SSC GD Constable Recruitment 2024 Application form

SSC GD CAPF Constable Bharti 2024 Application Form date

Staff Selection Commission ने SSC GD Constable Recruitment 2024 के लिए 39481 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है.

उमीदवार SSC GD Constable Recruitment 2024 के लिए Online apply दिनांक 14.10.2024 तक कर सकते हैं।

उमीदवारों का चयन SSC CAPFs, SSF, Rifleman, BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR के पदों पर किया जाएगा।

उमीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिज़िकल टेस्ट और डॉक्युमेंट्स के आधार पर किया जाएगा।

कर्मचारी चयन आयोग ने SSC GD Constable Bharti 2024 संबंधित अधिसूचना अपने ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी किया है।

SSC GD Constable Recruitment 2024 के लिए Notification जारी हो चुका है उमीदवार SSC GD Constable Bharti संबंधित अधिक जानकरी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

SSC GD CAPF Constable Recruitment Application Date 2024

VacancyGD CAPF & Sub Inspector in Delhi Police Constable 2024
विभागकर्मचारी चयन आयोग
पद SSC GD Constable
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ05.09.2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि14.10.2024
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि15.10.2024
Computer Based Exam DateJanuary February 2024
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://ssc.gov.in/
Notification pdf downloadClick here
SSC GD Constable Bharti Application Form

SSC GD Constable Bharti 2024 Vacancy Details-

SSC GD Constable & SI in Delhi Police Recruitment के लिए कुल 39481 पदों पर भर्ती की जाएगी।

उमीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए online Apply कर सकते हैं।

जिसके लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर रेजिस्ट्रेशन एवं आवेदन करना होगा।

SSC GD Constable Bharti के पदों की संख्या संबंधित पूर्ण जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

SSC GD Constable Recruitment Details-

परीक्षा का नामSSC GD Constable Vacancy 2024
पद का नामConstable in CAPF
SI in Delhi Police (Male & Female)
परीक्षा का स्तरराष्ट्रीय स्तर
परीक्षा का प्रकारऑनलाइन
परीक्षा का माध्यमहिन्दी एवं इंग्लिश
चयन प्रक्रियाComputer Based Test एवं Physical Test के आधार पर
SSC GD Vacancy details pdfClick Here
SSC GD Constable Bharti Application Form

SSC GD CAPF Constable New Vacancy Details-

S.N.Post MaleFemaleTotal Post
1BSF
13306
234815654
2CISF64307157145
3CRPF1129924211541
4SSB8190819
5ITBP25644533017
7AR11481001248
8SSF35035
NCB111122
Total35612386939481
SSC GD Constable Recruitment Details-

How to apply Online for SSC GD Constable Recruitment 2024?

SSC GD Constable Bharti के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- https://ssc.gov.in/ पर विज़िट करें।

फिर होम पेज पर मौजूद Quick Links के अंतर्गत “APPLY” पर क्लिक करें।

स्टेप-1 Registration

CAPF /Constable GD Apply पर क्लिक करें आपके सामने आवेदन करने संबंधित जानकारी आजाएगी।

सबसे पहले New User Register Now लिंक पर क्लिक कर सभी विवरण को अंकित करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें.

स्टेप-2 Login

रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड अंकित का लॉगिन करें एवं सभी विवरण को अंकित करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें एवं परीक्षा शुल्क भुगतान करेंगे.

SSC GD Constable Bharti के लिए जरूरी योग्यता-

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं पास का प्रमाण पत्र किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए।

साथ ही दसवीं में न्यूनतम 50%  प्राप्तांक होना जरूरी है।

 योग्यता संबंधित जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

आवेदन शुल्क-

100/ रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।

महिला एवं SC/ST/Ex-Serviceman अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

Age Limit

 SSC GD के लिए आवेदन करने हेतु उमीदवार की आयु 01.01.2025 को 18 वर्ष से 23 वर्ष के दरमियान होनी चाहिए।

SC/ST अभ्यर्थी को 05 वर्ष की छूट दी जाएगी।

OBC अभ्यर्थी को 03 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Ex-Serviceman अभ्यर्थी को 03 वर्ष की छूट दी जाएगी।

SSC GD Constable Recruitment 2024 Selection Process-

SSC GD Constable के पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा.

जीडी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में पास होना होगा।

 लिखित परीक्षा में पास सभी उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा उसके बाद उनके सभी प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

 इस प्रक्रिया में सफल होने वाले उमीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिसके आधार पर चयन किया जाएगा।

SSC GD CAPF Salary-

Pay level- 1 18000-56900 for the post Sepoy in NCB

Pay Scale for other Posts-

पे लेवल-3 21700-69100

SSC GD FULL Form in Hindi-

SSC GD Full form is “Staff Selection Commission General Duty”. SSC GD

राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जोकि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कराया जाता है।

इस परीक्षा को पास करने के बाद उमीदवार की BSF, CRPF, SSB, SSF, CISF, ITBP,NIA Assam Rifleman के पदों पर भर्ती की जाती है।

FAQ-

Q- SSC GD Constable Application last Date 2024.

Ans– SSC GD Constable CAPF, SSF, Rifleman के लिए online apply 14.10.2024 तक कर सकेंगे.

Leave a Comment