CTET Previous Year Question Paper 1 & 2 Download
CTET का आयोजन वर्ष में दो बार दिसंबर एवं जुलाई में किया जाता है CTET PAPER-1 & PAPER-2 EXAM का आयोजन देशभर में एक साथ किया जाता है.
CTET Questions Paper January 2024 Paper 1 & 2 इस आर्टिकल के माध्यम से PDF format में download कर सकेंगे, CTET अपने ऑफिशल वेबसाइट पर Questions Paper के सभी set A, B, C, D उपलब्ध क करता है जहां से परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकेंगे. शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रश्न पत्र का अध्ययन एवं अभ्यास काफी लाभदायक होता है जो भी अभ्यर्थी अगली परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अवश्य सीटेट प्रश्न पत्र डाउनलोड कर प्रश्नों के स्तर का अध्ययन करें एवं पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्नों का अभ्यास करें.
CTET Question PAPER-1 & PAPER-2 के Answer Key check कर सकेंगे.
CTET January 2024 Question with Responses download-
CBSE CTET Answer key अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड करेगा.
जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
होम पेज पर मौजूद लिंक “CTET Answer key” पर क्लिक करें.
स्टेप-1
अपने अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें.
Through Application No & password
Through Application No & Date of Birth
स्टेप-2 अब अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि/ पासवर्ड अंकित कर login करें.
Answer key का लिंक आजायेगा जिसे प्रिंट/ डाउनलोड कर सकते हैं.
CTET Question Paper Paper 1 & 2 Download?
CTET Questions Paper Paper 1 & 2 Download & CTET ANSWER KEY Download चेक करने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें.
प्रश्न पत्र के साथ संलग्न उत्तर कुंजी के लिए सीटेट के ऑफिसियल वेबसाईट- https://ctet.nic.in/ पर विजिट करें।
एवं होम पेज पर सबसे नीचे मौजूद Important Link> Previous Question Paper पर क्लिक करेंगे.
अब आप पिछले वर्षों में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्र एवं उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे.
CTET Question Paper Paper 1 & 2 Download
EXAMINATION | CTET |
BOARD | CBSE |
CTET January 2024 Question Paper-I | Click here |
CTET January 2024 Question Paper-II | Click here |
Official website | Click here |