी सचिव के पास जमा करेंगे. सम्बन्धित पंचायत के सरपंच द्वारा वंशावली निर्गत किया जायेगा.
या अपनी सुविधा अनुसार सीधे अपने पंचायत के सरपंच से संपर्क कर सकते हैं.
क्या डिजिटल सर्वे में वंशावली जरुरी है?
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह के अनुसार Jamin Survey के दौरान जमीन पर अपने दावे के लिए स्वघोषणा के तौर पर वंशावली समर्पित करें इसे सरपंच या किसी अन्य अधिकारी से अभिप्रमाणित करने की जरुरत नहीं है.
स्वघोषणा पत्र के साथ जमीन के दावे सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें.दस्तावेजों की सूची स्वघोषणा पत्र में दी गयी है.
अगर किसी के पास करंट लगान रसीद नहीं है तो भी स्वघोषणा पत्र के माध्यम से जमीन पर स्वामित्व का दावा किया जा सकता है.
Bihar Banshawali form pdf download
बन्शावली प्रपत्र pdf डाउनलोड करें.