Mukhyamantri Balika Inter Pass Protsahan Form 2024

Bihar Mukhyamantri Inter Balika Protsahan Yojana Online form 2024

Bihar Mukhyamantri 12th Balika Protsahan Yojana 2024 Online apply 31 July 2024 तक कर सकते हैं.

Bihar Inter Protsahan Scheme राशि के लिए आवेदन करने का अवसर दिया गया है.

Bihar Inter Exam 2024 की पात्र छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगी.

Bihar 10th Exam 2024 पास बालक-बालिका को 10th Protsahan rashi के लिए 31.07.2024 तक आवेदन कर सकती हैं.

वर्ष 2024 में इंटरमीडिएट पास सभी अविवाहित छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 25,000/रु० के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया।
रजिस्ट्रेशन होने के कुछ दिन बाद आपके मोबाइल पर एक ID और Password प्राप्त होगा, ID और Password प्राप्त होने के एक सप्ताह के अंदर लॉगिन करके Final Submit कर सकेंगे.

बिहार राज्य बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य के विभिन्न ने परीक्षा बोर्डो से इंटर परीक्षा अविवाहित छात्राएं आवेदन कर सकेंगी.

वर्ष 2022 से इंटर पास छात्राओं को ₹25000 की राशि दी जा रही है.

सभी कोटि की अविवाहित बालिकाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.

बिहार 12th बालिका प्रोत्साहन राशि जल्द विद्यार्थियों के खाते में भेजे जाएंगे.

इसका प्रस्ताव और शिक्षा विभाग ने विभाग को भेज दिया है.

बिहार में वर्ष 2024 में इंटर पास होने वाली लाखों अविवाहित लड़कियों को 25000/ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

बिहार इंटर बालिका प्रोत्साहन राशि केवल अविवाहित छात्राओं को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत दिए जाएंगे.

पहले यह राशि प्रति छात्र ₹10000 थी जो प्रति छात्रा बढ़ाकर ₹25000 कर दी गई है.

CM Inter Pass Balika Protsahan Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इन्टर पास होने पर बालिकाओं को मिलेंगे 25000/ रुपये.

स्नातक पास को 50,000/ रुपये दिए जाएंगे.

Mukhyamantri Inter Pass Balika Protsahan yojana क्या है?

Mukhymantri Balika protsahan Yojana एक राज्य स्तरीय योजना है। जोकि बिहार सरकार द्वारा इंटर पास/ 10th Pass एवं स्नातक पास बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिए यह राशि प्रदान की जाती है।

 इस योजना के लिए 12th/ 10th Passed बालिकाएं पात्र होती हैं जिसे मुख्य Kanya Uthan yojana भी कहा जाता है।  

Mukhyamantri Balika protsahan Yojana 10+2 पास के लिए विभाग द्वारा सूची जारी की गई है।  

सूची में अंकित बालिकाएं इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 1st Division Inter पास अविवाहित छात्राओं को 25-25 हजार की राशि दी जाती है एवं सेकंड डिवीजन से पास करने वाली छात्राओं को 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जाती है।

Protsahan राशि के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय में कागजात जमा करें 12th Passed विद्यार्थी-

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना के लिए BIHAR BOARD वर्ष 2024 में 12th PASS अल्पसंख्यक छात्रा जिला कल्याण कार्यालय में जरुरी डाक्यूमेंट्स जमा करें.

इस योजना के लिए BIHAR MADRASA BOARDसे FAUQANIA, MAULVI 1ST DIVISION PASS विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

इंटर वार्षिक परीक्षा पास छात्राएं

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा पास हुई है इस योजना का लाभ ले सकेंगे.

Mukhyamantri Inter Pass Balika /Inter Pass Protsahan 2024 Application Date

इसी प्रकार अन्य जिलों की छात्राएं भी अपने जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

योजना इंटर पास बालिकाअल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना
जिला सभी
Starting Date of application15.04.2024 to 31.07.2024
Session 2023-24
Application last Date 202431.07.2024
जरुरी डाक्यूमेंट्स फोटो, पंजीयन संख्या, जन्मतिथिअंक पत्र, प्रवेश पत्र, एडमिशन रसीद, बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अविवाहित होने का घोषणा पत्र

Bihar Mukhyamantri Inter Balika Protsahan Yojana Online form 2024 date
Bihar Mukhyamantri Balika Protsahan Yojana Online form 2024

Mukhyamantri Balika Inter Pass Protsahan Date 2021
Mukhyamantri Balika Inter Pass Protsahan Date

10th & 12th Passed छूटे हुए विद्यार्थी आवेदन कैसे करें?

