Character Certificate Online Apply Bihar 2025 | Charitra Praman Patra Online Form

Character Certificate Online Apply Bihar 2025

Charitra Praman Patra Online Form link 2025

Bihar Character Certificate के लिए Online Apply कर सकते हैं। RTPS के अंतर्गत अन्य सेवाओं की तरह चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी पर चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त होगा.

चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी राज्य सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि आवेदक द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी पर किया जाएगा साथ ही ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकेंगे.

Character Certificate (चरित्र प्रमाण) क्या है?

Character Certificate जिसे हिन्दी में चरित्र प्रमाण कहा जाता है। कैरिक्टर सर्टिफिकेट यह दर्शता है कि उस व्यक्ति का चरित्र, व्यक्तित्व अच्छा है।

किसी प्रकार का जुर्म, आरोप, गलत कार्य में शामिल नहीं है। और न किसी संदिग्ध गतिविधि में सम्मिलित है। जैसे चोरी, मारपीट, तस्करी, फ्रॉड, लूटमार, देश के साथ गद्दारी, थाना, कोर्ट में लंबित मकद्दमा आदि में सम्मिलित नहीं है।  

  अर्थात संबंधित व्यक्ति के साफ-सुथरा चरित्र को दर्शाता है, अच्छे Character को प्रमाणित करता है। 

इसी लिए सभी सरकारी विभाग में नोकरी, स्कूल/ कॉलेज में प्रवेश, कम्पेटिटिव परीक्षा, CSC, CSP आइडी आदि के लिए Character Certificate की आवश्यकता पड़ती है।

Character Certificate कैसे बनता है?

बिहार के लोगों को अब चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए एसपी कार्यालय का चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

घर बैठे मोबाइल/कंप्यूटर के माध्यम से Character Certificate के लिए Online apply कर सकते हैं.

साथ ही Character Certificate की डिजिटल कॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं.

ऑनलाइन व्यवस्था की मॉनिटरिंग डीआईजी, आईजी रैंक के ऑफिसर द्वारा की जाएगी.

सर्विस प्लस पर कोई आवेदन अस्वीकृत होता है तो इसकी जानकारी डीआईजी, आईजी रैंक के ऑफिसर को दी जाएगी.

बिहार सरकार ने लोक सेवाओं का अधिकार के अंतर्गत आवेदकों को Character Certificate के लिए Online Apply आवेदन करने की सुविधा दिया है।

Charitra Praman Patra Online apply की सुविधा पूरे बिहार में उपलब्ध है, अब अभ्यर्थी कहीं से भी यह घर बैठे ऑनलाइन कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

करैक्टर सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

बिहार के सभी जिलों में नवम्बर से चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होता था.

आम तौर पर स्कूल/ कॉलेज में प्रवेश या शैक्षणिक कार्य हेतु Character Certificate की जरूरत  पड़ती है। तो विद्यालय/ प्राचार्य द्वारा बनाया गया चरित्र प्रमाण काफी होता है।

मांगे जाने पर विद्यालय/ कॉलेज प्रिन्सपल द्वारा कैरिक्टर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।

साथ ही विद्यालय द्वारा जो transfer सर्टिफिकेट दी जाती है उसमें भी अंकित रहता है कि संबंधित विद्यार्थी का कैरिक्टर / छवि सही है।

Bihar Police Character Certificate

किसी प्रोफेशनल कार्य या आधिकारिक जॉब, व्यवसाय के लिए भी Character Certificate की आवश्यकता पड़ती है।

जैसे सरकारी जॉब, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में प्रवेश, CSC, CSP I.D आदि कार्य के लिए पुलिस कमिशनर/ थाना द्वारा बना चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है।

अब सर्विस प्लस के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ऑनलाइन ही डिजिटल कॉपी भी प्राप्त हो जाएगी.

How to apply Bihar Police Character Certificate?

बिहार में Character Certificate के लिए Online Apply की सुविधा उपलब्ध कर दी गई है।

आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Character Certificate Form pdf Online Download

Application ProcessOffline
Online Application linkClick here
Character Certificate
Join Us Telegram Telegram link
Character Certificate Online Apply कैसे करें।

Character Certificate Bihar Online Apply कैसे करें?

कैरिक्टर सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन के लिए Bihar लोक सेवाओं का अधिकार की ऑफिसियल वेबसाईट- https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर विजिट करें।

होम पेज पर बाएं साइड मौजूद लिंक ” लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएं” के नीचे “गृह विभाग की सेवाएं” पर क्लिक करें।

एवं “आचरण प्रमाण पत्र (Character Certificate) के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें।

Step-1 आपके सामने फॉर्म खुलेगा जिसे दिए गए विकल्प के अनुसार भरना है।

>Application Details

  • लिंग
  • अभिवादन
  • आवेदक का नाम
  • आधार नंबर
  • जन्म तिथि
  • आवासीय पता
  • धर्म
  • वर्ग
  • पेशा
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • स्थानीय निकाय का प्रकार
  • फोटो
  • आवेदन का उद्देश्य
>पिछले दो वर्षों का अधिवास विवरण-

