SSC Stenographer Vacancy 2024 online form date

SSC Stenographer Vacancy 2024 Date & Notification-

Staff selection Commission ने SSC Stenographer Vacancy 2024 के पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी कर दिया है.

SSC Stenographer 2024 के लिए online apply दिनांक 17 अगस्त 2024 तक कर सकेंगे, परीक्षा शुल्क का भुगतान 18 अगस्त 2024 तक किया जा सकता है.

इच्छुक एवं योग्य उमीदवार अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं SSC Group C & D Stenographer 2024 के 2006 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

SSC Stenographer Recruitment 2024 की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी कि ग्रुप सी एवं डी के स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है.

SSC Stenographer Exam 2024 October-November 2024 में संभावित है.

Age Limit for SSC Stenographer Vacancy 2024

SSC Stenographer Group-C हेतु उमीदवार की आयु 01.08.2024 को 18 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए.

Stenographer Group-D हेतु उमीदवार की आयु 01.08.2024 को 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए.

SC/ST उमीदारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

OBC कैंडिडेट को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.

SSC Stenographer ONLINE Form DATE 2024

Events Date
Starting date of Application26.07.2024
Last date of Application17.08.2024 (23:00)
Last date of Payment18.08.2024 (23:00)
Correction Date27.08.2024 to 28.08.2024
CBT Exam DateOctober-November 2024
Notification DownloadClick Here
Official websitehttps://ssc.nic.in/
ssc Stenographer vacancy

SSC Stenographer Exam Date 2024

Events Date
SSC CBT Admit Card DownloadAvailable soon
SSC CBT Exam DateOctober-November 2024
SSC Exam Date

How to apply for SSC Stenographer Recruitment 2024?

SSC Stenographer के लिए ONLINE APPLY करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- www.ssc.nic.in पर विज़िट करें।

Step-1 होम पेज पर “Register Now” पर क्लिक कर मांगी गई सभी सूचनाओं को अंकित करने के बाद Registration करें.

Step-2 Login पर क्लिक कर User Id, password और Captcha अंकित कर लॉगइन कर लें.

एवं दिए गए सभी विकल्पों को भरने के बाद फाइनल सबमिट करें.

SSC Stenographer Application Fee-

 SSC Stenographer Exam fee 100/ रुपये निर्धारित है.

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/दिव्यांग/ Ex-Serviceman एवं महिला अभ्यर्थी के लिए कोई शुल्क नहीं है।

SSC Stenographer Exam Pattern-

SSC Stenographer के लिए चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी, वस्तुनिष्ट प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

PartTotal QuestionsTotal MarksMaximum marksDuration
2 Hours & 40 Minutes
IGeneral Intelligence & Reasoning5050
IIGeneral Awareness5050
IIIEnglish Language and comprehension10010045 Minutes (60 Minute for Disabilities)
Exam pattern

Q- SSC Stenographer Vacancy online form 2024 last Date.

ANS- SSC Stenographer Post के लिए अप्लाई 17.08.2024 तक किया जा सकता है.

Q- SSC Stenographer Application form link.

Ans- SSC Stenographer के आवेदन हेतु ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.