प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए वांछित कागजात की फोटो कॉपी अपने विद्यालय / कॉलेज से अभिप्रमाणित कर संस्थान अपने स्तर से जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

इसके लिए अंक पत्र, प्रवेश पत्र, छात्रा का मोबाईल नंबर एवं ईमेल आइडी, आधार, बैंक खाता एवं निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी।

साथ ही बिहार मदरसा बोर्ड से fauqania एवं Maulvi पास छत्राएं जो छात्रवृत्ति से वंचित हैं प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकती हैं।

Mukhymantri Inter Pass Balika protsahan Yojana क्या है ?

Mukhymantri Kanya Uthan Yojana के अंतर्गत 10 पास, Inter Passed protsahan Yojana एवं स्नातक पास बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

जिसके तहत BSEB Inter Passed अविवाहित छात्राओं को प्रदान किया जाता है।

जिसका उद्देश छत्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना, एवं बालिकाओं को अपने जीवन में आत्मनिर्भर बनाना।

Mukhymantri Kanya Uthan Yojana के तहत बिहार बोर्ड से 12th पास सभी कोटि के अविवाहित छात्राओं को 10000/ रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता था। अब इन्टर पास लड़कियों को 25,000/ रुपये दिए जाएंगे।

स्नातक पास बालिकाओं को 25000 रुपये राशि दी जाती थी जिसे बढ़ाकर 50000/ रुपये कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना की राशि सीधे अभ्यर्थी के खाता में ट्रांसफर किया जाता है।

Mukhyamantri Balika Inter 10th Pass Protsahan Yojana Notification
Mukhyamantri Balika Inter 10TH Pass Protsahan Form Date 2024 |Bihar Mukhyamantri Balika Protsahan Yojana Online Apply 2024
Mukhyamantri Balika Inter 10th Pass Protsahan Form

Mukhymantri 12th Pass Balika protsahan Yojana list?

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना की सूची चेक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://medhasoft.bih.nic.in/ पर visit करें।

एवं होम पेज पर मौजूद Important link के तहत Check Your Name in the lis पर क्लिक करें.

District & College का चयन कर view पर क्लिक करें.

एवं दी गई सूची में अपना अभ्यर्थी का नाम चेक कर लें।

Mukhyamantri 12th Pass Balika Protsahan Yojana का लाभ कैसे लें?

Mukhyamantri Balika Protsahan Yojana का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन Ekalyan विभाग बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ पर विजिट करें.

एवं ” मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका माध्यमिक+2 प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें.

 ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले सूची में अभ्यर्थी अपना नाम देख लें। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड, खाता संख्या, आधार आदि की जरूरत पड़ेगी।

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना /बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए विद्यालय  या विभाग में हार्ड कॉपी जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Step-1मुख्यमंत्री माध्यमिक +2 प्रोत्साहन योजना 2024″ के लिए आवेदन करें”

एवं Student click here to apply पर क्लिक करें एवं New Student Registration पर क्लिक करें.

दिए दिशा निर्देश को पढ़ कर टिक करें एवं Continue पर क्लिक करें.

Step-2 Application form

अब आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा जिसे दिए गए विकल्पों के अनुसार भरकर सबमिट करना होगा.

रजिस्ट्रेशन नंबर

प्राप्तांक

जन्म तिथि

विद्यार्थी

वैवाहिक स्थिति

आधार कार्ड के अनुसार नाम

लिंग

आधार नंबर

जन्म तिथि

मोबाइल नंबर

इमेल आईडी

IFSC Code

Bank Account

और स्क्रीन पर मौजूद कोड को अंकित कर Preview before Registration पर क्लिक करें.

एवं बाकी स्टेप्स को पूरा कर सबमिट करें.