>Self Declaration

इस भाग में I Agree पर टिक लगाएं।

>Additional Details

कार्यालय का चयन करें जहां आवेदन देना चाहते हैं।

एवं Verification code अंकित कर Submit पर क्लिक करें।

वेबसाईट पर चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा, फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरें। एवं सबमिट करें।

आपको आवेदन संख्या मिल जाएगी, इसे संभाल कर रखें।

बाकी प्रोसेस उपर्युक्त निर्देश के अनुसार है।

थाना द्वारा वेरीफिकेशन किया जाएगा फिर कैरिक्टर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

अनुमंडल / जिला कार्यालय में Character Certificate के लिए Apply कैसे करें?

सबसे पहले Character Certificate Format को किसी भी बुक स्टोर या फॉर्म शॉप से प्राप्त कर लें।

या फिर कैरिक्टर सर्टिफिकेट को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

कैरिक्टर सर्टिफिकेट को सही से भरें। एवं साथ में पहचान प्रमाण पत्र एवं पता का प्रमाण पत्र के साथ काउन्टर में सबमिट करें।

Character Certificate counter से आपको एक पावती रसीद दी जाएगी उस रसीद को संभाल कर रखें।

सबमिट किए गए कैरिक्टर सर्टिफिकेट आवेदन को संबंधित थाना में भेज जाएगा।

अब आवेदक के पास थाना द्वारा वेरीफिकेशन के लिए फोन/ मेसेज आएगा आवेदक सभी दस्तावेज़ के साथ थाना अधीक्षक के सामने उपस्थित हों।

या फिर थाना द्वारा आवेदक के घर पर विज़िट कर वेरीफिकेशन की जा सकती है।

वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद जिस कार्यालय में Character Certificate Form submit किया गया था। वहाँ से प्राप्त करें।0

Bihar Bhojpur जिला के लिए Character Certificate Apply-

जैसे Bihar Bhojpur के लिए Character Certificate Apply के लिए भोजपुर पुलिस विभाग की  की वेबसाईट पर जाएं। नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डायरेक्ट पहुँच सकते हैं।

Click Here

होम पेज में नागरिकता सेवा पर क्लिक करें फिर चरित्र प्रमाण का ऑप्शन चुनें।

अब आपके सामने Character Certificate Apply करने का फॉर्म खुल जाएगा।

फॉर्म में मांगी जानकारी को भरें।

  • आवेदक का नाम
  • पिता का नाम
  • जन्म की तारीख
  • पता
  • थाना
  • टाइटल
  • रहने की अवधि
  • विवाहित स्थिति
  • आधार संख्या आदि भरें।
  • फिर आधार कार्ड , हस्ताक्षर, फोटो अपलोड करें।

आधार, फोटो, साइन अपलोड करते समय फाइल साइज़ को देख लें, दी गई साइज़ के अनुसार ही अपलोड करें।

अंत में आवेदन का कारण चयन करें।
  • Jobs
  • Placement
  • Contractors
  • Business Purpose
  • Bank CSP
  • अन्य कमर्शियल उद्देश्य

भरे गए फॉर्म को प्रीव्यू करें एवं सबमिट करें।

Required Documents For Character Certificate-

S.N.ServiceAdress Proof- इनमें से कोई एकIdentity Proof- इन में कोई एक
1Contractor/ Business/ कमर्शियल उद्देश्य  I बिजली बिल
ii बैंक स्टेटमेंट iii
आधार कार्ड
iv राशन कार्ड  
i-पेन कार्ड
ii पासपोर्ट
iii ड्राइविंग लाइसेन्स
iv वोटर आइडी कार्ड  
2Academic/ Placement Purpose-i-बिजली बिल
ii बैंक स्टेटमेंट
iii आधार कार्ड
iv राशन कार्ड
v मुखिया / वार्ड  councilor द्वारा निवास प्रूफ  
i-विद्यार्थी आइडी कार्ड
ii- मुखिया / वार्ड  councilor द्वारा निवास प्रूफ  
Character Certificate

Bihar Character Certificate Police Verification Process

आवेदन करने के बाद फॉर्म को संबंधित थाना भेज दिया जाता है।

जहां पुलिस ऑफिसर द्वारा आवेदक की जांच पड़ताल की जाती है, फिर रिपोर्ट को कार्यालय में भेज दिया जाता है। जहां से आवेदक प्रमाण पत्र प्राप्त के पाएंगे।

Character Certificate में दर्ज जानकारी-

नाम  

पिता

पता

थाना

अवधि कब से कब तक

किस उद्देश्य के लिए Character Certificate बनाया गया-

FAQ-

Q- कितने दिन में चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) बनेगा?

Ans- बिहार लोक सेवा आयोग के अधिकार के तहत 14 दिनों में चरित्र प्रमाण पत्र की ऑनलाइन प्रति भेज दी जाएगी.

Ans- Service Plus Bihar के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.