BPSSC ASI Vacancy 2024 Application form Date

BPSSC Steno ASI Vacancy 2024 Application form Date

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI Notification) भर्ती का विज्ञापन जरी कर दिया है.

BPSSC ASI Vacancy 2024 के 375 पदों पर भर्ती के लिए online apply दिनांक 17.01.2025 तक कर सकेंगे.

 Qualification for Bihar ASI Vacancy 2024

शैक्षणिक योग्यता : 01.08.2024 तक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या सनकक्ष परीक्षा पास अभ्यर्थी बिहार स्टेनो एएसआई भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Age Limit for BPSSC Bihar Police Sub Inspector (ASI)

 उम्र सीमा की गणना 01.08.2024 के अनुसार होगी.

न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है.

  •  General कोटि के महिला एवं पुरुष के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है.
  • BC/ EBC पुरुष वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 27 वर्ष निर्धारित है.
  • BC/ EBC महिला वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 28 वर्ष निर्धारित है.
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के पुरुष और महिला वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित है.

BPSSC ASI Salary-

 वेतनमान- Pay Level -5 (Rs. 29200 से 92300)

Bihar Steno ASI Selection Process

बिहार पुलिस स्टेनो सहायक अवर निरीक्षक के पदों के लिए लिखित परीक्षा कंप्यूटर ज्ञान की जाँच के आधार पर किया जाएगा.

Bihar Police Sub Inspector Merit list

मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर मेधा क्रमानुसार, आरक्षण कोटिवार तैयार की जाएगी.

BPSSC ASI Exam Pattern

Written Exam-

लिखित परीक्षा में 2 प्रश्न पत्र होंगे:- पेपर-1 100 अंकों का होगा जिसमें प्रश्नों की संख्या 100 होगी प्रथम पत्र सामान्य हिंदी का होगा.

पेपर-2 200 अंकों का होगा जिसमें प्रश्नों की संख्या 100 होगी प्रथम पत्र सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.

क्प्म्पुटर ज्ञान की जाँच-

Bihar Steno ASI Vacancy 2024 Details
आरक्षण कोटि पदों की संख्यामहिलाओं के लिए आरक्षित पद
UR12142
SC3713
ST0602
EBC5921
BC3713
BC-F1400
EWS3111
Total305102

BPSSC Steno ASI Vacancy 2024 Application form Date

Vacancy Bihar Police Sub Inspector
Advt. No01/2024
Total Vacancies305
Last date of application17.01.2025
Official websitehttps://bpssc.bih.nic.in/
Notification Click here
Follow us on Telegram Telegram Channel
Follow us on WhatsappWhatsapp Channel

Leave a Comment