BPSC 70th Prelims Exam Date 2024

BPSC 70th Prelims (PT) Exam Date 2024

70th BPSC Prelims Exam का आयोजन 17 November 2024 को किया गया जाएगा.

BPSC 70th PT Exam के संभावित तिथि 30 सितंबर 2024 में परिवर्तन किया गया है अब 70वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2024 को किया जाएगा.

70th BPSC PT Admit card आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा जिसे परीक्षार्थी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

बीपीएससी परीक्षा में बड़े बदलाव किए गए हैं-

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई (1/3) अंक काटा जाएगा.

परीक्षार्थी के सामने खुलेगा प्रश्न-पुस्तिका का सील –

प्रश्न पुस्तिका एक सीलबंद लिफाफे में रहेगी परीक्षा के 5 मिनट पहले इसकी सील परीक्षार्थियों को दिखाने के बाद खुलेगा .

परीक्षा समाप्ति के उपरांत परीक्षार्थियों के सामने ही उत्तर पुस्तिका को एक लिफाफे में सीलबंद किया जाएगा आयोग की ओर से अभ्यर्थी को निर्देश भी दिया जाएगा कि परीक्षा खत्म होने के बाद कुछ देर परीक्षा कक्ष में रुक कर अपने सामने उत्तर पत्र को लिफाफा में सील बंद करवाएं.

मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से परीक्षा में चीटिंग करने या प्रश्न पत्र को लीक करने से रोकने के लिए हर सेंटर पर जैमर लगाया जाएगा.

स्मार्ट लॉक लगे स्टील ट्रंक में प्रश्नपत्रिका सेंटर में पहुंचेगी जीपीएस आधारित लॉक होने से इसे खोलने पर अपने आप रिकॉर्ड होगा.

BPSC 70th Prelims exam Date 2024

70th BPSC PT Exam का आयोजन 17 नवंबर 2024 को संभावित है.

उमीदवारों का E-Admit Card आयोग की वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in/ पर upload पर उपलब्ध किया जायेगा उमीदवार ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।

BPSC 70th PT Exam Schedule 2024

EventDate
BPSC70th
70th BPSC PT Exam Date17 November 2024
मुख्य परीक्षा तिथि
ऑफिसियल वेबसाईटhttp://www.bpsc.bih.nic.in/
Notification Click here
BPSC 70th Vacancy Exam

BPSC 70th PT Exam 2024 Notification-

BPSC 69th Prelims Exam Date 2023 | 69th BPSC Prelims Time Table 2023
BPSC 69th Prelims Exam Date 2023 | 69th BPSC Prelims Time Table 2023

Bihar Public Service Commission ने 70th PT Exam संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है .

उमीदवार परीक्षा संबंधित अधिक जानकारी करने के लिए पर विज़िट कर सकते हैं.

BPSC 70th PT Exam Date 2024

EventDate
परीक्षा 70th BPSC
आयोग Bihar Public Service Commission
BPSC Prelims Exam date 202417 November 2024
मुख्य परीक्षा तिथि –
ऑफिसियल वेबसाईटhttp://www.bpsc.bih.nic.in/
BPSC 70th Exam time table

Qualification for 70th BPSC in Hindi-

शैक्षणिक योग्यता :आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक उमीदवारके पास स्नातक (Graduation) या उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.

आरक्षित कोटि के उमीदवार के लिए आरक्षण कोटि एवं कोड-

क्रमांकआरक्षण कोटिकोटि कोड
1SC02
2ST03
3EBC04
4BC05
5EWS07

BIHAR BPSC 70th Vacancy 2024 Selection Process-

BPSC के सभी पदों के लिए चयन प्रारम्भिक एवं मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। आयोग द्वारा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होंगी। प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.

 BPSC 70th PRELIMS Exam Pattern Details in Hindi-

BPSC 70th PRELIMS Exam सामान्य अध्ययन पर आधारित होगा जिसमें Objective Type प्रश्न होंगे प्रश्न पत्र कुल 150 अंकों पर आधारित होगा।

वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के चार विकल्प होंगे.

