Hajj 2025 Application form Online Date India

Hajj India 2025 Application form Online Date

HAJJ 2025 (1446 Hijri Hajj) के लिए Registration/apply की प्रक्रिया शुरू कर दिया है.

Haj application form 2025 के लिए online Registration दिनांक 09 September 2024 तक कर सकते हैं.

हज के लिए आवेदन वाले का चयन, कोरोना अन्य वैक्सीन लगवाने, और हज की तिथियों का एलान कर दिया गया है.

HAJJ Form के लिए apply करने हेतु आवेदक का कई पहलुओं से फिट होना चाहिए, जैसे वित्तीय, शारीरिक, व्यवहार और मानसिक तौर पर सक्षम होना चाहिए।

حج فارم بھرنے میں کوئی پریشانی ہوتو نیچے کمنٹ ضرور کریں

Haj 2025 Application Form Date in India 

Online apply for Hajj 1446 H- 2025 CE-

EventsDate
Starting date of Registration13.08.2024
Last Date of filling Online Haj form 202509 September 2024
Visit of Government of India’s Delegation to Saudi Arabia for bilateral Agreement
Arrangement of Vaccination Camps onwards
Conduct of Qurrah for selection Hajj 20253rd week of September 2024
Last Date for Receipt of advance Haj amount from the Selected Pilgrimswithin 10 working days after selection
Selection of Khadimul Hujjaj
Training of Khadimul Hujjaj
Last Date for Submission of advance Haj amount/Medical Certificate by selected Pilgrims to SHCs2nd/3rd week of October 2024
Last date for submission of documents of provisionally selected pilgrims by SHCs to HCoI1st week of November 2024
Finalisation of Haj Group organisation 2nd week of November 2024
Release of wait-listed Pilgrims against cancellation of Pilgrims who have not submitted Haj amount
Released of Haj seats-
Start of endorsement of e-Haj VISALast week of February 2025
Arrangement of Vaccination camps 1st week of April 2025
Commencement of Outbound Haj Charter flights29.04.2025
Last Date of Departure of outbound Haj Charter Flight form India30.05.2025
Core Haj Period3rd June 2025 to 8th June 2025
Commencement of Inbound Haj Charter flights11.06.2025
Last Date of Departure of inbound Haj Charter Flight form Saudi Arabia10.07.2025
Hajj Form India

Hajj Form India Online Application Process

Last Date of Registration09 September 2024
Age limit 65 years
Hajj 2025 AnnouncementClick here
Schedule Click here
Official website-www.hajcommittee.gov.in
Targheeb E Haj 2023 Urdu pdfClick here
Haj 2024 Information Click here
Guidelines for Haj 2024 in Urdu DownloadUrdu pdf Download
Guidelines for Haj 2024 in HindiHindi pdf
Application form ProcessClick here
Follow Us on Telegram Telegram Channel
Hajj Form India form link

Hajj 2025 flight Starting Date-

Commencement of Outbound Haj Charter flights
Last Date of Departure of outbound Haj Charter Flight form India
ARAFAT DAY(9th Zilhij 1446 H
Commencement of inbound Haj Charter flights
Departure of Last Date  outbound Flight form Kingdom of Saudi Arabia
Hajj 2025 Application

आकिल, बालेग (वयस्क), शारीरिक एवं वित्तीय क्षमता रखने वाले मुसलमान को ज़िंदगी में एक बार हज फर्ज होता है। Haj फर्ज होने के लिए ज़िंदगी की जरूरतों के अखराजात के अलावा आने-जाने और हज के दौरान ठहरने का खर्च हो, जितने दिन बाहर रहना है उतने दिन का खर्च बाल-बच्चों को भी दे ताकि वे किसी का मोहताज न हो।

अगर इतना वित्तीय भार नहीं उठा सकता है तो उस पर Haj फर्ज नहीं होता है हज केवल ज़िंदगी में एक बार फर्ज है बाकी जितनी बार चाहे हज/ उमरा कर सकता है।

Hajj kya hai? हज किस तरह होता है?

Hajj तरीका यह है कि इहराम बाँधकर शहर मक्का शरीफ में जाकर मस्जिद ए हराम में काबा शरीफ का तवाफ यानि काबा शरीफ के गिर्द फेरा लगाया जाता है। एवं सफा-मरवा के बीच दौड़ (सई) लगाई जाती है। मीकात नामी जागह में ठहरा जाता है, और कुर्बानी की जाती है, सर के बाल मोंढे जाते हैं, मदीना शरीफ जाकर नबी करीम सल्लल्लाहो अलैहि व सल्लम के रौजा की ज़ियारत करते हैंअन्य.

Hajj Duration- Month of Hajj

Hajj का महिना: हज अरबी माह शववाल से 10 जिलहीज्जा तक अदा होता है इस निर्धारित तिथि से पहले या बाद हज के अरकान अदा नहीं हो सकते हैं।

Hajj 2025 Application form Online Process-

Hajj के लिए अप्लाई करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट www.hajcommittee.gov.in पर विज़िट करें.

एवं Haj Suvidha App के माध्यम से भी आवेदन कर सकेंगे.

