Indian Railway Apprentice Vacancy 2024 application Date

Indian Railway Apprentice Vacancy 2024 application Date

Northern Region Railway Apprentice के 2424 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया गया है.

Indian Railway Apprentice Recruitment 2024 के लिए online apply दिनांक 15.08.2024 तक कर सकेंगे.

अभ्यर्थियों का चयन हेतु 10वीं एवं ITI के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट निर्माण किया जायेगा.

Nothern Railway Apprentice के माध्यम से फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर आदि के 3093 पदों पर भर्ती की जाएगी.

रेलवे अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए उमीदवार का 10वीं एवं ITI सर्टिफिकेट पास होना चाहिए।

Nothern Railway Apprentice के कुल 3093 पदों पर भर्ती की जाएगी।

 इन पदों के लिए 11 जनवरी 2024 तक कर सकेंगे.

Indian Railway Apprentice Vacancy 2024 Online Form

आवेदन प्रक्रिया प्रारंभAvailable
आवेदन की अंतिम तिथि11.01.2024
अफिशियल वेबसाईटhttps://www.rrcnr.org/
Merit list Date12.02.2024
RRC Online Application LinkClick here
railway Apprentice Online Form 2024

Indian Railway Apprentice Vacancy 2024 Details-

PostVacancy
Nothern Railway Apprentice Vacancies detailsClick here
Welder (Gas & Electric)
Tuner
Fitter
Machinist
Mechanic DSL
 Carpenter 
Painter general
Mechanic motor vehicle
Programming and system administration assistant
Electrician
Electronic mechanic
Wireman
Mechanic refrigeration & AC
Mechanic KT and cable
Pipe fitter
Plumber
Draftsman civil
Stenographer
Indian Apprentice Online Form 2024

Selection Process-

 इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं एवं ITI या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.

Welder (Gas & Electric) के लिए उमीदवार का 8th एवं ITI ncvt/scvt मान्यता प्राप्त संस्था से  पास होना चाहिए।

Fitter के लिए उमीदवार का 10th एवं ITI ncvt/scvt मान्यता प्राप्त संस्था से पास होना चाहिए।

Electrician के लिए उमीदवार का 10th एवं  ITI ncvt/scvt मान्यता प्राप्त संस्था से पास होना चाहिए।

Motor Mechanic के लिए उमीदवार का 10th एवं ITI ncvt/scvt मान्यता प्राप्त संस्था से पास होना चाहिए।

अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

Nothern Railway Apprentice Age limit on 11.01.2024

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 15 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

विकलांगजन अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.

Selection Process-

इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-

SSC GD Constable vacancy application Process

 How to apply for Nothern Southern Railway Apprentice Online Form 2024?

Nothern Apprentice के पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Stap-1 सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट- https://www.rrcnr.org/ पर विज़िट करें।

उमीदवार “News & update> Careers “ पर क्लिक करें एवं विज्ञापन के आगे Apply online पर क्लिक करें.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिसे नोट कर लें।

वेबसाईट https://www.rrcnr.org/ पर विज़िट करें।

आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो Click here to Registration पर क्लिक करें.

आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा.

जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को भरें।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी-

मोबाईल नंबर

ट्रैड में आवेदन

नाम

पिता का नाम

लिंग

धर्म

जाति/वर्ग

विकलांग जन्म तिथि

पता

शैक्षणिक योग्यता आदि वीवरण भरकर submit करें।

Step-2 Login-

दोबारा लॉग इन करने के बाद बाकी विवरण को भर कर फॉर्म को सबमिट करें.

Indian Railway Apprentice application fee

आवेदन के लिए 100/ रूपये शुल्क निर्धारित है.

SC/ST/PwD/ Woman अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है.

Q- Nothern Railway Apprentice Vacancy 2024 form link.

Ans- आवेदन करने के लिए दक्षिण रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, इस आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.