SAINIK SCHOOL Admission form 2025 Date

Sainik School Admission form 2025 Class 6th

ALL INDIA SAINIK SCHOOL Class 6th ENTRANCE EXAM 2025 के लिए Notification जारी कर दिया गया है।

इच्छुक अभ्यर्थी सैनिक स्कूल में दाखिला के लिए आवेदन की तिथि 23.01.2025 तक बढ़ा दी गई है.

Sainik School Class 6th Entrance Exam 2025 फ़रवरी 2025 में संभावित है.

Sainik School Entrance Exam हेतु Online Apply, Latest Notification के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, पाठ्यक्रम, एडमिशन तिथि संबंधित पूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

ALL INDIA SAINIK SCHOOL ENTRANCE EXAM 2025 Important Dates

Events Dates
Sainik School Class 6th Entrance Exam2025
AISSEE Online Application Last Date23.01.2025 ( up to 5:00 pm)
Last Date for payment of Online Fee24.01.2025 (up to 11:50 pm)
Correction Date26.01.2025 to 28.01.2025
Date OF Examination for Class VIAvailable soon
Date OF Examination for Class IX
AISSEE Admit Card Download from NTA Website-before 1 week of Exam
Sainik School Admission Online Application

Sainik School Entrance Exam Application Fee-

ALL INDIA SAINIK SCHOOL ENTRANCE EXAM के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है :-

Category Fee Payable
General/ Wards of Defence Personal & Ex-Serviceman/ OBC (as per Central list)650/ रुपये
SC/ST500/ रुपये
Sainik School Admission Online Application

SAINIK SCHOOL Admission form Class 6 & 9 2025 Correction Date

Sainik School Admission Form में नाम, पिता, जन्म तिथि में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर Correction कर सकेंगे।

Events Dates
 Sainik School Application Form 2025 Correction Date26.01.2025 to 28.01.2025
AISSEE Examination Date 2024
AISSEE Admit Card Download from NTA Website-
Sainik School Admission Online Application DATE

Sainik School Entrance Exam Date 2025

Events Dates
AISSEE Admit Card Download from NTA Website-Available soon
AISSEE Examination Date
Duration of AISSEE EXAM
Exam for admission in class 6

Exam for admission in class 9
150 Minutes

180 Minutes
Timing of Exam for Admission to Class VI02:00 pm to 04:30 pm
Timing of Exam for Admission to Class IX 02:00 pm to 05:00 pm
AISSEE EXAM CENTREAs per on Admit card
OMR answer sheet & Answer KeyNTA Website पर पब्लिश होगा।
Official Websitewww.aissee.nta.nic.in/
AISSEE ResultNTA Website पर
Inforamtion BulletinClick here
Sainik School Admission Online Application

Sainik School Admission 2025 Notification pdf

Click here

  How to apply for Sainik School Admission Form?

ALL INDIA SAINIK SCHOOL Entrance Exam (AISSEE 2025) हेतु online Apply करने के लिए सबसे पहले NTA ऑफिसियल वेबसाईट- www.aissee.nta.nic.in/ पर विज़िट करें।

Instruction for filling online Application form-

Step-1 ऑनलाइन आवेदन करते समय विशेष ईमेल आइडी एवं मोबाईल नंबर का प्रयोग करें।

Step-2 Application form भरें एवं प्राप्त आवेदन संख्या को नोट करें।

Step-3 निम्नांकित दस्तावेज़ अपलोड करें-

  • अभ्यर्थी का फोटोग्राफ (10 kb से 200 kb, JPG/JPEG फॉर्मेट में)
  • हस्ताक्षर साइज़ (4 kb से 30 kb, JPG/JPEG फॉर्मेट में)
  • अभ्यर्थी के बाएं हाथ के अंगूठे का निशान (10 kb से 50 kb, JPG/JPEG फॉर्मेट में)
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • जाति/ कोटी प्रमाण पत्र
  • सर्विस सर्टिफिकेट Defence Category हेतु PPO Ex-Serviceman के लिए फाइल साइज़ (100 kb से 400 kb, JPG/JPEG फॉर्मेट में)  

Step-4 क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ UPI के माध्यम से पेमेंट करें एवं पेमेंट का प्रूफ सुरक्षित रखें।

Online Application के लिए क्लिक करें।

Sainik School ENTRANCE EXAM संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी हिन्दी में –

अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

केवल अभ्यर्थी द्वारा हो आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

अगर कोई उमीदवार समान लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन देता है, तो उसके सभी आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।

आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देश को अवश्य पढ़ लें।

आवेदक द्वारा दिए गए ईमेल आइडी  एवं मोबाईल नंबर सक्रिय एवं होना चाहिए।

आवेदक अपना या अपें माता-पिता का ही संपर्क नंबर अंकित करें।

AISSEE Application form संबंधित सभी प्रक्रिया online किए जाएंगे किसी प्रकार के फिज़िकल डॉक्युमेंट्स भेजने की जरूरत नहीं है।