एवं होम पेज पर मौजूद लिंक APPLY NOW पर क्लिक करें एवं NEW REGISTRATION पर क्लिक करेंगे.

या अपने एंड्रॉयड मोबाईल पर प्ले स्टोर से “HAJ COMMITTEE OF INDIA” का APP Download करें।

  • आवेदन फॉर्म भरें एवं Hajj Application form Online सबमिट करें।
  • पासपोर्ट का प्रथम एवं अंतिम पृष्ठ अपलोड करें।
  • आवेदक का लेटेस्ट पासपोर्ट साइज़ फोटो उपलोड करें।
  • Cover Head का cancelled Cheque अपलोड करें।
  • निवास प्रमाण पत्र के रूप में (आधार, बैंक पास बुक, वोटर आइडी कार्ड आदि कोई वैध निवास प्रमाण पत्र अपलोड करें।
Haj Suvidha App download

Haj Suvidha App गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे, साथ ही हज कमेटी की वेबसाइट पर भी उसका लिंक उपलब्ध है.

 Complete Application Process For Haj 2025

Step-1 New Registration for Haj Application

Step-2 Fill The Haj Application Form

Step-3 Upload Photo & Documents

Step-4 Final submit

Step-5 Print Haj Application Form

Hajj 2025 Application form Online last Date

Last Date of Hajj form 2025 is August 2024.

Hajj application form 2024 pdf link

Hajj application form pdf 2024

Required Documents for Hajj application form-

भारतीय हज यात्रियों के लिए निम्न दस्तावेज़ जरूरी हैं।

  1. Passport-

Hajj के लिए Registration करने के लिए एक वैध पासपोर्ट का होना जरूरी है ऑनलाइन करने से पूर्व जारी मशीन readable वैध भारतीय अन्तराष्ट्रिय पासपोर्ट होना चाहिए हज का ऐलान होने के बाद आसानी अपने नजदीकी पासपोर्ट केंद्र से पासपोर्ट बनवा सकते हैं।

  • Bank Account-Haj form के आवेदन हेतु कवर हेड का बैंक खाता होना चाहिए इसलिए आवेदन करने से पहले सभी अपना बैंक खाता अवश्य खुलवाएं, क्यूंकी सभी प्रकार की रिफन्ड राशि सीधे संबंधित खाते में ट्रांसफ़र होगी।
  • Mobile Number:

 Hajj Form करते समय अपना मोबाईल नंबर जरूर अंकित करें, ताकि हज से संबंधित सभी जानकारी SMS/ Voice Message द्वारा प्राप्त हो सके।

  • Aadhar Card:

आधार कार्ड हज आवेदन के लिए जरूरी नहीं है फिर भी आवेदन से पूर्व आधार कार्ड जरूर बनवा लें क्यूंकी RT-PCR Test में इसकी जरूरत पड़ सकती है।

  • Email Id

> Covid-19 Vaccine- Haj के लिए सभी आजिम को जाने की तिथि से 1 माह पूर्व तक Covid-19 Vaccine की दोनों डोज लगाना जरुरी होगा.

Eligibility for Hajj Visa Application India-

  सभी भारतीय मुस्लिम Haj 2025 (1446 H) के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।  

Age limit for Hajj form 2025

  हज के लिए आवेदक को आयु सीमा में छुट दी गई है उम्र की सीमा को ख़तम कर दिया गया है.

जिनकी आयु August को 70 वर्ष से अधिक होगी उन्हें उनके साथ एक मुआविन भी हो जिनकी उम्र 70 वर्ष से कम हो.

एक कवर में 2 आजमीन जकी उम्र 70 वर्ष से अधिक होगी तो 2 सहायक का होंना जरुरी होगा.

Haj form 2025 Passport Issue Date

आवेदक के पास January 2025 या इससे पूर्व निर्गत पासपोर्ट हो होना चाहिए एवं जनवरी 2026 तक वैध हो.

मशीन readable पासपोर्ट होना चाहिए,

कौन हज के लिए नहीं जा सकता है?

हज कमिटी के माध्यम से जो पहले हज कर चुके हैं वे केवल महिला का महरम के तौर पर जा सकता है अन्य महरम न होने पर। महिला का हज cancel होने पर रिपीटर की सीट स्वत: cancel हो जाएगी।

कैंसर, ह्रदय रोग, सांस की बीमारी, लिवर/गुर्दे की बीमारी, संक्रामक बीमारी, तपेदिक आदि गंभीर बीमारी की स्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाते हैं।

महिला यात्री महरम के बगेर नहीं जा सकती हैं। केवल 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलायें तीन महिला के ग्रुप के साथ जा सकेंगी अगर उनका मसलक इसकी अनुमति देता है।

गर्ववती महिला, शिशु एवं 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को Haj के लिए जाने की अनुमति नहीं है।

जिन के विरुद्ध देश के बाहर जाने पर पाबंदी का ऑर्डर है वे आवेदन नहीं कर सकते हैं।

हज आवेदन पत्र में गलत जानकारी देने वाले आवेदक भी नहीं जा सकते।

एक मुसलमान फर्द हज कमिटी ऑफ इंडिया से जीवन में केवल एक बार हज कर सकता है.

