IGNOU Term End EXAM DATE SHEET December 2024 released–
IGNOU ने TEE December 2024 की Exam Date Sheet जारी जारी कर दिया है.
IGNOU December 2024 Term End Exam का आयोजन 02.12.2024 से 09.01.2025 तक किया जाएगा.
IGNOU TEE December 2024 Exam Date-
जारी शेड्यूल के अनुसार अंडर ग्रेजुएट, और पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा कोर्सेस के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी (अपने बैकलॉग सहित) की परीक्षा 02 December 2024 से 09 January 2025 तक आयोजित होंगी.
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से अंडरग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट एवं डिप्लोमा कोर्सेज के लिए जून एवं दिसंबर में परीक्षा आयोजित की जाती है.
उनके लिए महत्वपूर्ण अपडेट है कि मैं IGNOU TEE December 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार हो जाएँक्यूंकि टर्म एंड एग्जामिनेशन दिसम्बर 2024 का विस्तृत शेड्यूल इग्नू द्वारा जारी कर दिया गया है.
IGNOU के Notification के अनुसार Graduate, Post Graduate, Diploma और सर्टिफिकेट प्रोग्राम की परीक्षा 01.12.2024 से प्रारंभ होनी है.
IGNOU Term End Exam Date December 2024
संस्थान | इग्नू |
परीक्षा | IGNOU TEE Exam December 2024 |
TEE December 2024 Exam Date | 02 December 2024 से 09 January 2025 |
ऑफिसियल वेबसाईट | http://ignou.ac.in/ |
IGNOU Term End EXAM December 2023 Schedule | Schedule TEE DEC 2024 |
IGNOU TEE December 2024 Exam Date sheet pdf Download–
IGNOU TEE December 2024 Exam time table Download करने के लिए निम्न लिंक पर जाएं।
अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।
Also read-
IGNOU December 2024 Admit Card-
इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी की टर्म एंड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
परीक्षा से 1-2 सप्ताह पूर्व प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाता है.
IGNOU Term end Exam संबंधित गाइड्लाइन-
सभी परीक्षार्थी के लिए परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले निम्न बातों को जानना जरूरी है।
दिसंबर सत्रांत परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने के लिए पोर्टल निर्धारित समय में खोल दिया जायेगा.
ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरते समय कृपया निम्नलिखित शर्तो का ध्यान रखें.
निर्धारित पाठ्यक्रमों हेतु पंजीकरण वैध हो और समयबद्ध न हो,
आपके कार्यक्रम के सत्रीय कार्य (असाइनमेंट) निर्धारित संख्या में सही समय पर जमा कर दिया गया हो.
कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित पाठ्यक्रमों के अनुसरण हेतु आपने न्यूनतम समय पूरा अवश्य कर लिया है.
निम्नलिखित कार्यक्रम/पाठ्यक्रमों के प्रश्नपत्र objective type ( MCQ pattern) पर आधारित होंगे.
Program | Courses |
BDP BTS/BCA/BSW | BSHF101. FST01 |
BPCHHN | BNS041, BNS042 |
CLIS | BLIOTE BLI1012, BLII013. BLII014 |
CBS/ DVAPFV/DDT DMT/DPVCPO DWM | PCO-01 |
CBCS BASED BACHELORS & HONORS DEGREE PROGRAMMES | BEVAE181 |
IGNOU Exam Date correction process-
इग्नू परीक्षा के कार्यक्रम/ तिथि की त्रुटी के लिए फॉर्मेट को भरकर इमेल कर सकते हैं.
datesheet@ignou.ac.in
Jamia Entrance Exam Related Query-
JMI ENTRANCE EXAM /Admit Card संबंधित किसी प्रकार का प्रश्न होतो जामिया के Helpdesk Number पर अवश्य संपर्क करें।
011-26987338, 9836219994, 9836289994
या फिर Email करें – admission@jmicoe.in
Ignou all Programme list-
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रोग्राम कराया कराए जाते हैं।
चलिए संक्षिप्त में देख लेते हैं।
ऑनलाइन प्रोग्राम
Non- Credit Programme
PG & एडवांस सर्टिफिकेट प्रोग्राम
PG & एडवांस डिप्लोमा
PG डिप्लोमा
डिप्लोमा
बैच्लर डिग्री
मास्टर डिग्री
M.Phil
P.HD
Ignou PG के तहत 9 Programmes उपलब्ध हैं।
Ignou P.hD प्रोग्राम
Ignou P.HD 44 विषयों में मौजूद है। अभ्यर्थी अपनी पसंदीदा विषय के तहत Doctorate की डिग्री किए जा सकते हैं।
Ignou Master’s Degree Programme
Ignou Master 39 विषयों में उपलब्ध है।पूरी लिस्ट को देखने के लिए Ignou की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं। नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से Ignou Programme की लिस्ट देख पाएंगे।
Bachelor Degree
Ignou Bachelor Degree 29 विभिन्न स्ट्रीम के तहत किए जा सकते हैं।
Ignou Diploma
Ignou Diploma 23 विभिन्न स्ट्रीम में किए जा सकते हैं।
Ignou PG & Advance Certificate प्रोग्राम 13 अलग- अलग स्ट्रीम में उपलब्ध है।
Ignou PG & Advance Diploma प्रोग्राम 37 विभिन्न स्ट्रीम में उपलब्ध है।
इसके अलावा 70 विभिन्न विषयों के अंतर्गत Ignou Certificate course उपलब्ध है। 5 Non- Credit Programme एवं 1 Appreciation प्रोग्राम, 1 अवेर्नेस प्रोग्राम उपलब्ध है।
FAQs-
Q- IGNOU Term End EXAM DATE December 2024
ANS- इग्नू दिसम्बर परीक्षा का आयोजन 02 December 2024 से आयोजित किया जायेगा.
Q- IGNOU December TEE Exam 2024 Schedule pdf download.
ANS- परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ या इस आर्टिकल को पढ़ें.
1 thought on “IGNOU Term End EXAM DATE December 2024”
Comments are closed.