Bihar Voter ID Card Download e-EPIC Voter id

Bihar Voter ID Card Download Online, e-EPIC Voter id Card

Bihar Voter ID Card Download Online, e-EPIC Voter id Card

Voter ID Card  एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसके माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर करते हैं। अपने लोकतान्त्रिक अधिकार का प्रयोग करने हेतु इसका इस्तेमाल किया जाता है। वोटर आइडी कार्ड हमारी नागरिकता के लिए पहचान पत्र भी है।

वोटर आइडी कार्ड की आवश्यकता विभिन्न कार्यों में पड़ती है। किसी भी सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए वोटर आइडी कार्ड की जरूरत पड़ती है। विभिन्न स्थानों पर इसका इस्तेमाल व्यक्तिगत पहचान पत्र के तौर पर करते हैं।

अलग-अलग प्रकार की सेवाओं का लाभ लेने के लिए भी मतदाता पहचान पत्र का प्रयोग किया जाता है।

जैसे कि पैनकार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है, बैंक में खाता  खुलवाने, विभिन्न स्थानों की यात्रा करते समय वोटर आइडी कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर प्रयोग कर सकते हैं।

अभी तक वोटर आइडी कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा नहीं थी, मगर अब 25 जनवरी 2021 से E Epic Voter Card को Online Download किया  जा सकता है। E Epic Voter Card एक डिजिटल वोटर आइडी कार्ड होगा जिसका इस्तेमाल डिजिटल आधार की तरह किया जा सकता है।

e-EPIC Voter ID Card online Downloading Date-

सभी नए मतदाता जिन्होंने हाल ही में नया आवेदन किया है। एवं जिनका मोबाईल रजिस्टर्ड है 25 जनवरी 2021 से e-EPIC facility का लाभ ले सकेंगे।

अन्य सभी मतदाता अपना e-EPIC Voter id Card Download कर सकेंगे।

Bihar Panchayat Voter list 2021

How Download e-EPIC Voter Id online?

e-EPIC Online Download करने के लिए नेशनल वोटर्स पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाईट- www.voterportal.eci.gov.in/ या www.nvsp.in / पर विज़िट करें।

सबसे पहले Email id/ Mobile Number के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर लें।

स्टेप- फिर मोबाईल नंबर/ ईमेल आइडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करें।

स्टेप- होम पेज पर “Download e-EPIC” पर क्लिक करें। एवं अपना इपिक संख्या और मोबाईल नंबर अंकित कर डाउनलोड कर सकेंगे।

या नेशनल वोटर्स पोर्टल का एप “ VOTER HELPLINE” को Play store से डाउनलोड करें।

 e-EPIC Download by “VOTER HELPLINE App”-

इस एप्लीकेशन पर जाने के बाद सबसे पहले Registration कर लें।

STEP-1 फिर अपने मोबाईल नंबर एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर लें।

STEP-2 होम पेज पर नीचे “EXPLORE” पर क्लिक करें एवं “DOWNLOAD e-EPIC” पर क्लिक करें।

अब अपना EPIC एवं रजिस्टर्ड मोबाईल अंकित कर डाउनलोड कर सकते हैं।

Voter Id Card कैसे प्राप्त करें?

Online apply करने के लिए नैशनल वॉटर्स पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाईट- www.nvsp.in पर विजिट करें।

या नेशनल वोटर्स पोर्टल का एप “ VOTER HELPLINE” के माध्यम से आवेदन करें।

इस एप्लीकेशन पर जाने के बाद सबसे पहले Registration कर लें।

STEP-1 फिर अपने मोबाईल नंबर एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर लें।

STEP-2 होम पेज पर नीचे “EXPLORE” पर क्लिक करें एवं “Issue of Replacement Elector`s Photo identity Card (EPIC)”” पर क्लिक करें।

>नाम, EPIC No अंकित कर Fetch Details” पर क्लिक कर Proceed पर क्लिक करें।

अब Next करें। अपना पता अंकित कर Next करें।

कार्ड के लिए आवेदन कर कारण लिखें,

लिंग, ईमेल आइडी, और जन्म तिथि अंकित कर Next करें।

STEP-3 किस माध्यम से अपना कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं उसका चयन कर Next करें।

From VRC/CSC

By Post

From BLO

एवं आवेदक का नाम , स्थान अंकित कर DONE करें एवं एक बार रिव्यू कर Confirm कर क्लिक करें अब आपको Reference No मिलेगा जिसके माध्यम से स्थति चेक कर सकेंगे।

E-Voter Id Card Benefit-

e-EPIC Voter id Card एक डिजिटल वोटर कार्ड होगा, जिसे अपने मोबाइल में सेव रख सकते हैं और जरूरत के समय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने वाईलेट में वोटर कार्ड कैरी करने के झंझट से छुटकारा मिलेगा।

डिजिटल आधार कार्ड, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स की तरह अपने मोबाईल में ई वोटर आइडी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक साथ पूरे देश में लॉन्च हो गया है।

मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है कैसे e-Voter Card Download करें?

जिनका मोबाईल नंबर वोटर आइडी कार्ड के साथ रजिस्टर्ड नहीं है, वे ऑनलाइन पोर्टल पर EKYC लिंक पर क्लिक कर अपना मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड करेंगे।  

फिर इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

e-EPIC Voter id Card क्या है?

E-Epic Voter Card एक Digital Voter id Card होगा जिसका इस्तेमाल डिजिटल आधार की तरह किया जा सकता है।

ई-इपिक वोटर आइडी कार्ड का pdf संस्करण है, e-EPIC Voter id Card को एडिट नहीं जा सकता है। इसमें फोटो और क्रमांक संख्या, भाग संख्या आदि अंकित के साथ QR कोड होगा। जिसे छेड़छाड़ नहीं किया जा सकेगा। इसको मोबाईल या कंप्युटर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

Leave a Comment