DST Bihar Karyalay Parichari Vacancy 2022 Online form Date-
कार्यालय परिचारी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में किया गया बड़ा बदलाव.
अब डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से कार्यालय परिचारी के पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
कार्यालय परिचारी के लिए 346777 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
विज्ञान एवं प्रावेधिकी विभाग में कार्यालय परिचारी के 238 पदों पर भर्ती की जाएगी.
Bihar Karyalay Parichari 238 पदों पर बहाली के लिए online apply 31.10.2022 तक लिए गए थे.
कार्यालय परिचय के पद पर बहाल उमीदवार उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
विज्ञान एवं प्रावेधिकी विभाग पटना के क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यालय परिचारी के 238 पदों पर पर बहाली की जाएगी।
मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास अभ्यर्थी कार्यालय परिचारी के लिए आवेदन कर सकेंगे.
Karyalaya Parichari Exam Date
DST Bihar Karyalay Parichari Vacancy Details 2022
विवरण | पदों की संख्या |
पद का नाम | कार्यालय परिचारी |
वेतनमान | Level 1 |
UR | 99 |
EWS | 24 |
BC | 0 |
EBC | 40 |
SC | 65 |
ST | 2 |
EBC (Female) | 8 |
Total | 238 |
Bihar Karyalay Parichari Vacancy Online form 2022
वेकेंसी | परिचारी |
संख्या | 238 |
आवेदन तिथि | 23.09.2022 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31.10.2022 |
विज्ञापन | Click here |
Follow Us on Telegram | Telegram link |
DST Bihar Karyalay Parichari Selection Process-
कार्यालय परिचारी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में किया गया बड़ा बदलाव.
अब डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से कार्यालय परिचारी के पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
इसके लिए विभाग ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग को अधिकृत किया है.
बीएसएससी द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
इसके लिए करीब 346770 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
पहले घोषणा की गई थी कि अभ्यर्थियों का चयन दसवीं के अंकों के आधार पर होगा लेकिन मैट्रिक प्रमाणपत्रों के आधार पर तीन गुणा सर्वोच्च अंक पाने वाले व्यक्ति की सूची तैयार करने में कठिनाइयां हो रही है,
साथ ही प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया में लंबा समय लग जाता है.
इसलिए अब अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
Karyalay Parichari Exam Pattern-
अभ्यर्थियों का चयन 95 अंकों की लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे.
प्रश्नों की संख्या 100 होगी.
साथ ही विश्व बैंक पॉलिटेक्निक शिक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के तहत चतुर्थवर्गीय कर्मी के रूप में नियोजित कर्मियों को कितने वर्ष का अनुभव होगा प्राप्तांक में जोड़ा जाएगा.
Age limit for Bihar Karyalay Parichari
दिनांक 1 अगस्त 2022 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
अधिकतम आयु अनारक्षित वर्ग पुरुष के लिए 37 वर्ष है.
अनारक्षित वर्ग महिला के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है.
पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला/पुरुष के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है.
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति महिला/पुरुष के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है.
How to apply for DST Bihar Karyalay Parichari Vacancy form 2022 ?
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://dst.bihar.gov.in/ पर विजिट करेंगे.
एवं होम पेज पर मौजूद लिंक Click here to apply online पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें मोजूद लिंक Click here to Register पर क्लिक करेंगे.
रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें मांगी गई सभी विवरण को भरने के बाद Register पर क्लिक करेंगे.
उम्मीदवार को यूजर आईडी एवं पासवर्ड मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर पर प्राप्त होगा.
Login-
प्राप्त यूजर आईडी, पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करेंगे.
अब आवेदन अपना फोटोग्राफ हस्ताक्षर को अपलोड करेंगे.
शैक्षणिक विवरण अंकित करेंगे.
एवं आवेदन को Final submit करेंगे.
फाइनल सबमिट करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखेंगे.
नोट– अभ्यर्थी ऑनलाइन अपलोड किए गए फोटोग्राफ की 6 प्रतियां अपने पास रखेंगे भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है.
FAQ-
Q– DST Bihar Karyalay Parichari Vacancy Online form Last Date.
Ans- 31.10.2022 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
Q- DST Bihar Karyalay Parichari Salary.
Ans- कार्यालय परिचारी के लिए चयनित अभ्यर्थी को वेतनमान लेवल 1 के अनुसार वेतन दिया जाएगा.