 केवल अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा आवेदन फॉर्म को विद्यालय प्राचार्य द्वारा स्वीकृत किए जाने के बाद Mukhyamantri Incentive Scheme की राशि खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

 आवेदन करते समय आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते का ही प्रयोग करें, अगर आधार नंबर बैंक से लिंक नहीं है तो अपने बैंक शाखा के माध्यम से लिंक करा सकते हैं।

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना स्टेप्स

Student Registration

Department & Bank Verification

Apply for Scholarship and finalization

Verification for Bank Payment

Mukhyamantri Balika protsahan Yojana का उद्देश्य-

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना /Kanya Uthan Yojana का उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना.

 एवं उनकी आर्थिक मदद करना।

 इस योजना के लिए माध्यमिक +2 अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं।

Mukhyamantri Balika protsahan Yojana Benefits

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ यह है कि बालिकाओं को आगे की शिक्षा प्राप्त करने में यह लाभदायक साबित होगा।

उनके अभिभावक पर आर्थिक बोझ कम होगा।

शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज, TLM, पुस्तक आदि खरीदने में मदद मिलेगी।

विभिन्न प्रकार के TLM, शिक्षण के लिए मटीरीअल, प्रवेश, परीक्षा फी अदा करने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना/ Mukhymantri Kanya Uthan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज-

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निम्नांकित दस्तावेज़ /शर्तें जरूरी हैं।

मुख्यमंत्री योजना के लिए माध्यमिक +2 बलिकाएं आवेदन कर सकती हैं,

 इसके लिए बालिका प्रोत्साहन योजना सूची में अपना नाम चेक करें, उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें।

Mukhymantri Balika protsahan Yojana के लिए अभ्यर्थी का बिहार राज्य के स्थाई निवासी होना चाहिए।

अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख से अधिक न हो।

अभ्यर्थी का नाम मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना माध्यमिक +2 सूची में होना चाहिए।

इस के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, खाता बैंक खाता, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी।

How to Apply for Mukhyamantri Balika protsahan Yojana 2024?

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए apply करने के लिए Ekalyan विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विज़िट करें।

https://medhasoft.bih.nic.in/

ऑफिशियल साइट पर जाने के बाद होम पेज पर नीचे विभिन्न प्रकार की योजना का लिंक मिलेगा।  नीचे दिए गए लिंक में “मुख्यमंत्री बालिका माध्यमिक +2 प्रोत्साहन योजना 2024“पर क्लिक करें ।

अब आपके सामने आपके सामने फॉर्म भरने संबंधित सभी सूचनाएं आ जाएंगी।

अब दायें साइड में मौजूद लिंक “Click Here to apply “पर क्लिक कर आवेदन की पूरी करें।

 या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक डायरेक्ट ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं।

Mukhyamantri Balika inter 12th protsahan Yojana 2022?
Mukhyamantri Balika inter 12th protsahan Yojana

Application Process-

Step-1 अभ्यर्थी “रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि या प्राप्तांक” अंकित कर लॉगिन करें।

Step-2 छात्रा के खाता का विवरण डालें।

Step-3 आवेदन को पूरा करें एवं Submit करें।

Required Documents-

1-लाभार्थी का अपना बैंक खाता एवं IFSC CODE .

2- आधार

3- मोबाईल नंबर

4- बैंक अकाउंट बिहार के किसी शाखा में होना चाहिए।

5- अंक पत्र, प्रवेश पत्र,

6-एडमिशन रसीद,

7- बैंक पासबुक

Mukhyamantri Balika protsahan Yojana हेतु प्रश्न/ सहायता –

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना संबंधित किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के ले नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं-

नंबर -9534547098, 8986294256, 8709739659

एवं E-Mail – mkuyinter2022@gmail.com पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-

नैशनल स्कालर्शिप योजना आवेदन –

Balika 12th protsahan Yojana Status Check

Balika protsahan Yojana Status check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट – https://medhasoft.bih.nic.in/ पर जाएं एवं Report पर क्लिक करें.

> Click Here to View Application Status “पर क्लिक करें।

>अब नया पेज खुलेगा जिसमें “Registration No.” डाल कर सर्च करें।

Mukhyamantri Inter Pass Kanya Utthan Yojana Application status दिखेगा।