Jamia B.Ed Distance Admission form Date 2024

Jamia B.Ed Distance Education Admission Form Date 2024

Jamia Millia Islamia Distance & online Education (CDOE) B.Ed Admission 2024 के लिए Online Apply 10.10.2024 से कर सकते हैं.

Jamia B.Ed Entrance Exam के लिए online apply दिनांक 22 October 2024 तक किए जा सकते हैं.

जो विद्यार्थी जामिया में डिस्टेंस एवं ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं वे Jamia CDOE के तहत Apply कर सकेंगे.

 जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं ऑनलाइन पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है.

JMI B.Ed Entrance Exam के लिए आवेदन 03.11.2024 तक लिया जा सकता है.

Jamia Distance Education B.Ed Admission Form Schedule 2024

Starting date of application10.10.2024
Last Date for submission Of Application form22 October 2024
Date of Entrance Exam 202403 November 2024
Result Date 202410 November 2024
Document Verification & Fee of Submission 15 November 2024
Official websitehttp://jmicoe.in/
Jamia Distance Prospectus 2024 pdfProspectus 2024
Jamia Distance Admission 2024 NotificationClick Here
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
Jamia CDOE

Jamia CDOE Admission लेने वाले अभ्यर्थी को सेल्फ लर्निंग मैटेरियल, थ्योरी और प्रैक्टिकल के लिए booklet उपलब्ध कराया जाएगा जिसके माध्यम से वे अध्ययन कर पाएंगे.

 जिसमें सेल्फ लर्निंग मैटेरियल, प्रिंट मेटेरियल,ऑडियो/ वीडियो contents असाइनमेंट/ काउंसलिंग सेशन, प्रैक्टिकल वर्क, डिस्कशन फॉर्म, वर्कशॉप की सुविधा होगी.  

Jamia Millia Islamia CDOE Learner Support Center

Online and distance mode से एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी को learner सपोर्ट सेंटर की सुविधा मिलेगी. जिस के माध्यम से सभी प्रकार की सहायता प्राप्त कर पाएंगे.

यूनिवर्सिटी द्वारा सभी विद्यार्थी को स्टडी मेटेरियल और असाइनमेंट बुकलेट उपलब्ध कराया जाएगा जिन अभ्यर्थियों को स्टडी मैटेरियल प्राप्त नहीं होगा यूनिवर्सिटी के दूरस्थ मोड के डायरेक्टर से संपर्क कर सकेंगे.

JMI CDOE Learner Centre List

Jamia CDOE B.Ed Programs Fee

JMI Certificate Programs /Diploma for 10+2

ProgrammeRegistration feeFee per Year in Rs.
B.Ed Programme Fee1500/-20000/

How to apply for B.Ed Distance Education Admission Form 2024?

B.ed Admission January 2024 सेशन के लिए आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.jimcoe.in/ पर विजिट करें.

Homepage पर admission के अंतर्गत “Click here to apply for admissions to B.Ed Program CDOE 2024 January Batch” पर क्लिक करें.

  आपके सामने एक नया पेज  खुल जाएगा जिसमें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके अपना विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें.

फिर अकाउंट को एक्टिवेट कर लें.

और Sign In करें एवं दिए गए  विकल्पों के अनुसार सारा फॉर्म भरें.

एवं सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें.

और आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें अंत में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट कर सुरक्षित रखें.

Eligibility for Jamia B.Ed Admission-

I-अभ्यर्थी का स्नातक में न्यूनतम 50% प्राप्त होना जरूरी हैया साइंस /सोशल साइंस/कॉमर्स / ह्यूमैनिटीज में मास्टर डिग्री.

II- सेवारत प्रशिक्षित शिक्षक

III- D.EL.Ed/B.EL.Ed/BTC/JBT/ETE Etc.

IV- सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा सम्मिलित होना जरूरी होगा.

Jamia Millia Islamia B.Ed CDOE Application Fee

1500/ आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.

आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन अदा कर सकते हैं.

एडमिशन शुल्क का भुगतान सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन विद्यार्थी के सभी डाक्यूमेंट्स का एडमिशन के समय सत्यापन किया जाएगा. एक मनोज पटेल डॉक्यूमेंट का सत्यापन के बाद अभ्यर्थी एडमिशन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे

Jamia B.Ed Entrance Test Registration Fee

रजिस्ट्रेशन के लिए ₹1500 शुल्क निर्धारित है जिससे ऑनलाइन अदा करना होगा.

Required Document for JMI CDOE Admission

एडमिशन के समय निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी:-

 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की छाया प्रति

 3 पासपोर्ट साइज फोटो

 10th की मार्कशीट और सर्टिफिकेट ओरिजिनल कॉपी और फोटो कॉपी

12वीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट ओरिजिनल और फोटो कॉपी

 ग्रेजुएशन मार्कशीट और सर्टिफिकेट की ओरिजिनल और फोटो कॉपी

पोस्ट ग्रेजुएशन मार्कशीट और सर्टिफिकेट की ओरिजिनल और फोटो कॉपी

2 वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा कोर्स

करैक्टर सर्टिफिकेट

लास्ट संस्था द्वारा जारी माइग्रेशन सर्टिफिकेट

आधार कार्ड की कॉपी

Jamia Millia Islamia B.Ed Distance Total Seats-

कुल सीटों की संख्या 500 है.

प्रत्येक LSC में अधिकतम 50 विद्यार्थी होंगे.

Jamia Millia Islamia B.Ed Entrance Exam Centre-

प्रवेश परीक्षा केवल दिल्ली में आयोजित की जाएगी.

Jamia B.Ed Exam Pattern-

प्रवेश परीक्षा 2 घंटे की होगी.

100 अंको पर आधारित परीक्षा ली जाएगी.

100 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे.

प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक नंबर दिया जाएगा.

Jamia Millia Islamia B.Ed ODL Syllabus
SectionSubjectMarks
1General English comprehension10
2Logical analytical reasoning20
3Educational and general awareness25
4Teaching learning & school25
5Any of Following:
Math / science/ social science /English/ Hindi /Urdu
20