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई (1/3) अंक काटा जाएगा.

परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी ।

BPSC प्रारम्भिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान, राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रिय घटनाएं, भारत का इतिहास एवं बिहार का इतिहास की मुख्य विशेषताएं, सामान्य भूगोल, बिहार के प्रमुख भौगोलिक प्रभाग एवं नदियां, भारत कि राज्य व्यवस्था एवं आर्थिक व्यवस्था, आजादी के बाद बिहार कि अर्थ-व्यवस्था में प्रमुख परिवर्तन, भारत का राष्ट्रीय आंदोलन एवं इसमें बिहार का योगदान, एवं सामान्य मानसिक योग्यता को जाँचने वाले प्रश्न होंगे।

प्रारम्भिक परीक्षा पास करना मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए जरुरी है.

प्रारम्भिक परीक्षा केवल जाँच परीक्षा होगी जिसके आधार पर उमीदवार मुख्य परीक्षा के लिए चयन किये जायेंगे.

BPSC Mains के लिए कुल रिक्तियों के दस गुणा उमीदवार चुने जायेंगे.

BPSC 70th PRELIMS Qualifying Marks–

BPSC प्रारम्भिक परीक्षा में Qualifying  होने के लिए सामान्य कोटी के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत,

पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%

अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34%,

SC/ST/ महिला एवं विकलांग उमीदवार के लिए 32% अंक लाना अनिवार्य होगा।

BPSC Mains Written Exam तीन विषयों की होंगी जिसमें 2 अनिवार्य विषय होंगे.

  1. सामान्य हिंदी- 100 अंक

ii. सामान्य अध्ययन में 2 पत्र होंगे. प्रत्येक पेपर 300 Marks का होगा.

इसके अतिरिक्त BPSC MAINS में वैकल्पिक विषय का एक पेपर 300 मार्क्स का होगा.

BPSC 70th MAINS Compulsory Subject and Code-

सामान्य हिंदी- (01)

सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र (02)

सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र (03)

BPSC MAINS Optional Subjects and Code-
SL. NO. SUBJECT SUBJECT CODE
1कृषि विज्ञान04
2 पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान05
3मानव विज्ञान06
4वनस्पति विज्ञान07
5 रसायन विज्ञान08
6सिविल इंजीनियरिंग09
7वाणिज्य शास्त्र तथा लेखा विधि10
8 अर्थशास्त्र11
9 विद्युत इंजीनियरिंग12
10भूगोल13
11भू -विज्ञान14
12 इतिहास15
13 श्रम एवं समाज कल्याण16
14विधि17
15 प्रबंध18
16 गणित19
17 यांत्रिक इंजीनियरिंग20
18दर्शनशास्त्र21
19भौतिकी22
20 राजनीति  विज्ञान तथा अंतरराष्ट्रीय संबंध23
21मनोविज्ञान24
22 लोक प्रशासन25
23समाजशास्त्र26
24सांख्यिकी27
25प्राणी विज्ञान28
26 हिंदी भाषा और साहित्य29
27अंग्रेजी भाषा और साहित्य30
28 उर्दू भाषा और साहित्य31
29 बांग्ला भाषा और साहित्य32
30 संस्कृत भाषा और साहित्य33
31 फारसी भाषा और साहित्य34
32 अरबी भाषा और साहित्य35
33पाली भाषा और साहित्य36
34मथिली भाषा और साहित्य37
OPTIONAL SUBJECTS LIST-

उपर्युक्त ऑप्शनल सब्जेक्ट में से किसी एक विषय का चयन करना प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करते समय कर पाएंगे.

कैंडिडेट प्रारंभिक परीक्षा आवेदन के दरमियान चयनित Optional subject को बदल सकते हैं.

प्रत्येक विषय की अवधि 3 घंटे होगी .