 Hajj Cover Number-

हज के लिए आवेदन के बाद हज कमिटी की जानिब से Cover Number प्राप्त होता है, Cover Number एक यूनीक नंबर है, कवर हेड को कवर नंबर की सूचना दी जाती है। इसके माध्यम से आपके आवेदन की स्थिति, फ्लाइट की तिथि, ग्रुप के सदस्यों का नाम आदि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

1 Cover में फॅमिली सदस्य या करीबी रिश्तेदार हो सकते हैं।

Cover हेड केवल पुरुष वयस्क हो सकता है ग्रुप के सभी सदस्यों के आवेदन, पेमेंट संबंधित जिम्मेदारी कवर हेड की होती है।

कवर हेड अगर अपना आवेदन केंसील कर दे तो किसी अन्य  पुरुष को कवर हेड बना सकता है।

1 Cover में न्यूनतम 1 एवं अधिकतम 3 व्यक्ति हो सकते हैं 3 अधिक व्यक्ति होने पर एक से अधिक कवर बनाया जाएगा।

Total Haj Cost /Fare form India

Year of Haj Range of ExpenditureRemarks
20192,48000-3,22,000Actual Expenditure
20202,50,000- 3,50,000Expected Expenditure (cancellation due to Corona)
20213,30,000-4,00,000Expected Expenditure Based on the Haj Protocols- (कोरोना वायरस के कारण 15 यात्रियों के लिए एक बस की सुविधा, सऊदी हुकूमत द्वारा VAT बढ़ा दिया गया है। अन्य cost वृद्धि के कारण)
2022 3,35,000-4,07,000
20243,03,991-4,00,961
Haj Cost/ charge

Haj 2025 Cost

मुमकिना अखराजात इस प्रकार हो सकते हैं:-

कोन्सलेट जनरल ऑफ इंडिया/जिद्दा बराए हिंद द्वारा प्राप्त हज प्रोटोकाल के हिसाब से संभावित खर्ज निर्धारित किया जाता है:-

सऊदी हुकूमत ने सामानों और खिदमात पर वैट बढ़ाकर 15% प्रतिशत कर दिया है जोकि पहले 5 फीसद था.

नई हज वीजा फीस 300/- सऊदी रियाल कर दिया है जोकि पहले वसूल नहीं की जाती थी।

100/-सऊदी रियाल सेहत के बीमा के तौर पर इजाफी खर्च मक्का मुर्करमा और मदीना मुनव्वरा में रिहाईश का किराया वैट में इजाफे और जगह/हाजियों के

जरूरियात और दिगर इजाफी जरूरियात में मुमकिना इजाफे के वजह से बढ़ सकता है.

अन्य खर्च में वृद्धि हो सकती है.

How to Pay Hajj 2025 Fee?

Haj Payment Online करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट-www.hajcommittee.gov.in पर विजिट करें या फिर State Bank of India/ Union Bank Of India के माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे।

बैंक ड्राफ्ट/ चेक/ कैश द्वारा पेमेंट नहीं कर सकते हैं।

How to Cancel Haj Form India?

Hajj Visa Application Form India Cancel करने के लिए राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश हज ऑफिस में जमा करें।

Haj form ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से भी cancel कर सकते हैं।

Haj Cancellation Refund-

क्रमांकDate of Receipt of CancellationDeduction per Pilgrim
1  upto 15.03.2024Rs. 1500/
216.03.2024 to 15.04.2024Rs. 5000/
3 to till the Date of Scheduled allotted flightRs. 10,000/
4Non- Reporter No show/ Missing flight after confirm/ Document CancellationOne way airfare or Rs. 25,000/ whichever is more

Haj Embarkation point

Srinagar, Gaya, Guwahati, Indore, Bhopal, Aurangabad, Jaipur, Nagpur, Delhi, Mumbai, Kolkata, Bengaluru, Hyderabad, Cochin, Chennai, Ahmedabad, Lucknow, Kannur, Vijayawada, Calicut

सभी हाजियों के रवानगी मरकज का निर्णय उनके वर्तमान के पते के अनुसार जाता है. (जोकि हज फॉर्म में अंकित है न की पासपोर्ट )

Haj Committee of India Helpline No-

Address- Baitul Hujjaj (Haj House) 7-A, M.R.A. Marg, (Palton Road) Mumbai- Pin- 400001 India

Official website- www.hajcommittee.gov.in

E-mail- reception.hci@gov.in

FAQs-

Q- Kya Haj 2025 mein ladies without Mahram ke ja sakti hai?

Ans- हज के लिए जारी निर्देश के अनुसार 45 से अधिक आयु की महिलाओं को जाने की छुट होगी.

Q- Hajj form 2025 last Date.

Ans- Haj 2025 ke liye apply 09 September 2024 apply kar sakte hain?

Q- Maximum age limit for Haj 2025 form?

Ans- 65 वर्ष आयु तक के व्यक्ति हज के लिए आवेदन कर सकेंगे.