Bihar Sahayak Urdu Anuvadak Vacancy 2024 Notification
BSSC Assistant Urdu Translator के 2247 नए पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किया जायेगा.
माननीय मुख्यमंत्री ने घोषणा किया है कि उर्दू के नए स्वीकृत पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द प्रारम्भ होगी.
2021 में बड़े पैमाने पर Urdu Anuvadak, सहायक उर्दू अनुवादक एवं राजभाषा उर्दू के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी जिसके बाद नव सृजित पदों पर बहाली की जाएगी।
BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Vacancy Online Form 2024 Date
BSSC Sahayak Urdu Translator Exam Form भरने के लिए Notification जारी किया जाएगा।
उर्दू अनुवादक के पदों पर चयन प्रारंभिक परीक्षा, लिखित परीक्षा एवं काउंसलिंग के आधार पर किया जाता है 40000 से अधिक आवेदन आने पर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है अन्यथा केवल लिखित परीक्षा के आधार पर नियुक्ति की जाती है.
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन एवं अन्य सम्पूर्ण जानकारी बिहार कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर पाएंगे. एवं लिखित परीक्षा का आयोजन बिहार के विभिन्न जिलों में ऑफलाइन मोड में किया जाता है, परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है एवं मुख्य परीक्षा सब्जेक्टिव होती है।
BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Vacancy Exam Form 2024
कार्यक्रम | तिथि |
Starting date of application | Available soon |
Last date of application | |
Last date for Payment | |
Sahayak Urdu Anuvadak PT Exam Date | |
Sahayak Urdu Anuvadak Mains Exam Date | |
Sahayak Urdu Anuvadak Mains Admit card released | |
Assistant Urdu Translator Mains Notification /Syllabus | Click here |
Official website for Online | Click here |
How to apply for BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Form 2024?
सहायक उर्दू अनुवादक के लिए आवेदन के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://www.onlinebssc.com/ पर विज़िट करें।
स्टेप-1 “सूचना पटट ” पर जाएं।
स्टेप-2 “Link for Filling Application Form for Urdu Anuvadak” पर क्लिक करें, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें Click Here to apply पर क्लिक करें।
स्टेप-3 सर्वप्रथम अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे फिर उमीदवार अपना Registration No, Roll No एवं Date of Birth अंकित कर लॉगिन कर लें
एवं मांगी गई सभी सूचनाओं को भरें।
स्टेप-4 अंत में आवेदनशील का भुगतान ऑनलाइन करें।
सहायक अनुवादक आरक्षण:-
अयर्थियों द्वारा प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन में दिए गए आरक्षण श्रेणी में परिवर्तन नहीं किया जायेगा।
BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Exam Details
सहायक उर्दू अनुवादक मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे।
प्रथम पत्र:- उर्दू, व्याकरण, उर्दू में संक्षेपण एवं निबंध लेखन है
एवं द्वितीय पत्र अनुवाद सम्बंधित है प्रत्येक पेपर के लिए 03:00 घंटे समय निर्धारित किया गया है।
BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Mains Exam Syllabus-
Mains Paper 1-
कुल अंक-100
1. उर्दू व्याकरण
(क)सर्फ-व-नहव
(ख) वाहिद जमा
(ग) तजकीर-व-तानीस
(घ) अजदाद
(ड) मुहावरे
(च) जर्बुल मसल
2. उर्दू में संक्षेपण
3. निबंध लेखन या पत्र लेखन
Mains 2nd Paper-
कुल अंक-100
1. हिन्दी से उर्दू में अनुवाद
2 उर्दू से हिन्दी में अनुवाद
3 अंग्रेजी से उर्दू में अनुवाद
4. अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद
BSSC Sahayak Urdu Translator Qualifying Marks-
सहायक उर्दू अनुवादक लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना जरूरी होगा।
न्यूनतम क्वालिफाईंग मार्क्स निम्नांकित है-
कोटि | प्रतिशत |
सामान्य वर्ग | 40 प्रतिशत |
पिछडा वर्ग | 36.5 प्रतिशत |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 34 प्रतिशत |
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति | 32 प्रतिशत |
सभी महिला वर्ग | 32 प्रतिशत |
दिव्यांग सभी वर्ग | 32 प्रतिशत |
प्रथम एवं द्वितीय पत्र के योगफल के आधार पर न्यूनतम प्राप्तांक निर्धारित की जाएगी।
Sahayak Urdu Anuvadak application Fee-
कोटि | शुल्क |
सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 750/ रुपये |
SC/ ST केवल बिहार के निवासी के लिए | 200/ रुपये |
बिहार के बाहर के उमीदवार किसी वर्ग के महिला/पुरुष के लिए | 750/ रुपये |
दिव्यांग सभी वर्ग | 200/ रुपये |
बिहार के स्थाई निवासी महिला उमीदवार के लिए | 200/ रुपये |
Sahayak Urdu Anuvadak Form overview
ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरते समय सभी प्रविष्टियों को ध्यानपूर्वक देखकर भरें। फाइनल सबमिट करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि सभी प्रविष्टियों सही-सही भरी गई है।
ऑनलाईन आवेदन के बाद किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं कर पाएंगे.
आवेदन-पत्र सबमिट करने के पूर्व Preview देखकर संतुष्ट कर लें, यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो Edit option पर क्लिक कर सुधार कर लें एवं फाइनल सबमिट करें।
आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी Application Form Number/Registration Number को सुरक्षित रखें एवं आवेदन फार्म का एक प्रिंट आउट भी अपने पास सुरक्षित रख ले भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है.
Sahayak Urdu Anuvadak Admit Card
sahayak anuvadak Admit Card डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
एडमिट कार्ड के लिंक पर जाएँ एवं अपना Registration No/Roll No एवं Date of Birth अंकित कर लॉग इन करें.
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा जिसे डाउनलोड /प्रिंट आउट कर सकेंगे.
FAQs:-
Q:- BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Exam LINK ?
ANS:-ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।