Bihar Mukhyamantri Matric Pass protsahan Yojana 2024
BSEB Scholarship for 10th Passed Students Protsahan yojana 2024 के लिए apply की तिथि विस्तारित की गई है।
Bihar Board 10th Pass 2024 के लिए अभ्यर्थी 20 December 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
Bihar Mukhyamantri 10th Protsahan yojana हेतु वर्ष 2022-23, 2023-24 & 2024-25 में पंजीकृत विद्यार्थी Mukhyamantri Protsahan Yojana के लिए Online apply दिनांक 20 December 2024 तक कर सकते हैं.
BSEB 10th First Division पास अभ्यर्थी Scholarship list में अपना नाम चेक करें, एवं अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें।
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जाति के द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक पास बालक /बालिका मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे.
BIHAR 10th PASS SCHOLARSHIP क्या है?
Mukhyamantri Matric Pass Balak/ Balika Protsahan yojana क्या है?
Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana एक राज्य स्तरीय योजना है। जोकि बिहार सरकार द्वारा 10th पास बालक / बालिकाओं को प्रोत्साहन के लिए यह राशि प्रदान की जाती है।
इस योजना के लिए 10th Passed बालक/बालिकाएं पात्र हैं.
Mukhyamantri Balika protsahan Yojana 10+2 पास के लिए विभाग द्वारा सूची जारी की गई है।
सूची में अंकित बालिकाएं इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए ₹10000 राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लिए BIHAR BOARD 10th PASS सूची में अंकित छात्र / छात्रा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस योजना के लिए BIHAR MADRASA BOARDसे FAUQANIA, MAULVI 1st DIVISION PASS विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
Mukhyamantri 10th Pass Balak /Balika Protsahan 2024 Application Date–
योजना | Mukhymantri 10th Pass Balak/ Balika Protsahan |
स्कीम | राज्य स्तरीय |
वर्ष | 2024 |
जिला | सभी |
Application last Date | 20 December 2024 |
जरुरी डाक्यूमेंट्स | अंक पत्र, प्रवेश पत्र, एडमिशन रसीद, बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड और मोबाइल नंबर |
Mukhyamantri 10th Pass Balak/Balika Protsahan Yojana क्या है?
Mukhyamantri 10th Pass Yojana के लिए 10वीं पास बालक/ बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
जिसका उद्देश विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना एवं बालक/बालिकाओं को अपने जीवन में आत्मनिर्भर बनाना।
10वीं पास बालक/ बालिकाओं को प्रोत्साहन के लिए बिहार बोर्ड से 10th पास सभी कोटि के विद्यार्थियों को 10000/ रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता था। एवं इन्टर पास लड़कियों को 25,000/ रुपये दिए जाएंगे।
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जाति के द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक पास बालक /बालिका मुख्यमंत्री प्रोत्साहन के रूप में ₹8000 प्रदान किए जाते हैं.
मुख्यमंत्री बालक,बालिका प्रोत्साहन योजना की राशि सीधे अभ्यर्थी के खाता में ट्रांसफर किया जाता है।
How to check Mukhymantri 10th Pass Balak/ Balika protsahan Yojana list?
मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना की सूची चेक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://medhasoft.bih.nic.in/ पर विजिट करें।
एवं होम पेज पर मौजूद लिंक Report पर क्लिक करें.
Click here to view application Status पर क्लिक करें एवं रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करें.
एवं दी गई सूची में अपना अभ्यर्थी का नाम चेक कर लें।
Bihar 10th Pass Protsahan Notification pdf
How to apply for Mukhyamantri 10th Pass Balak/ Balika Protsahan Yojana?
Mukhymantri Balak/ Balika Protsahan Yojana का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन Ekalyan विभाग बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ पर विजिट करें.
ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले सूची में अभ्यर्थी अपना नाम देख लें। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड, खाता संख्या, आधार आदि की जरूरत पड़ेगी।
मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना /बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए विद्यालय या विभाग में हार्ड कॉपी जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
Step-1” मुख्यमंत्री माध्यमिक (10) प्रोत्साहन योजना” के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें.
एवं Student click here to apply पर क्लिक करें एवं New Student Registration पर क्लिक करें.