 सभी भाषेतर सब्जेक्ट के उत्तर हिंदी या अंग्रेजी या उर्दू लिपि में से किसी एक भाषा में दिए जा सकते हैं. किसी अन्य भाषा में उत्तर देने की अनुमति नहीं होगी.

BPSC 70th Prelims Exam Date 2024
BPSC 70th Prelims Exam Date 2024

Qualifying Marks in BPSC Mains

BPSC MAINS qualifying marks in Optional Subject-

सामान्य हिंदी (General Hindi) में अहर्तांक 30 अंक हैं, जो की जरुरी है.  मेघा सूची में सामान्य हिंदी की गणना नहीं की जाएगी.

BPSC MAINS qualifying marks in General Studies & Optional Subject –

बाकी सब्जेक्ट सामान्य अध्ययन, ऑप्शनल सब्जेक्ट न्यूनतम  प्राप्तांक निम्नांकित है.

  • सामान्य श्रेणी के लिए 40%
  •  पिछड़ा वर्ग के लिए  36.5%
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34%
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /महिला एवं विकलांग उम्मीदवारों के लिए 32% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.

इससे कम अंक प्राप्त होने पर उम्मीदवार डिसक्वालीफाई हो जायेंगे.

70th BPSC Admit card Correction

BPSC Admit card में फोटो / हस्ताक्षर आदि मिसिंग /अस्पष्ट होने पर क्या करें ?

जिन अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन करते समय फोटो एवं हस्ताक्षर का इमेज अस्पष्ट / अपठनीय एवं खाली है । वैसे उमीदवार निम्नांकित कागजात / साक्ष्य परीक्षा की निर्धारित तिथि को संबंधित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक को समर्पित करेंगे।

1- उमीदवार ऑफिसियल वेबसाईट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को भरकर निर्धारित स्थान पर किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित कराकर रंगीन फोटो चिपकाएंगे। एवं दिए गए स्थान पर उमीदवार अपना हस्ताक्षर हिन्दी एवं इंग्लिश में करेंगे।

2- राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित दो रंगीन फोटो में से एक फोटो उमीदवार अपने E- Admit Card पर निर्धारित स्थान पर चिपकाएंगे।

दूसरा फोटो E- Admit Card के कार्यालय प्रति में अपने परीक्षा पर केंद्राधीक्षक जे सामने चिपकाएंगे।

3- कोई एक वैध आइडी प्रूफ जैसे : पेन कार्ड/ आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेन्स/ वोटर आइडी कार्ड इत्यादि में से किसी एक की फोटोकापी जो राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित हो। उसे भी केंद्राधीक्षक के पास जमा करेंगे। मूल पहचान पत्र को अपने पास जरूर रखें।

4- उमीदवार के एडमिट कार्ड में फोटो / हस्ताक्षर आदि मिसिंग / अस्पष्ट होने पर उपर्युक्त कागजात का मिलान के बाद ही परीक्षा हाल जाने दिया जाएगा इसलिए उमीदवार इसका ख्याल रखें । अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

BPSC 70th Prelims Exam Admit Card-

 BPSC Prelims Admit Card परीक्षा से पूर्व जारी किया जायेगा। प्रवेश पत्र को ऑफिसियल वेबसाईट www.onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से Admit Card निर्गत नहीं किया जाता है।  

होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त User id & Password के माध्यम से लॉगिन करें।

login करने के बाद “Admit Card Tab” पर क्लिक कर डाउनलोड / प्रिन्ट आउट कर सकते हैं।

आवेदन करने में किसी प्रकार कि कठिनाई होने पर सोमवार से शुक्रवार (10:00 am to 05:00 pm ) निम्नांकित दूरभाष संख्या पर संपर्क कर सकते हैं।

  • टेलीफोन -0612- 2215797, 9297739013

Q- BPSC 70th Prelims Exam Date 2024

Ans-70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2024 को संभावित है.

Leave a Comment