Khatiyan Bihar online download 2024

Bihar Khatiyan online kaise nikale Land record Bihar online downoad link

बिहार में चल रहे डिजिटल सर्वे के लिए जमीन से जुड़े दस्तावेज की जरुरत बढ़ गयी है ऐसे में काफी लोगों के पास जमीन के Provisional Survey 1952 एवं Cadastral Survey से जुड़े दस्तावेज नहीं होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है साथ ही इन डाक्यूमेंट्स को प्राप्त करने के लिए लोग अंचल, जिला कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं.

एवं Bihar Khatiyan, Lagaan radseed, Mutation सम्बंधित दस्तावेज के लिए हजारों रूपये भी खर्च कर रहे हैं. अगर आसानी से लोगों को जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज उपलब्ध हो जाये तो लोगों की समस्याओं का समाधान हो जायेगा साथ ही बेजा भागदौड़ एवं रूपये बच जायेंगे.

इस आर्टिकल के माध्यम से आपलोग Khatiyan Bihar online download करने का तरीका जान पाएंगे एवं आसानी घर बैठे खतियान, लगान रसीद, जमा बंदी पंजी, नक्शा अन्य दस्तावेज प्राप्त कर पाएंगे.

Khatiyan Bihar online download Process

Online Bihar Jamin Khatiyan download करने के लिए सबसे पहले बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

होम पेज पर मौजूद Public login के अंतर्गत सर्वप्रथम “New User Registration Click here” पर क्लिक करें एवं मोबाइल नंबर अंकित कर सबमिट करें OTP अंकित कर सबमिट करें, नाम, पता ईमेल आईडी, पासवर्ड आदि अंकित कर register कर लें.

एवं Public login के अंतर्गत Registered Mobile Number के माध्यम से लॉग इन करें.

एवं इस दस्तावेज की जरुरत उसका चयन कर देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं.

Document type, District Name, Anchal, Mauja, Thana अंकित कर Search करें आपके सामने स्क्रीन पर Bihar Jamin Khatiyan आदि दस्तावेज उपलब्ध हो जाएगी जिसे Download/ print out कर सकते हैं.

Khatiyan Bihar online download 2024

Document Bihar Jamin Khatiyan
Documents type pdf format
Official websitehttps://bhuabhilekh.bihar.gov.in/bhu-lekh/
Usre ManualClick here

Bihar Khatiyan download link

bhuabhilekh Khatiyan pdf download के ऑफिसियल वेबसाइट https://bhuabhilekh.bihar.gov.in/bhu-lekh/ पर विजिट करें.

Leave a Comment