दिए दिशा निर्देश को पढ़ कर टिक करें एवं Continue पर क्लिक करें.
Step-2 Application form
अब आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा जिसे दिए गए विकल्पों के अनुसार भरकर सबमिट करना होगा.
रजिस्ट्रेशन नंबर
प्राप्तांक
जन्म तिथि
विद्यार्थी
वैवाहिक स्थिति
आधार कार्ड के अनुसार नाम
लिंग
आधार नंबर
जन्म तिथि
मोबाइल नंबर
इमेल आईडी
IFSC Code
Bank Account
और स्क्रीन पर मौजूद कोड को अंकित कर Preview before Registration पर क्लिक करें.
एवं बाकी स्टेप्स को पूरा कर सबमिट करें.
केवल अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा आवेदन फॉर्म को विद्यालय प्राचार्य द्वारा स्वीकृत किए जाने के बाद Mukhyamantri Incentive Scheme की राशि खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
आवेदन करते समय आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते का ही प्रयोग करें, अगर आधार नंबर बैंक से लिंक नहीं है तो अपने बैंक शाखा के माध्यम से लिंक करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना स्टेप्स हिंदी में-
Student Registration
Department & Bank Verification
Apply for Scholarship and finalization
Verification for Bank Payment
Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana का उद्देश्य-
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना.
एवं उनकी आर्थिक मदद करना।
इस योजना के लिए माध्यमिक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana Benefits-
मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ यह है कि बालिकाओं को आगे की शिक्षा प्राप्त करने में यह लाभदायक साबित होगा।
उनके अभिभावक पर आर्थिक बोझ कम होगा।
शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज, TLM, पुस्तक आदि खरीदने में मदद मिलेगी।
विभिन्न प्रकार के TLM, शिक्षण सामग्री, प्रवेश, परीक्षा फी अदा करने में मदद मिलेगी।
बिहार बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज-
आवेदन करने के लिए निम्नांकित दस्तावेज़ /शर्तें जरूरी हैं:-
मुख्यमंत्री योजना के लिए माध्यमिक (दसवीं) पास बालक/ बलिकाएं आवेदन कर सकते हैं.
विद्यार्थी बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना सूची में अपना नाम चेक करें, उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें।
Bihar CM protsahan Yojana के लिए अभ्यर्थी का बिहार राज्य के स्थाई निवासी होना चाहिए।
अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख से अधिक न हो।
अभ्यर्थी का नाम मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना माध्यमिक +2 सूची में होना चाहिए।
इस के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, खाता बैंक खाता, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी।
How to Apply for Mukhyamantri Balak/ Balika Protsahan Yojana?
मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए apply करने के लिए Ekalyan विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ पर विज़िट करें।
ऑफिशियल साइट पर जाने के बाद होम पेज पर नीचे विभिन्न प्रकार की योजना का लिंक मिलेगा। नीचे दिए गए लिंक में “मुख्यमंत्री बालक/बालिका 10th Passed प्रोत्साहन योजना“ पर क्लिक करें ।
अब आपके सामने आपके सामने फॉर्म भरने संबंधित सभी सूचनाएं आ जाएंगी।
अब दायें साइड में मौजूद लिंक “Click Here to apply “पर क्लिक कर आवेदन की पूरी करें।
या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक डायरेक्ट ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं।
Mukhyamantri Balak /Balika Protsahan Scheme Helpline-
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना संबंधित किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के ले नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं-
नंबर – 9534547098, 8986294256 एवं E-Mail- mkuynic@gmail.com पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
CM 10th Protsahan Yojana Status Check–
Balika Protsahan Yojana Status check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट – https://medhasoft.bih.nic.in/ पर जाएं एवं Report पर क्लिक करें.
> Click Here to View Application Status “पर क्लिक करें।
>अब नया पेज खुलेगा जिसमें “Registration No.” डाल कर सर्च करें।
Application status दिखेगा।
FAQ-
Q- BIHAR 10th PASS SCHOLARSHIP FORM Last Date 2024.
Ans- Bihar Board 10th Pass Protsahan Yojana 2024 के लिए 20.12.2024 तक apply कर सकते हैं, इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.