PM Kisan Aadhar link Bank Check Bihar| How to link Aadhar with PM Kisan

PM Kisan Aadhar link Bank Check Bihar 2023

PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ लेने के लिए Aadhar No. को बैंक से अवश्य link करवा लें अन्यथा योजना लाभ से वंचित हो सकते हैं.

बिहार राज्य के 5.83 लाख अभ्यर्थियों का बैंक खाता आधार एवं NPCI लिंक नहीं है.

ऐसे लाभुकों ओ अपना बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना जरूरी होगा अन्यथा वह किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana अंतर्गत राशि का भुगतान आधार एवं NPCI से लिंक बैंक खाते में किया जाना है। भारत सरकार ने PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए बैंक खाते को Aadhar एवं NPCI लिंक हेतु डाक विभाग को अधिकृत किया है.

इसलिए जिन लाभुकों का आधार बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है वे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में नया (DBT Enabled) खाता खुलवा कर सीधे बैंक खाते में योजना का लाभ ले सकते हैं.

Data Entry Operator Exam 2024

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए लाभुकों को eKYC करवाना अनिवार्य है अन्यथा योजना के लाभ से वंचित हो जायेंगे| लाभुक eKYC का सत्यापन स्वयं PM-किसान पोर्टल से अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP के माध्यम से कर सकते हैं या PM KISAN GOI App को Google Play Store से डाऊनलोड कर के face authentication के माध्यम से अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP के माध्यम से लॉगिन करने के बाद अपना एवं 10 अन्य लाभुकों का e-KYC कर सकते हैं एवं CSC/वसुधा केंद्र से बायोमेट्रिक के माध्यम से e-kyc कर सकते हैं.

बिहार कृषि विभाग पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसान बैंक से आधार लिंक है या नहीं ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

अभ्यर्थियों का बैंक अकाउंट से आधार लिंक नहीं है PM Kisan Aadhar link Bank Status check चेक कर लें.

PM Kisan Aadhar link Bank Check Bihar

योजना किसान सम्मान निधि योजना
StatusAadhar & NCPI /Bank link Status
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाईट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
https://pmkisan.gov.in/
PM Kisan Aadhar link Bank Check Bihar Helpline No-

किसी प्रकार के तकनीकी सहायता के लिए संबंधित कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार, जिला कृषि कार्यालय एवं जिला के प्रधान डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

कांटेक्ट नंबर के माध्यम से कर सकते हैं- 0612- 2233555, 1800 180 1551

How to Check PM Kissan Aadhar link Bank Check Bihar?

आधार अकाउंट के साथ लिंक स्थिति जानने के लिए सहकारिता विभाग की वेबसाईट

https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर विज़िट करें।

स्टेप-1 होम पेज पर मौजूद लिंक- “संपर्क करें” पर क्लिक करें एवं “आधार लिंक बैंक खाता की जांच करें” पर क्लिक करेंगे.

आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

एवं आधार नंबर अंकित का लॉगिन करें और आधार बैंक लिंक स्टेटस पर क्लिक करेंगे.

How to link Aadhar with Bank Account?

Aadhar को बैंक खाते से लिंक करने के लिए जिस बैंक में अकाउंट है उसके ब्रांच में विजिट करें.

एवं आधार लिंक फॉर्म को भर कर जमा करें इस प्रकार अपने बैंक खाते से आधार को लिंक करा सकते हैं.

या फिर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में नया खाता खुलवा ले आपका खाता स्वत: किसान सम्मान निधि योजना से लिंक हो जाएगा.