UGC Approved DISTANCE Education University In India
Distance Education University list UGC approved 2024
UGC ने Distance Bureau Education ने 8 नए यूनिवर्सिटी में कुल कोर्स के लिए स्वीकृति प्रदान किया है सभी यूनिवर्सिटी के माध्यम से विद्यार्थी ODL के माध्यम से डिग्री प्राप्त कर सकेंगे.
सेशन जनवरी-फरवरी 2023 और उसके आगे के लिए स्वीकृति दी गई है.
डिस्टेंस एजुकेशन के तहत विभिन्न प्रकार के जनरल प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश लिया जा सकता है.
सभी कोर्सों में विद्यार्थी डिस्टेंस ओपन लर्निंग के माध्यम से यानी घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे, डिस्टेंस मोड डिग्री/ सर्टिफिकेट की मान्यता रेगुलर प्रोग्राम के समकक्ष है.
यूजीसी द्वारा डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग के सभी मानकों को पूरा करने वाले यूनिवर्सिटी को ही डिस्टेंस मोड प्रोग्राम चलाने की अनुमति दी गई है.
विद्यार्थी चाहे किसी भी राज्य में रहते हों वे देश में मौजूद किसी भी डिस्टेंस एवं ओपन लर्निंग यूनिवर्सिटी के माध्यम से डिस्टेंस ओपन लर्निंग प्रोग्राम में नामांकन करा सकेंगे.
विद्यार्थी किसी प्रोग्राम में नामांकन कराने से पहले विद्यार्थी Distance Bureau Education के ऑफिशियल वेबसाइट पर संबंधित विश्वविद्यालय और कॉलेजों की सूची अवश्य देखें.
जीन यूनिवर्सिटी के पास NAAC में ए प्लस ग्रेड की मान्यता है उन्हें ही डिस्टेंस प्रोग्राम कराने की अनुमति दी जाती है.
ELIGIBILITY FOR B.Ed DISTANCE MODE
- 1. B.Ed OPEN MODE में ADMISSION के लिए ग्रेजुएशन /स्नातक /स्नातकोत्तर(P.G.) या उसके समकक्ष DEGREE किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हो मिनिमम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो, इंजीनियरिंग या उसके समकक्ष डिग्री के लिए 55% नंबर अनिवार्य होगा.
- 2 .D.EL.ED / D.ED/BTC Regular Mode (फेस टू फेस) होना जरूरी है Open Mode से D.EL.ED करने वाले कैंडिडेट इसके लिए पात्र नहीं होंगे.
How to get admission in Distance Open Mode Course?
डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग में प्रवेश के लिए संबंधित यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
होम पेज पर मौजूद नामांकन संबंधित नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर अध्ययन करें.
संबंधित यूनिवर्सिटी के नजदीकी अध्ययन केंद्र/ विद्यार्थी सपोर्ट सेंटर मालूम करें.
एवं दिशा निर्देश के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म भरे, साथी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन का भुगतान भी करना होगा.
Indira Gandhi National Open University –
IGNOU DISTANCE AND OPEN LEARNING के लिए एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है जो भारत सरकार द्वारा संचालित है.
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मैदान गढ़ी नई दिल्ली में स्थित के माध्यम से विभिन्न प्रकार के अंडरग्रैजुएट पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम में नामांकन करा सकते हैं.
इग्नू की शाखाएं देश के अलावा विभिन्न देशों में भी मौजूद हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in/-
IGNOU की वेबसाइट के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी एडमिशन फीस, एग्जामिनेशन, रिलेटेड प्राप्त कर सकते हैं.
Distance Education University list UGC approved 2024
Program | Open and distance learning (distance mode) |
Department | UGC Distance Education bureau |
Official website | https://deb.ugc.ac.in/ |
University list | Click Here |
Dr. B.R. AMBEDKAR OPEN UNIVERSITY HYDERABAD.
Dr. B.R.अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के डिस्टेंस मोड प्रोग्राम में नामांकन लिया जा सकता है.
ऑनलाइन अप्लाई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर पाएंगे, Dr. B.R. AMBEDKAR मुक्त यूनिवर्सिटी हैदराबाद तेलंगाना में स्थित है.
