UP B.Ed JEE Entrance Exam Form 2024 Date
UP B.Ed Admission 2024-26 के लिए online apply 31.03.2024 तक किये जा सकते हैं 07.04.2024 तक विलंब शुल्क के साथ online apply कर सकते हैं.
UP B.Ed JEE Entrance Exam 2024 का आयोजन 24.04.2024 को किया जायेगा.
UP B.Ed JEE Entrance Exam 2024 रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा.
इस वर्ष यूपी बीएड परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा किया जायेगा .
जैसा यूनिवर्सिटी ने बीएड प्रवेश परीक्षा सम्बंधित विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है.
UP B.Ed Joint Entrance Exam 2024 का आयोजन 24 अप्रैल 2024 को किया जायेगा.
बीएड प्रवेश परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है कि बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 की तैयारी शुरू कर दिया है.
UP B.Ed ENTRANCE EXAM 2024 के लिए Online Apply 10 फरवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक किया जायेगा. विलंभ शुल्क के साथ 07 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकेंगे.
UP B.Ed ENTRANCE EXAM का आयोजन 20.04.2024 को किया जायेगा.
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने अपने ऑफिसियल वेबसाईट पर परीक्षा फॉर्म, फीस, अर्हता संबंधित जानकारी जारी कर दिया है.
UP B.Ed ENTRANCE EXAM 2024 का आयोजन बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाएगा।
साथ इच्छुक अभ्यर्थी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UP B.Ed JEE Entrance Exam Form Date 2024
Events | Date |
प्रोग्राम | UP B.Ed JOINT ENTRANCE EXAM 2024 |
Starting date of application | 01.02.2024 |
Last Date for Application & Payment without late fee | 10.02.2024 |
Date for Application & Payment with late fee | 07.04.2024 |
UP B.Ed JEE Admit card Date | 13.04.2024 |
UP B.Ed ENTRANCE EXAM Date | 24.04.2024 |
UP B.Ed ENTRANCE EXAM Result | 30.05.2024 |
B.Ed FORM GUIDELINE | Notification |
Official Website | https://bujhansi.ac.in/ |
Follow us on Telegram | TELEGRAM LINK |
UP B.Ed ENTRANCE Exam Date Sheet 2024
Admit card releasing Date | 13.04.2024 |
UP B.Ed ENTRANCE Exam Date 2024 | 24.04.2024 |
1st Sitting- 09:00 am to 12:00 Noon | सामान्य ज्ञान एवं भाषा (अंग्रेजी/ हिन्दी) |
2nd Sitting- 02:00 pm to 05:00 pm | अभिरुचि परीक्षण एवं विषय योग्यता (कला/ विज्ञान/वाणिज्य/ कृषि वर्ग ) |
UP B.Ed Entrance Test form 2024 Notification pdf
UP B.Ed Admission 2024 Counselling Date
B.Ed Admission 2024 के लिए Counselling जून 2024 से प्रारंभ हो सकती है।
How to apply for UP B.Ed Entrance Exam Application Form 2024?
UP B.Ed प्रवेश परीक्षा का आवेदन फॉर्म के तीन स्टेप्स हैं:-
Step-1: Online Registration
Step-2: Fill up Application Form
Step-3: Online Payment & Application form Print Out
UP B.Ed ENTRANCE EXAM के लिए Online Apply करने हेतु सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट- https://bujhansi.ac.in/ पर विज़िट करें।
Step-1: Registration
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए होम पेज पर मौजूद लिंक “Click for application form” लिंक पर क्लिक करें।
एवं Registration for New User पर क्लिक करें एवं I Agree पर क्लिक कर submit करें.
अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमें दिए गए सभी विवरण को भरें.
जैसे- Applicant name
Father’s Name
Mother’s Name
Date of Birth
Email ID
Mobile No.
उपर्युक्त विवरण को अंकित कर Generate OTP पर क्लिक करे अब आपके मोबाईल पर प्राप्त OTP को अंकित करने के बाद, दिए गए ईमेल पर वेरीफिकेशन लिंक प्राप्त होगा इस पर क्लिक कर वेरीफाई कर लें।
Captcha अंकित कर Register पर क्लिक करें.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सभी प्रविष्टियों को भरें * स्टार वाले कॉलम को भरना जरूरी होगा।
सभी प्रविष्टियों को भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।
अब आपको Registration No. प्राप्त होगा, इसी से सुरक्षित रख लें।
Step-2: Fill up Application Form
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद “Submit Application Form” लिंक पर क्लिक करें। एवं आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन संख्या, पासवर्ड और जन्म तिथि अंकित करें।
आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा, आवेदन में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें।
Step-3: Online Payment & Print Out of Application form-
आवेदन पत्र भरने के प्रक्रिया पूरा करने के बाद Payment के लिंक पर क्लिक करें और क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट करें। और आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट कर लें।
Transaction ID को अपने पास सुरक्षित रख लें।
UP B.Ed ENTRANCE EXAM RESULT 2024
30 मई 2024 तक यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा रिजल्ट जारी जारी किया जाएगा.
UP B.Ed ENTRANCE EXAM Fee-
UP B.Ed ENTRANCE EXAM के लिए आवेदन हेतु सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग के उमीदवारों को 1400/ रुपये शुल्क अदा करना होगा।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 700/ रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन अदा करना होगा।
अन्य राज्य समस्त वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 1400/ रुपये शुल्क है.
