BPSC Primary Teacher Document Verification counselling Date 2024

BPSC 2nd Phase Teacher Counselling Date 2024

Bihar Teacher 3.0 Counselling Schedule 2024

Bihar TRE 3.0 Counselling/ Document Verification District wise Schedule

Bihar TRE 3.0 के लिए Counselling/ Document Verification की प्रक्रिया दिसंबर 2024 से प्रारंभ होगी.

काउंसलिंग के उपरांत सभी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाएंगे.

BPSC Teacher Document Verification counselling के लिए Notification जारी कर दिया गया है.

Bihar TRE 3.0 Counselling Schedule & Address-

BPSC TRE 3.0 Class 1-5 & 6-8 Teacher Counselling दिनांक दिसंबर 2024 से आयोजित की जाएगी,

प्राथमिक शिक्षकों के लिए तिथिवार काउंसलिंग की सूची जारी की जाएगी.

बिहार शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट का सत्यापन उनके मूल प्रमाण पत्रों से किया जाएगा.

Document Verification की प्रक्रिया दिनांक दिसंबर 2024 से प्रारंभ होगी.

BPSC Class 11-12 +2 Teacher Counselling दिनांक दिसंबर 2024 से प्रारंभ होगी.

BPSC Class 9-10 High School Teacher Counselling दिनांक दिसंबर 2024 से प्रारंभ होगी.

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा परीक्षा ली गई है जिसके आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

UP D.El.Ed Result

BPSC Teacher Joining Portal link

BPSC Teacher Joining के लिए एक Portal तैयार एक किया गया है, पोर्टल के माध्यम से बीपिएससी अध्यापक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित किया जाएगा.

रिजल्ट के बाद मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को विद्यालय में योगदान की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कराई जाएगी.

BPSC TRE 3rd Phase वर्ग 9-10 एवं 11-12 के अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जिला स्तर पर किउया जायेगा.

BPSC Primary Teacher Document Verification counselling Date 2024

EventDate
BPSC TRE 3.02024
BPSC TRE DateDecember 2024
Class 6-8 Teacher Counselling Date
BPSC Class 11-12 Teacher Counselling Date
Class 9-10 Teacher Counselling Date
Class 1-5 Counselling date
Follow us on TelegramTelegram link
District wise Counselling ScheduleWhastapp channel
Bihar 7th Phase Teacher counseling date
BPSC Primary Teacher Document Verification counselling Date 2023
BPSC Primary Teacher Document Verification counselling
  • 10वीं अंकपत्र
  • 10वीं मूल प्रमाण पत्र
  • 12वीं अंकपत्र
  • 12वीं मूल प्रमाण पत्र
  • स्नातक अंकपत्र
  • स्नातक मूल प्रमाण पत्र या औपबंधिक प्रमाण पत्र (अगर नहीं है तो नहीं ले जाना है)
  • स्नातकोत्तर अंक पत्र (Paper 2 के लिये)
  • स्नातकोत्तर मूल प्रमाण पत्र या औपबंधित प्रमाण पत्र (Paper 2 के लिये) (अगर नहीं है तो नहीं ले जाना है)
  • B.Ed/D.El.Ed अंकपत्र
  • B.Ed/D.El.Ed मूल प्रमाण पत्र या औपबंधिक प्रमाण पत्र (अगर नहीं है तो नहीं ले जाना है)
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित अभ्यर्थी के लिए)
  • आवासीय प्रमाण पत्र (आरक्षित अभ्यर्थी के लिए)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (PH अभ्यर्थी के लिए)
  • मूल आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है वह मोबाइल भी लेकर जाना होगा। उस पर वेरिफिकेशन के लिए OTP आएगा जो वहाँ बताना होगा।
  • अभ्यर्थी का 4 फोटो
  • CTET/STET का अंक पत्र
  • CTET का प्रमाण पत्र (अगर नहीं है तो नहीं ले जाना है)
  • State Bank का Cheque Book या Passbook
  • PAN Card
  • BPSC TRE Admit Card
  • BPSC TRE का आवेदन प्रपत्र (आवेदन करते समय जो मिला था)

How to check BPSC TRE Result 2024?

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा RESULT चेक करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर विजिट करें.

