BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Date wise Counselling Date 2024 Released–
BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Result Released.
BSSC Sahayak Urdu Anuvadak 2nd Counselling list जारी की गयी है.
03 December 2024 को जारी Assistant Urdu Translator Counselling दिनांक 13.12.2024 से 17.12.2024 तक आयोजित की जाएगी.
BSSC Assistant Urdu Translator Result 2024 released कर दिया गया है।
बिहार सहायक उर्दू अनुवादक मुख्य परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
1076 अभ्यार्थी काउंसलिंग के लिए योग्य पाए गए हैं।
बिहार सहायक उर्दू अनुवादक मुख्य परीक्षा में पास 1076 अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग लेंगे जहां अभ्यर्थी के सभी मूल प्रमाण पत्रों की दस्तावेज की जांच की जाएगी।
बिहार सहायक उर्दू अनुवादक काउंसलिंग के लिए तिथिवार नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
BSSC Assistant Urdu Translator Counselling 13.12.2024 से 17.12.2024 तक आयोजित की जाएगी.
काउंसलिंग में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों की सूची तिथिवार कार्यक्रम के साथ जारी कर दी गई है.
काउंसिलिंग के लिए योग्य पाए गए 1076 अभ्यर्थियों की सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है.
Bihar Sahayak Urdu Anuvadak Counselling का आयोजन दिनांक 13 December 2024 से 17 December 2024 तक ‘उर्दू निदेशालय नेहरु पथ, बेली रोड, निकट BPSC पटना अवस्थित बिहार राज्य अभिलेखाकार निदेशालय के नए कांफ्रेंस हाल‘ में किया जाएगा.
बीएसएससी सहायक उर्दू अनुवादक काउंसलिंग संबंधित तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दी गई है.
BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Counselling Date 2024
Sahayak Urdu Anuwadak Counselling का आयोजन दिनांक 13.12.2024 से 17.12.2024 तक किया जाएगा.
कर्मचारी चयन आयोग ने BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Result 03.12.2024 को जारी किया गया था.
रिक्तियां के विरुद्ध अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण दूसरी काउन्सलिंग का आयोजन किया जायेगा.
BSSC Sahayak Urdu Anuvadak 2nd Counselling Date 2024
BSSC Sahayak URDU ANUVADAK Mains Result Released on | |
BSSC Sahayak URDU ANUVADAK Final Result | 03.12.2024 |
Counselling list date | 13 December 2024 से 17 December 2024 तक |
Counselling list pdf link | Click here |
Official website | https://bssc.bihar.gov.in/ |
Follow us on Telegram | Telegram link |
Sahayak Urdu Anuvadak Date wise Counselling Schedule 2024
सहायक उर्दू अनुवादक के काउंसलिंग का आयोजन दिनांक 13.12.2024 से 17.12.2024 तक किया जाएगा.
तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, सभी परीक्षार्थी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोग कार्यालय में काउंसलिंग भाग लेंगे.
Date | Roll No- |
13.12.2024 से 17.12.2024 | अनुक्रमांक की सूची देखने के लिए अधिसूचना को देखें- Click here |
BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Counselling Form pdf Download link
काउन्सलिंग भाग लेने के लिए अधिकारिक वेबसाइट से विहित प्रपत्र-1 को प्रिंट आउट कर सभी जरुरी विवरण अंकित करने के बाद अधिसूचना में दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होंगे.
Sahayak Urdu Anuvadak Counselling शपथ पत्र एवं सत्यापन पत्र

Required Documents for Bihar Sahayak Urdu Anuwadak Counselling-
सभी दस्तावेज़ों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में उपस्थित होंगे।
- बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र
- मैट्रिक उत्तीर्णता का मूल अंक एवं प्रमाण पत्र
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उर्दू विषय के साथ स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री का मूल अंक एवं प्रमाण पत्र।
- अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए अंचल अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र.
- विकलांग अभ्यर्थियों के लिए विकलांगता संबंधित प्रमाण पत्र।
- स्वतंत्रता सेनानी के पोता /पोती /नाती /नतनी हेतु निर्गत प्रमाण पत्र।
- सरकारी सेवा में 3 वर्ष की निरंतरता सेवा संबंधित प्रमाण पत्र।
- भूतपूर्व सैनिकों के लिए प्रतिरक्षा सेवा में बिताए गए अवधि संबंधित प्रमाण पत्र।
- फोटो युक्त पहचान पत्र है जैसे आधार कार्ड// वोटर आईडी कार्ड/ पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस /पासपोर्ट आदि
- 6 पासपोर्ट साइज हाल का खींचा हुआ रंगीन फोटो ।
- अनुमंडल पदाधिकारी/ कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा निर्गत विहित प्रपत्र में शपथ पत्र
- पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत आचरण प्रमाण पत्र
- दहेज नहीं लेने/ देने संबंधित घोषणा पत्र