NEET Admit Card 2024 Download link & Date

NEET UG Admit Card 2024 | NEET ka Admit card kab aayega 2024 in Hindi | NEET 2024 Admit Card Date

NEET Admit Card 2024 Download link & Date

NEET Admit Card 2024 April 2024 में जारी किया जाएगा.

मेडिकल स्नातक प्रोग्राम में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2024) का आयोजन किया जाना है.

NEET UG 2024 का आयोजन 05 May 2024 को किया जाएगा.

NEET UG 2024 का Admit Card online released किया जाएगा इसे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर online download कर सकेंगे.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) सभी चिकित्सा संस्थानों के स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों की सभी सीटों पर प्रवेश के लिए NEET UG का आयोजन प्रतिवर्ष करता है.

NEET UG का आयोजन देश के 497 शहरों और विदेश में 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

जिसमें लगभग 25 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे.

NEET UG 2024 का आयोजन 05 May 2024 को होगा।

NEET 2024 का आयोजन भारत में 497 शहरों में और भारत के बाहर 14 शहरों में होगा.

NEET application form 16 मार्च 2024 तक भरे जाएंगे.

NEET UG 2024 Overview

मेडिकल फील्ड में अक्सर विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक का भी सपना होता है। इसी लिए नीट परीक्षा की बड़ी अहमियत है। इस परीक्षा में देश भर से प्रति वर्ष लाखों की संख्या में विद्यार्थी शामिल होते हैं।

NEET के माध्यम से MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BSMS के अतिरिक्त B.Sc Nursing Science और B.Sc Life Science में एडमिशन लिया जाता है।

नीट में प्राप्तांक के आधार पर कॉउन्सलिंग के बाद इन सभी प्रोग्राम के लिए सीट आवंटित की जाती है।

NTA NEET में सिंगल विंडो से इन सभी कोर्सों में दाखिले के लिए परीक्षा का आयोजन होगा।

NEET Admit Card 2024 Download link & Date

कार्यक्रम तिथि
Starting date of application09.02.2024
Last date of application16.03.2024
Correction date
Announcement of the city of examinationlast week of April 2024
And downloading of Admit Card form NTA websitelast week of April 2024
NEET EXAM 2024 DATE05 May 2024
Duration Of Examination200 Minutes
Timing of examination02:00 pm to 05:20 pm
NEET UG 2024 Answer keyAvailable later
NEET UG 2024 Result04 June 2024
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://neet.nta.nic.in/ www.nta.ac.in/  
NEET UG 2024 Information Bulletin pdfClick here
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
NEET ka Form kab aayega 2024 in Hindi

Also Read-

NEET APPLICATION FORM 2024

http://aajinformation.com/neet-application-form-registration-dat

How to download NEET Admit Card 2024?

नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर विजिट करें.

होम पेज पर मौजूद लिंक ” Download admit card for NEET 2024″ पर क्लिक करें एवं Download admit card for NEET UG 2024 पर क्लिक करें.

परीक्षार्थी अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि एवं स्क्रीन पर मौजूद सिक्योरिटी कोड को अंकित कर सबमिट करेंगे.

प्रवेश पत्र स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा जिसे डाउनलोड/ प्रिंट आउट कर सकेंगे.

परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र एवं कोई एक मैथ फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ उपस्थित होंगे.

NEET Admit Card 2024 Helpline No-

परीक्षार्थी को परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र या परीक्षा केंद्र संबंधित किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर 011 4075 9000 पर संपर्क कर सकते हैं.

ईमेल आईडी neet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं.

Leave a Comment