होम पेज पर प्रदर्शित Notice Board को चेक आउट करें.

“Results: BPSC TRE Examination 2024” लिंक पर क्लिक करें और pdf फाइल को डाउनलोड करें.

एवं यूजर आईडी, पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट शीट डाउनलोड कर सकेंगे.

BPSC Teacher Counselling Address

प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर राज्य के प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए उमीदवारों की सूची जारी की जाएगी.

सभी सफल उमीदवारों के शैक्षणिक/ अन्य प्रमाण पत्रों के सत्यापन एवं काउन्सलिंग के लिए जिलेवार काउंसलिंग स्थल की सूची जारी की जायेगी.

BIHAR Primary Teacher Merit list कैसे बनेगी?

TEACHER Bharti के लिए Merit List के निर्माण प्रतियोगिता परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर कोटिवार एवं विषयवार किया जाएगा-

BPSC Primary Teacher Document Verification counselling Date 2024

बिहार प्राथमिक विद्यालय शिक्षक बहाली के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन उनके गृह जिला में किया जाएगा, राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन पटना मुख्यालय में किया जाएगा.

गतिविधितिथि
दस्तावेज का सत्यापनDecember 2024
दिव्यांग अभ्यर्थियों का मेडिकल चेकअप

BPSC Primary Teacher Merit list download

Primary Teacher Merit list Download करने के लिए आयोग के वेबसाईट पर विजिट करें.

होम पेज पर उपलब्ध Merit list पर क्लिक कर pdf फॉर्मेट में Download कर पाएंगे।

Counselling का समय एवं जरूरी दस्तावेज़-

Counselling संबंधित महत्त्वपूर्ण बातें-

काउन्सिलिंग में चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति से संबंधित मूल प्रमाण पत्रों को सबमिट करना होगा।

काउन्सिलिंग के समय अभ्यर्थियों को अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेन्स/ आदि) में से किसी एक के साथ उपस्थित होना पड़ेगा।

निम्न दस्तावेज़ को मूल प्रति के साथ 2 सेट फोटो कॉपी के साथ उपस्थित होंगे।

मैट्रिक का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र,

इंटर का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र,

 स्नातक का अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र (जिनकी नियुक्ति स्नातक के आधार पर हो)

 शिक्षक प्रशिक्षण का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र

TET उर्तीणता का अंकपत्र/प्रमाण पत्र,

आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए जाति प्रमाणपत्र

आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए आवासीय प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र (पिछड़ी जाति एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के लिए )

स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी होने का प्रमाण पत्र (जिन पर लागू हो)

दिव्यांगता प्रमाण पत्र (विकलांग अभ्यर्थी के लिए )

EWS प्रमाण पत्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एक लिए

उपर्युक्त सभी शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक योग्यता का मूल अंक पत्र लाना होगा।

किसी योग्यता का मूल प्रमाण पत्र नहीं रहने पर Provisional Certificate

काउन्सिलिंग के अगले दिन नियोजन इकाई चयनित अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र अपने जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को उपलब्ध करायेंगे।

Counselling & Merit list

क्र0जिला Basic Grade Merit list (1-5)Class- 6-8 Merit list
 1पटना
 2नालंदा
 3भोजपुर
 4बक्सर
 5रोहतास
 6कैमूर
 7गया
 8जहानाबाद
 9औरंगाबाद
 10नवादा
 11अरवल
12मधेपुरा
 13मुजफ्फरपुर
 14सीतामढ़ी
 15वैशाली
 16शिवहर
 17पूर्वी चंपारण
 18पश्चिमी चंपारण
 19दरभंगा
 20मधुबनी
 21समस्तीपुर
 22सारण
 23गोपालगंज
 24सिवान
 25मुंगेर
 26शेखपुरा
 27लखीसराय
 28जमुई
 29खगड़िया
 30बेगूसराय
 31पूर्णिया
 32कटिहार
 33अररिया
 34किशनगंज
 35भागलपुर
 36बांका
 37सहरसा
 38सुपौल
BIHAR TEACHER Merit list

FAQs-

Q- BPSC TRE Document Verification Counselling date 2024

Ans- प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए काउंसलिंग दिसंबर 2024 से प्रारंभ होगी.