BPSC Head Master Answer key 2024 Date

Bihar Head Teacher Answer key & OMR Sheet Date & link

Bihar Head Teacher Answer key download करने संबंधित जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे.

बिहार उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा 28 जून 2024 को आयोजित की गई थी. Primary School Head Teacher Exam का आयोजन 29 जून 2024 को किया गया है.

Bihar Head Master OMR Sheet released-

Bihar Head Master OMR Sheet 26 July 2024 को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया गया था परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपना OMR Sheet दिनांक 26 जुलाई 2024 से 02 अगस्त 2024 तक download कर सकेंगे किसी प्रकार के त्रुटि होने पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे.

BPSC Head master Exam 2024 के General Knowledge विषय की प्रश्न पुस्तिका के सभी Series का Final Answer key आयोग की वेबसाइट पर 31 अगस्त 2024 तक अपलोड किया जाएगा जिसे अभ्यर्थी बीपीएससी के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकेंगे.

How to download BPSC Head Master Answer key 2024?

Head Teacher Exam Answer Key 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है .

हेड टीचर परीक्षा का उत्तर कुंजी प्राप्त करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर विजिट करें एवं Answer Key 2024 के लिंक पर क्लिक करें.

आपके सामने बीपीएससी हेड मास्टर परीक्षा 2024 का आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध हो जाएगा.

उत्तर कुंजी में सभी प्रश्नों के सही उत्तर दिया जाता है जिसे अभ्यर्थी अपने दिए गए उत्तर से मिलान कर अपने प्राप्तांक का अनुमान लगा सकेंगे.

किसी प्रश्न पर आपत्ति हो तो अभ्यर्थी ऑनलाइन आपत्ति भी दर्ज कर सकेंगे.

BPSC Head Master Answer key Objection Date & link

आयोगBPSC
परीक्षाBPSC Headmaster & Head Teacher Exam 2024
परीक्षा की तिथि28 & 29 June 2024
Bihar Head Master OMR Sheet downloading date26 जुलाई 2024 से 02 अगस्त 2024
Last date of objection on OMR Sheet05.08.2024
Headmaster Final Answer key Released on29 August 2024
Official websitehttps://www.bpsc.bih.nic.in/
Head Teacher Primary Final Answer keyGeneral Studies & D.El.Ed
Head Master High School Final Answer keyGeneral Studies & B.Ed

Objection against BPSC Headmaster ANSWER KEY 2024-

Bihar Headmaster Exam के किसी Question पर OBJECTION होतो अभ्यर्थी ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकेंगे, आपत्ती संबंधित प्रमाणित स्रोत/ साक्ष्य दर्ज करना होगा एवं निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होता है.

आपत्ति दर्ज करने के लिए इस प्रश्न पर आपत्ति हो उसे संबंधित प्रमाणित प्रमाणित स्रोत साक्ष्य के साथ अपनी आपत्ति को आपत्ति फॉर्म में भरेंगे.

आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर आंसर की पर क्लिक करेंगे एवं एवं जिस प्रश्न पर आपत्ति हो उसके आगे उपलब्ध objection पर क्लिक करेंगे.

How to check BPSC Head Teacher Answer key?

बिहार प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा का आंसर की देखने के लिए आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

Notice bar में दिए गए Answer key के Notification पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकेंगे.

आयोग द्वारा पहले Provisional Answer key जारी किया जाता है फिर प्रश्नों पर परीक्षार्थी से आपत्ति प्राप्त करने के बाद विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा गहन समीक्षा की जाएगी और समीक्षा उपरांत समिति द्वारा सभी प्रश्नों का अंतिम आंसर की जारी किया जाएगा.

विशेषज्ञों की समिति द्वारा तैयार किए गए अंतिम आदर्श उत्तर के आधार पर OMR Answer sheet का मूल्यांकन किया जाएगा एवं Result जारी किया जाएगा.

Bihar Head Teacher OMR Sheet link

बीएससी हेडमास्टर ओएमआर शीट डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर विजिट करें एवं यूजर आईडी ,पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.

BPSC Head Teacher Answer key objection form link-

हेड मास्टर उत्तर कुंजी पर आपत्ति ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से दर्ज कर सकेंगे.

objection form

Leave a Comment