विलंभ शुल्क के साथ सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के उमीदवारों को 2000/ रुपये शुल्क देना होगा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000/ रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन अदा करना होगा।
कोटि | शुल्क | शुल्क विलंभ शुल्क के साथ |
सामान्य / अन्य पिछड़ा कोटि के उमीदवार | 1400/ रुपये | 2000/ रुपये |
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उमीदवार | 700/ रुपये | 1000/ रुपये |
अन्य राज्य के सभी वर्ग के अभ्यर्थी | 1400/ रुपये | 2000/ रुपये |
ऑनलाइन आवेदन में निम्न विवरण को ध्यानपूर्वक भरें।
- उमीदवार का नाम
- उमीदवार का नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- जन्म तिथि
- ई मेल आइडी
- मोबाईल नंबर
- लिंग
- राष्ट्रीयता
- उत्तर प्रदेश का मूल निवासी (हाँ/ नहीं )
- श्रेणी
- परिवार की वार्षिक आय
- वैवाहिक स्थिति
- पूरा पता
- पिन कोड
Photo Identity card – उमीदवार अपना आधार नंबर अंकित करें अगर किसी उमीदवार के पास आधार न होतो वे अपना पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेन्स/ वोटर आइडी कार्ड का नंबर अंकित करें।
उमीदवार का फोटो एवं हस्ताक्षर
स्नातक परीक्षा का विवरण
Post Graduation का विवरण
उप- श्रेणी
Weightage Claimed- उमीदवार Weightage के लिए मांगी गई जानकारी को सही से भरें।
UP B.Ed ENTRANCE EXAM हेतु शहर का चयन-
Subject Stream
घोषणा- आवेदन पत्र के अंत में घोषणा को पढ़ लें।
Qualification for UP B.Ed Admission-
बीएड (द्विवर्षीय) प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता इस प्रकार है:
विज्ञान/ सामाजिक विज्ञान/ मानविकी वर्ग में: सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के उमीदवार के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (graduate) या स्नातकोत्तर (Post Graduate) उत्तीर्ण हो।
B.E. एवं B.Tech में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता वाले उमीदवारों के लिए न्यूनतम 55% अंकों के साथ या इसके समतुल्य कोई अन्य डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उमीदवारों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक या स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो। या B.E. एवं B.Tech में स्नातक पास हो, या इसके समतुल्य कोई अन्य डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
दृष्टि बाधित उमीदवारों को न्यूनतम प्राप्तांक में स्नातक स्तर पर 05 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय की 3 वर्षीय शास्त्री परीक्षा या 2 वर्षीय शास्त्री परीक्षा सत्र 1990 तक पास हो।
या अन्य किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की शास्त्री या 3 वर्षीय स्नातक परीक्षा तीनों वर्षों में संस्कृत सहित, या संस्कृत वैकल्पिक विषय सहित 2 वर्षीय स्नातक पास 1985 तक।
क्या वर्ष 2024 के स्नातक विद्यार्थी इस परीक्षा के आवेदन कर सकते हैं ?
वर्ष 2024 में अर्हता परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी भी UP B.Ed ENTRANCE EXAM 2024 में सम्मिलित हो सकते हैं। ऐसे उमीदवार को काउन्सेलिंग से पहले न्यूनतम योग्यता प्राप्त करना जरूरी होगा।
अधिक जानकारी ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।
UP B.Ed ENTRANCE EXAM समबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी-
उमीदवार B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले अर्हता संबंधित सभी जानकारी को पढ़ लें।
ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिन्टआउट/ हार्ड कॉपी लखनऊ यूनिवर्सिटी भेजने की जरूरत नहीं है।
उमीदवार आवेदन करने के बाद रजिस्ट्रेशन संख्या को सुरक्षित रखें, भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है।
UP B.Ed ENTRANCE EXAM 2024 Exam Centre-
UP B.Ed Admission हेतु आरक्षण-
कोटि | आरक्षण |
SC | 21% |
ST | 2% |
OBC | 27% |
EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) | 10% |
शारीरिक विकलांग उमीदवार हेतु | 05% |
स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को | 02% |
UP में तैनात रक्षा कर्मियों/ यूपी के सेवानिवृत/ अपंग रक्षा कर्मियों के पुत्र-पुत्रियों को | 05% |
महिला हेतु (समस्त सीटों का अधिकतम) | 20% |
अधिक जानकारी हेतु अधिसूचना को पढ़ें।
Q- UP B.Ed ENTRANCE Application में Correction कैसे करें?
Ans- ऑनलाइन application में किसी प्रकार की कोई त्रुटि होतो आवेदन भरने की अंतिम तिथि के बाद 4 दिनों के अंदर संशोधन कर लें इसके बाद संशोधन नहीं कर सकेंगे।
Q- UP B.Ed Application Form किन प्रविष्टियों में Correction किया जा सकता है?
Ans- विषय, वर्ग, लिंग, भारांक एवं परीक्षा केंद्र में संशोधन किया जा सकता है।
प्रत्येक वर्ष बीएड के लगभग 12 हजार कॉलेजों में करीब तीन लाख सीटों पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन होता है।