UP B.Ed Counselling Registration date 2024

UP B.Ed Counselling online Registration date 2024

UP B.Ed Counselling की प्रक्रिया 13 August 2024 को शुरू होगी काउंसलिंग के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

1st Phase Counselling के लिए Registration 13 August से, 2nd Phase Counselling के लिए Registration 25 September से कर सकेंगे.

प्रथम फेज काउंसलिंग के लिए स्टेट बैंक 1 से 75000 तक के अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, फेज-2 के अंतर्गत स्टेट बैंक 75001 से अंत तक रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग कर सकेंगे.

UP B.Ed Entrance Exam Result 2024 Released-

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 25 जून 2025 को जारी कर दिया गया है।

UP B.Ed Joint Entrance Exam का आयोजन 09 June 20234 को किया गया था जिसमें 223384 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

B.Ed प्रवेश परीक्षा 2024 में 193062 अभ्यर्थियों ने रैंक प्राप्त किया है.

UP B.ed Entrance Exam 2024 में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से online check कर सकते हैं।

साथ ही UP B.ed Entrance Exam counselling संबंधित संपूर्ण विवरण आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर करेंगे।

UP B.ed Entrance Exam के प्राप्तांक स्कोर और केटेगरी रैंक के आधार पर उत्तर प्रदेश के 2500 से अधिक सरकारी और प्राइवेट प्रशिक्षण संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं।

सरकारी और प्राइवेट प्रशिक्षण संस्थान में 2 Years B.ed की 2 लाख से अधिक सीटें हैं जहां पर प्रवेश परीक्षा में पास उमीदवार अपने मेरिट के आधार पर नामांकन करा पाएंगे।

UP B.ed Counselling online Registration Date

प्रोग्रामबीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
वर्ष2024-25
UP B.ed Entrance Exam Date09.06.2024
UP B.ed Entrance Exam Result25.06.2024
UP B.Ed Counselling date 202413 August 2024 से प्रारंभ
Official websitewww.bujhansi.ac.in/
UP B.ed Counselling

How to check UP B.ed Entrance Exam Result 2024?

उमीदवार बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट https://www.bujhansi.ac.in/ पर विज़िट करें।

B.Ed Result पर क्लिक कर Score card download पर क्लिक करेंगे.

एवं यूजर आइडी और पासवर्ड अंकित कर लॉगिन करें।

इस प्रकार अभिव्यक्ति अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से Result चेक कर सकते हैं।

स्कोर के विकल्प पर क्लिक कर अपना रैंक एवं स्कोर देख सकते हैं।

UP B.Ed  Exam Date 2024

UP B.Ed  Joint Entrance exam का आयोजन दिनांक 09 जून 2024 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में किया गया था।

UP B.Ed  Counselling Registration date

लखनऊ यूनिवर्सिटी के B.Ed प्रवेश परीक्षा का परिणाम 25 जून 2024 को जारी किया जा चुका है.

UP B.Ed Counselling की प्रक्रिया 13 अगस्त 2024 से प्रारंभ हो गई है.

अभ्यर्थियों को Admission के लिए Counselling एवं नामांकन की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए Online Registration कराना जरूरी है काउंसलिंग में भाग लिए बगैर अभ्यर्थी नामांकन नहीं ले सकेंगे.

UP B.Ed  Counselling Date 2024

कार्यक्रम तिथि
1st Phase Registration & Filling up of college Preference from 13.08.2024
Display of College Allotted 21.08.2024
Confirmation of seat 22.08.2024 to 24.08.2024
2nd Phase Registration & Choice Filling from 25.08.2024
Seat Allotment02.09.2024
Pool Counselling Registrationfrom 11.09.2024
Seat Allotment17.09.2024
Direct Admission by Collegefrom 20.09.2024
Counselling Notification Click here
Counselling Schedule 2024Click here
Official Websitehttps://www.bujhansi.ac.in/

UP B.Ed Counselling Process-

B.Ed प्रवेश परीक्षा में पास अभ्यर्थी counselling में भाग लेने के लिए ऑनलाइन नामांकन कराएंगे सबसे पहले वे विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर विज़िट करें।

काउंसलिंग फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bujhansi.ac.in/ पर विजिट करें।

Step-1  Registration –

सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें-

Step-2 Login

रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें, एवं अपना रिजल्ट, रैंक और अन्य विवरण चेक करें

Step-3 College Selection-

 एवं एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय का चयन करें फिर एडमिशन के लिए B.Ed कॉलेज का चयन करें एक अभ्यर्थी एक या सभी 12 विद्यालयों का विकल्प चुन सकते हैं.

 कॉलेजों का विकल्प देने के बाद कालेजों को क्रमानुसार वरीयता दें जिस कॉलेज में प्राथमिकता देते हैं उसका विकल्प पहले फिर दूसरे एवं तीसरे कॉलेज का इसी प्रकार अन्य कॉलेज का विकल्प दें।

चयन कॉलेज एवं वरीयता का प्रीव्यू करें।  

Step-4 Payment-

Online counselling के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.

Step-5 Print out-

शुल्क का भुगतान करने के बाद प्रिन्ट आउट कर लें।

B.Ed 2021 Counselling Registration Fee-

B.Ed Counselling के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा:-

अनारक्षित अभयर्थी के लिए

 पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग/ महिला और दिव्यांग उमीदवार के लिए

 अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी के लिए

B.Ed Admission Seat Allotment-

अभ्यर्थी को कॉलेज का आवंटन होने के बाद आंशिक प्रवेश शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

 जिसके लिए यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।

 आवंटित कॉलेज की पुष्टि करें।

कॉलेज द्वारा उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा, सभी प्रमाण पत्र के सत्यापन करने के बाद कालेज द्वारा एडमिशन के लिए पुष्टि की जाएगी एवं अभ्यर्थी को Admission Slip जारी कर दिया जाएगा।

प्रवेश प्रक्रिया पूरा होने के बाद अभ्यर्थी को आवंटित कॉलेज के अनुसार शेष एडमिशन शुल्क का भुगतान करना होगा.

Q:- UP B.Ed Counselling Last Date 2024.

ANS: UP B.Ed Counselling का आयोजन 13 अगस्त 2024 से प्रारंभ हो गई है.

Leave a Comment