BPSC Head Master Admit Card 2024 Download

BPSC Head Master Admit Card 2024 Released-

Bihar Primary School Head Master Admit Card released कर दिया गया है जिसे अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से online download कर सकेंगे.

BPSC Primary School Head Teacher Exam 2024 का आयोजन 29 June 2024 को किया जाएगा.

विज्ञापन संख्या 26/2024 के तहत प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 28 जून 2024 को एवं प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 जून 2024 को एकल पाली में 12:00 बजे मध्यान्ह से 2:30 बजे अपराह्न तक किया जाएगा.

BPSC Head Master & Head Teacher Admit Card 2024 ऑफिशियल वेबसाइट पर Online upload कर दिया गया है.

बिहार प्राथमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

BPSC Head Master Admit Card Overview

BPSC High School Headmaster Exam

BPSC Primary School Head Teacher Exam का आयोजन 22.12.2022 को किया जा जाना था मगर अपनी कारणवश स्थगित कर दी गई थी दोबारा परीक्षा का आयोजन 29 जून 2204 को निर्धारित है।

प्राथमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा में 150 प्रश्नों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें सामान्य अध्ययन के 75 प्रश्न एवं D.El.Ed विषय से संबंधित 75 प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे, यह परीक्षा OMR Sheet परली जाएगी.

बिहार राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 40506 पदों पर भर्ती की जानी है.

Bihar Head Master Exam Date 2024

उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती की परीक्षा 28 जून 2024 को आयोजित की जाएगी.

बिहार के प्राथमिक विद्यालय हेड मास्टर भर्ती परीक्षा 29 जून 2024 को आयोजित की जाएगी बीपीएससी के माध्यम से प्रदेश के 40506 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की भर्ती की जाएगी।

BPSC Head Master Admit Card 2024 in Hindi

बिहार हेड मास्टर प्रवेश पत्र डाउनलोड डेट 2024

प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा अधिकारिक वेबसाइट एवं उपलब्ध करा दिया गया है परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे.

अभ्यर्थी को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ 25 kb में डैशबोर्ड में login के बाद अपलोड करना होगा.

किसी अभ्यर्थी के नाम /पिता का नाम /माता का नाम में त्रुटि हो तो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले फोटोग्राफ अपलोड करते हुए अपना सही नाम/ पिता का नाम/ माता का नाम निर्धारित स्थान पर अंकित करेंगे.

डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर का कोड उपलब्ध होगा एवं जिला का नाम अंकित रहेगा परीक्षा केंद्र का पूरा पता दिनांक 25 जून 2024 से ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे.

27 जून 2024 तक एडमिट कार्ड निश्चित रूप से डाउनलोड करेंगे.

सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व तक ही प्रवेश कर पाएंगे परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पूर्व परीक्षा हाल का मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा.

BPS Head Teacher Exam Date 2024

पद BPSC Head Master & Head Teacher
आयोग BPSC
Bihar Primary School Head Teacher Exam Date 202429 June 2024
Head Master Exam Date 202428 June 2024
Bihar Head Master Admit card Datereleased on 21.06.2024
official websitehttps://www.bpsc.bih.nic.in/
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
Bihar Head Master Admit Card 2024

How to download BPSC Headmaster Admit Card 2024

प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करेंगे.

आयोग द्वारा एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

अभ्यर्थी सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ या पर विजिट करेंगे.

Home page पर मौजूद लिंक “BPSC Head Master Admit Card ” पर क्लिक करें.

या https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.

एवं User Id, Password और captcha हो अंकित कर लॉग इन करेंगे, प्रवेश पत्र को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकेंगे.

अभ्यर्थी परीक्षा हाल में प्रवेश पत्र और कोई एक वेतन पत्र के साथ उपस्थित हो सकेंगे.

Also Read-

High School Exam form Process

Bihar Senior Secondary Head Master Syllabus download

>General Studies Syllabus pdf download

>B.Ed

BPSC Primary School Head Master Exam Date 2024

BPSC Primary School Head Master & Head Teacher Exam 2024 का आयोजन 28 एवं 29 जून 2024 को किया जाएगा.

Leave a Comment