फोरम भरने में कोई समस्या होतो ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट कर Information Bulletin/ Prospectus Download कर लें।

AISSEE 2021 के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी का नाम। पिता का नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, कोटी, शैक्षणिक विवरण सही-सही भरें। फाइनल सबमिट करने से पहले इसकी जांच कर लें।

रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद संशोधन करने का विकल्प नहीं मिलेगा।

किसी प्रकार की समस्या होतो NTA के निम्न नंबर पर 10:00 am -5:00 pm संपर्क करें-

011-40759000, 011-69227700

 या Email करें- aissee@nta.ac.in

About SAINIK SCHOOL (AISSEE)

SAINIK SCHOOL SOCIETY (SSS) रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संगठन है।

SOCIETY SAINIK SCHOOL का संचालन करती है।  

SAINIK SCHOOL में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाती है।

वर्तमान में देश भर में 33 सैनिक स्कूल हैं।

SAINIK SCHOOL आवासीय एवं CBSE Affiliated है।

SAINIK SCHOOL National Defence Academy (NDA), Indian Naval Academy, Ezhimala एवं अन्य के ले कैडेट्स तैयार करता है।

 SAINIK SCHOOL Admission Process-

SAINIK SCHOOL Society अंतर्गत Class- 6th & 9th 2024 में Admission के लिए आवेदन दिए जा सकते हैं।

अभ्यर्थी का दाखिला ALL INDIA SAINIK SCHOOL ENTRANCE EXAM (AISSEE) के आधार पर होगा।

प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर स्कूल वाइज़, क्लास-वाइज़, कोटीवार Merit list तैयार की जाएगी।

एडमिशन के लिए मेडिकल फिट्नस एवं original दस्तावेज़ के सत्यापन के बाद होगा।

Sainik School Entrance test (AISSEE) National Testing Agency (NTA) द्वारा आयोजित किया जाएगा।

एक अभ्यर्थी केवल एक ही सैनिक स्कूल के लिए आवेदन दे सकता है।

अधिक जानकारी ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

SAINIK SCHOOL Admission test /AISSEE) 2025 Date

AISSEE Class- VI Test from 02:00 pm to 04:30 pm

AISSEE Class- IX Test from 02:00 pm to 05:00 pm

SAINIK SCHOOL ENTRANCE EXAM Duration-

ClassDurationFromTo
Class 6th150 Minutes02:00 pm04:30 pm
Class 9th180 Minutes 02:00 pm05:00 pm
Sainik School Admission date

प्रवेश परीक्षा संबंधित जानकारी प्रवेश पत्र पर अंकित होगा।

SAINIK SCHOOL Entrance Exam Pattern-

 Scheme of Examination

Mode of Exam: Class VI & IX Entrance Test पेपर पेंसिल एवं OMR शीट आधारित होगा।

Type of Questions: Multiple Choice Questions

Pattern for Class VI

SectionTopicNo. Of QuestionsMarks for each Correct answerTotal Marks
AMathematics503150
BIntelligence25250
CLanguage25250
DGeneral Knowledge25250
Total 125 300
Pattern for Class VI

Scheme for Class VI

SectionTopicNo. Of QuestionsMarks for each Correct answerTotal Marks
AMathematics504200
BIntelligence25250
CEnglish25250
DGeneral Science25250
 Social Science25250
Total 150 400
Pattern for Class IX

SAINIK SCHOOL Admission Test Medium-

 Class 9th Entrance Exam केवल English माध्यम में होगा।

Class- 6th Entrance Exam Medium-
इंग्लिशहिन्दीमराठी
आसामीबंगाली गुजराती
कन्नड़मलयालमओड़िया
पंजाबीतमिलतेलुगु
उर्दू  
Sainik School Admission

अभ्यर्थी उपर्युक्त किसी भी भाषा चयन प्रवेश परीक्षा के लिए कर सकता है।

आवेदन करते समय भाषा का सही चयन कर लें।

ALL INDIA SAINIK SCHOOL ENTRANCE EXAM Syllabus-

पाठ्यक्रम SSS द्वारा निर्धारित किया गया है Previous Exam के प्रश्न पत्र NTA की वेबसाईट पर देख सकते हैं।

Eligibility for AISSEE Admission Class VI-

SAINIK SCHOOL Class VI में एडमिश आवेदक की आयु 31 मार्च 2023 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Eligibility for Sainik School Admission Class IX-

सैनिक स्कूल Class IX में एडमिशन के लिए आवेदक की आयु 31 मार्च को 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Qualifying Marks in SAINIK SCHOOL Entrance Exam-

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 25% अंक प्राप्त करना जरूरी है।

