Inspire Award Manak Student Registration form 2024

सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के कक्षा 6-10 से विद्यार्थियों के नवाचार को ऑनलाइन अपलोड किया जाता है। सभी चयनित विद्यार्थियों को 10000/ रुपये प्रदान किए जाते हैं.

Inspire Award Manak yojana के लिए विद्यार्थियों के नवाचारों को 15 अक्तूबर 2024 तक EMIAS पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है.

प्रति विद्यालय कम से कम 5 विद्यार्थियों के Innovative Ideas को Online upload किया जा सकता है।

विद्यार्थियों द्वारा अपलोडेड एक लाख नवाचारों को  चयनित किया जाता है। सभी चयनित विद्यार्थियों को 10000/ रुपये प्रदान किए जाते हैं यह राशि विद्यार्थियों के खाते में भेजे जाते हैं। विद्यार्थियों आगे नवाचार संबंधित प्रोजेक्ट बनाने के लिए इस राशि का उपयोग कर सकेंगे।

Inspire Award Manak Student Registration Date 2024

SchemeInspire Award Manak Yojana
Year2024-25
Application Date01.07.2024 to 15.10.2024
Last date of submission of Innovative Ideas 15 October 2024
ClassesClass 6-10
School TypePrivate & Government
विद्यार्थियों की संख्याप्रत्येक विद्यालय से 5 विद्यार्थी
विभागविज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://www.inspireawards-dst.gov.in/
 Follow us on Telegram Telegram Channel
INSPIRE Award Manak form

Inspire Award Manak Student Registration Process 2024.

Inspire Award Manak के लिए विद्यार्थियों के इन्नोवेटिव आईडियाज को विद्यालय द्वारा अपलोड किया जाएगा।

Inspire Award Manak form को ऑनलाइन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- https://www.inspireawards-dst.gov.in/ पर विज़िट करें।

होम पेज पर मौजूद “Authorized Login” सेक्शन में “School Authority” पर क्लिक करें।

आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, सबसे नीचे दो विकल्प मिलेगा:-

To login Click Here

For New Registration Click Here

Step-1 Inspire Award Manak Student Registration

सबसे पहले विद्यालय का रजिस्ट्रेशन करने के लिए “For New Registration Click Here” पर क्लिक करें।

एवं स्कूल U-Dise Code अंकित कर सबमिट करें।

राज्य, जिला, पता, स्कूल का विवरण और विद्यालय प्रधानाध्यापक का वीवरण अंकित कर सबमिट करें। आपको एक आवेदन संख्या प्राप्त होगा जिसे सुरक्षित रख लें।

जिला द्वारा अप्रूव होने के बाद दिए गए ईमेल आइडी पर “यूजर आइडी एवं पासवर्ड “ प्राप्त होगा।

Step-2 Login

प्राप्त यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से “To login Click Here” पर क्लिक कर लॉगिन कर लें।

एक नया पेज खुलेगा जिसमें 4 अनुभाग होंगे:-

Nomination

Awards

Miscellaneous

Update Bank Details

Step-3 Application

Student Nomination पर क्लिक करें।

कक्षा, विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, आधार संख्या अंकित कर Nominated students पर क्लिक करें।

एवं + icon पर क्लिक करें विद्यार्थी का लिंग, जन्म तिथि, पता, ईमेल आइडी, कोटि, theme और “नवाचार “ को अपलोड करें और Save and Next पर क्लिक करें।

नवाचार को jpg/jpeg/pdf/ word फॉर्मैट में अपलोड कर सकते हैं।

एक स्कूल के लिए एधिकतम 5 विद्यार्थियों का nomination कर सकेंगे।

Step-3 Bank Details

विद्यार्थी के खाता का वीवरण अंकित करें और Save पर क्लिक करें।

Step-4 Photo upload

विद्यार्थी का पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करें।

Step-3 Authorized person

किसी Authorized person का विवरण भर कर सेव करें।

Step-4 Forward application

अंत में विद्यार्थी के विवरण में संशोधन करना होतो view and Edit पर क्लिक करें।

एवं सबमिट करने के लिए Forward application पर क्लिक करें।

एवं Generate Acknowledgment पर क्लिक करें receipt प्राप्त कर लें।

5 विद्यार्थियों के नवाचार सबमिट करने का विकल्प होगा।

How to check Inspire Award Manak list 2024?

Inspire Award Manak Selection list check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट –http://www.inspireawards-dst.gov.in/ पर विज़िट करें।

Step-1  होम पेज पर मौजूद “ Important links ‘के अंतर्गत  “INFO Corner” पर क्लिक करें।

Step-2  अब आपके सामने State wise list of Sanctions and Selected Students का पेज खुलेगा, नीचे State wise list of Sanctions and Selected Students” के सामने बॉक्स में अपना राज्य का चयन करें।

Step-3 Sanction Year में 2024 पर क्लिक करें, क्लिक करते ही Inspire Award Manak 2024 में Selected विद्यार्थियों की list आजाएगी।

How to check INSPIRE Award Manak Scheme Money Status?

INSPIRE Award Manak Scheme की स्थिति जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

स्टेप-1 ” Important links > “Check your INSPIRE Award money Status” पर क्लिक करें।

स्टेप-2 Click Here to check the Details- पर क्लिक करें, एक नया पेज खुलेगा जिसमें अभ्यर्थी का नाम, खाता संख्या और Verification कोड अंकित कर Search करें।

FAQs:-

Q:- Inspire Award Manak Student Registration last Date.

Ans:- 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15.10.2024 तक निर्धारित की गई।

Q:- INSPIRED Manak Scheme में कितनी राशि मिलती है?

Ans: 10000/ रुपये की राशि प्रत्येक चयनित नवाचार को दी जाती है।

Leave a Comment