JAMIA DISTANCE MODE Admission.
उमीदवार JAMIA MILLIA ISLAMIA DELHI से विभिन्न प्रकार के DISTANCE MODE प्रोग्राम में नामांकन ले सकते हैं.
Distance Education University list UGC approved 2024
अचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी गुंटुर आंध्र प्रदेश
श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालयम तिरुपति आंध्र प्रदेश
विग्नन फाउंडेशन फॉर साइंस टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च आंध्र प्रदेश
राजीव गांधी यूनिवर्सिटी अरुणाचल प्रदेश
कृष्णकांत Handique स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी गुवाहाटी असम
तेजपुर यूनिवर्सिटी असम
डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी असम
नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी बिहार
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़
पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी बिलासपुर छत्तीसगढ़
जामिया हमदर्द दिल्ली
यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली
डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी अहमदाबाद गुजरात
गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हिसार हरियाणा
महर्षी दयानंद यूनिवर्सिटी हरियाणा
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला हिमाचल प्रदेश
शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायो टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंस हिमाचल प्रदेश
यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर, जम्मू कश्मीर
जैन यूनिवर्सिटी बेंगलुरू कर्नाटक
कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी मैसुरू कर्नाटक
मैसूर यूनिवर्सिटी मैसूर कर्नाटक
स्वामी विवेकानंद योगा अनुसंधाना समस्थाना कर्नाटक
यूनिवर्सिटी आफ कालीकट केरला
केरला यूनिवर्सिटी केरला
श्री नारायण गुरु ओपन यूनिवर्सिटी कोल्लम केरला
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश
जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर मध्य प्रदेश
एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी भोपाल मध्य प्रदेश
महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट मध्य प्रदेश
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र
पद्मश्री डी वाई पाटील विद्यापीठ मुंबई महाराष्ट्र
श्रीमती नत्थीबाई दामोदर ठाकरे महिला यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र
शिवाजी यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र
यशवंतराव चवन महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी नासिक महाराष्ट्र
यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई महाराष्ट्र
कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पापुलेशन साइंस महाराष्ट्र
उड़ीसा स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी उड़ीसा
पुडुचेरी यूनिवर्सिटी पुडुचेरी
पांडिचेरी यूनिवर्सिटी पुडुचेरी
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पंजाब पंजाब
जगत गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी पंजाब
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला पंजाब
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर पंजाब
सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी राजस्थान
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा राजस्थान
जैन विश्व भारती इंस्टीट्यूट राजस्थान
अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई तमिल नाडु
बीएस अब्दुर रहमान क्रीसेंट इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई तमिल नाडु
भारतीय दर्शन यूनिवर्सिटी तिरुचिरापल्ली तमिल नाडु
कालासंगम अकैडमी आफ रिसर्च एंड हायर एजुकेशन श्रीविलिपुथुर तमिल नाडु
मनोन्मण्यम सुंदरत्नार यूनिवर्सिटी तिरुनेलवेली तमिल नाडु
तमिल नाडु ओपन यूनिवर्सिटी चेन्नई तमिल नाडु
यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास चेन्नई तमिल नाडु
सत्यभामा इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई तमिल नाडु
डॉक्टर बीआर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी हैदराबाद तेलंगाना
काकटिया यूनिवर्सिटी वारंगल तेलंगाना
इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी हैदराबाद तेलंगाना
मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद तेलंगाना
ICFAI फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन तेलंगाना
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश
एमिटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश
स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश राजर्शी टंडन ओपन यूनिवर्सिटी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश
ग्राफिक एरा देहरादून यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश
यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज उत्तराखंड
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी हल्द्वानी उत्तराखंड
नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी कोलकाता पश्चिम बंगाल
रविंद्र भारती यूनिवर्सिटी पश्चिम बंगाल
यूनिवर्सिटी आफ कल्याणी पश्चिम बंगाल
यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ बंगाल पश्चिम बंगाल
यूनिवर्सिटी आफ बर्दवान पश्चिम बंगाल