एवं कुल 40 प्रतिशत प्राप्तांक पास होने के लिए जरूरी है।

हालांकि SC/ST कोटी के अभ्यर्थियों के लिए कोई न्यूनतम अंक निर्धारित नहीं है। इनका प्रवेश इन्टर मेरिट के आधार पर होगा।

SAINIK SCHOOL Admission Reservation-

67% seats जिस राज्य में सैनिक स्कूल स्थित है वहाँ के मूल निवासी विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं।

33% सीट अन्य राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है।

Category wise Reservation-

SC के लिए 15%

ST के लिए 7.5%

OBC (OBC-NCL as per Central list) अभ्यर्थी के लिए 27 % सीट आरक्षित है।

अन्य आरक्षण के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

How to Download SAINIK SCHOOL Entrance Exam ADMIT CARD?

Admit Card Download करने के लिए NTA ऑफिसियल वेबसाईट- www.aissee.nta.nic.in/

पर जाएं।

परीक्षा से 15 दिन पूर्व एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

List of Sainik School & Address-

List of Sainik School & Address-

AISSEE EXAM Centre Address संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

क्रमांकराज्यसैनिक स्कूल का नामऑफिसियल वेबसाईट
1आंध्रा प्रदेशसैनिक स्कूल कोरुकोंडाwww.sainikschoolkorukonda.org
2आंध्रा प्रदेशसैनिक स्कूल कलिकिरीwww.kalikirisainikschool.com
3अरुणाचल प्रदेशसैनिक स्कूल पूर्वी सियांगwww.sainikschooleastsiang.com
4असमसैनिक स्कूल Goalparawww.sainikschoolgoalpara.org
5बिहारसैनिक स्कूल नालंदाClick here
6बिहारसैनिक स्कूल गोपालगंजwww.ssgopalganj.in
7छत्तीसगढ़सैनिक स्कूल अम्बिकापुरClick here
8गुजरातसैनिक स्कूल Balachadiwww.ssbalachadi.org
9हरियाणासैनिक स्कूल कुंजपुराwww.sskunkpura.org
10हरियाणासैनिक स्कूल रेवारीwww.ssrw.org
11हिमाचल प्रदेशसैनिक स्कूल सुजानपुर तीराwww.sainikschoolsujanpurtira.org
12J & Kसैनिक स्कूल Nagrotawww.sainikschoolnagrota.com
13झारखंडसैनिक स्कूल तिलैयाwww.sainikschooltilaiya.org
14कर्नाटकसैनिक स्कूल बीजापुरwww.ssbj.in
15कर्नाटकसैनिक स्कूल कोड़गुwww.sainikschoolkodagu.edu.in
16केरलSainik School Kazhakootamwww.sainikschooltvm.nic.in
17मध्य प्रदेशसैनिक स्कूल रीवाwww.sainikschoolrewa.ac.in
18महाराष्ट्रसैनिक स्कूल सताराwww.sainiksatara.org
19महाराष्ट्रसैनिक स्कूल चंद्रपूरwww.sainikschoolchandrapur.com
20मणिपुरसैनिक स्कूल इम्फालwww.ssimphal.nic.in
21 मिजोरमसैनिक स्कूल छिनगछिपwww.ssimphal.nic.in
22NagalandSainik School Punglwawww.sainikschoolpunglawa.nic.in
23OdishaSainik School BhubaneswarClick here
24OdishaSainik School Sambalpurwww.sainikschoolsambalpur.in
25पंजाबसैनिक स्कूल कपूरथलाwww.sskapurthala.com
26राजस्थानसैनिक स्कूल चित्तोडगढ़www.sschittorgarh.com
27राजस्थानसैनिक स्कूल झुंझुनूwww.ssjhunjhunu.com
28Tamil NaduSainik School AmaravatinagarClick here
29उत्तर प्रदेशसैनिक स्कूल मैनपुरीwww.sainikschoolmainpuri.com
30उत्तर प्रदेशसैनिक स्कूल झांसीwww.ssjhansi.co.in
31उत्तर प्रदेशसैनिक स्कूल अमेठीwww.sainikschoolamethi.com
32उत्तराखंडसैनिक स्कूल घोराखलwww.ssghorakhal.org
33 वेस्ट बंगालSainik School Puruliawww.sainikschoolpurulia.com
Sainik school Name/ address

Sainik School AISSEE EXAM Syllabus-

AISSEE Class 6th Syllabus-

Syllabus for Class-IX

पूरा पाठ्यक्रम डाउनलोड करने के लिए इनफार्मेशन बुलेटिन देखें-

Syllabus

Q- SAINIK SCHOOL Admission form last Date

Ans- आवेदन की अंतिम तिथि 23.01.2025 तक निर्धारित है.

Q- How can I apply for Sainik School ?

Ans- AISSEE /NTA की वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.